{ बटरफ्लाई शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी } Butterfly Shayari Status Quotes in Hindi

{ बटरफ्लाई शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी } Butterfly Shayari Status Quotes in Hindi{ बटरफ्लाई शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी } Butterfly Shayari Status Quotes in Hindi

Butterfly Shayari Status Quotes in Hindi || बटरफ्लाई शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

  • अब भी जब तितली दिख जाती है, वो अब भी मुझे लुभाती है
    भले हीं बड़ा हो गया हूँ, मैं भी कभी बच्चा था यह मुझको याद दिलाती है.
  • प्यारी तितली रानी तुम रोज मुझसे मिलने आया करो
    बात करेंगे हम दोनों, तुम थोड़ा वक्त मेरे साथ बिताया करो.
  • तितली को पकड़ने जब भी हाथ बढ़ाता हूँ
    वो उड़ जाती है, मैं हाथ मलता रह जाता हूँ.
  • मेरे खुशियों की उम्र भी है तितली जैसी
    कुछ पल को आती हैं, फिर चली जाती है.

हरियाली खत्म होती जा रही है, इसके साथ खत्म होती जा रही हैं तितलियाँ.

  • रंग बिरंगी तितली रानी तुम लगती हो बड़ी प्यारी
    हर दिन मुझसे मिलने आती, क्योंकि हमारी यारी है बड़ी प्यारी.
  • अक्सर बच्चों की पकड़ से दूर रहती है तितली
    इधर से उधर उड़ती रहती है तितली.
  • तितली को हाथों से पकड़ा मत करो
    कैद कर तुम उसे चोटिल मत करो.
  • नन्ही सी प्यारी सी तितली हर किसी का दिल लुभाती है
    कभी हमें गुदगुदाती है, तो कभी बचपन की यादें ताजा कर जाती है.

प्रकृति की खुबसूरत रचना है तितली

  • बच्चे तितली को देखकर बड़े खुश हो जाते हैं
    कभी उसे देखते हैं, तो कभी उसे पकड़ने को हाथ बढ़ाते हैं.
  • मैंने जब से कुछ फूल घर में लगाए हैं
    तितली के कई बच्चे हर दिन मेरे घर आये हैं.
  • तितली इस डाली से उस डाली पर आती जाती है
    फूल हैं बड़े खूबसूरत यह बात दुनिया को बताती है.

.

  • प्यारी तितली – Poem

  • रंग-बिरगी तितली, उड़ती रहती इधर-उधर,
    उसको पकड़ कर पूछो बच्चों,
    कहा पे है तेरा घर।
    पंख फैलाकर, उड़ती रहती,
    देखो नहीं तुझको डर!
    फूलों का रस पीती, उड़ती फिरती इधर से उधर।
    भर जाता है क्या पेट, तुम्हारा रस पीने पर।
    मुस्करा कर तितली बोली, यही है मेरा जीवन डगर
    ना डर ​​तू मेरे लिए, आगे बढ़ते बढ़ते चलते हैं।
    मेरे पंख जो गिरते हैं, तो भी तू खुद आंखें मेरे लिए नम न कर
    मैं नन्ही सी तितली हूँ, हार न मानूँगी उड़ती रहूंगी इधर से उधर।
    तू भी ना कभी हार मानना, हिम्मत है तूने अगर।
    – A poem by Kavita Yadav

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *