{ चाय शायरी } Tea Quotes in Hindi – Chai Status

Tea Quotes in Hindi:  भारतीयों के लिए चाय के बिना एक दिन भी गुजार पाना मुश्किल है. यहाँ चाय पीने के हजारों बहाने उपलब्ध हैं. और तरह-तरह के चाय भी बनाए और पिलाए जाते हैं. चाय के बिना कुछ लोगों की सुबह नहीं होती, तो कुछ लोगों का दिन चाय के बिना नहीं गुजरता है. इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे चाय पर शायरी, टी हिंदी स्टेटस और चाय पर विचार. जो आपको कभी गुदगुदाएँगे, तो कभी दिल छू जायेंगे.चाय प्रेमियों के लिए शायरी – Chai Quotes in Hindi Shayari Wishes Poem Status Captions :

Tea is my first love Quotes in Hindi:
1. मेरा पहला प्यार है चाय
सबसे ज्यादा यही मुझे भाए.
2. चाय पीजिये और चाय पिलाइए, इस तरह लोगों से मोहब्बत निभाइए
ना परवाह कीजिए किसी भी शख्स की जमाने में, जब भी सामने चाय पाइए.
Tea making skills Shayari:
1. चाय जो शख्स सबसे बेहतर बनाता है
ना जाने क्यों वो शख्स जहन से उतर नहीं पाता है.
2. घर का एक भी काम मुझे नहीं आता है
लेकिन चाय मुझसे झट से बन जाता है.
3. उसके हाथ की चाय में ना जाने क्यों इतनी मिठास होती है
बार-बार उसके हाथ की चाय पीने की आस होती है.
Tea Chai aur pakoude Status:
1. चाहे पकौड़े हों या थकान, हमें तो सिर्फ चाय का बहाना चाहिए
प्यार से मिले या मिले रोवाब से, चाय हमारे हाथ आना चाहिए.
2. जब भी देखता हूँ चाय का कप और पकौड़े, तो वो याद आती है
अब भी उसके हाथों जैसी बनी चाय, पूरे शहर में नहीं मिल पाती है.
3. पकौड़ों के बिना कहाँ चाय का मजा आता है
लेकिन चाय के साथ पकौड़े देख कौन खुद को रोक पाता है.

आम लोगों के लिए खास है चाय

Addiction of Tea Quotes in Hindi:
1. जिन्हें चाय पीने की लत लग जाती है
उन्हें बिना चाय के, ये दुनिया नहीं भाती है.
2. बच्चों से लेकर बड़ों तक को, इस कदर चाय की लत लगी है
मानो चाय ना हो ये अमृत है, जिसके बिना बेकार जिंदगी है.
3. चाय की लत कहाँ शराब सिगरेट से कम बुरी है
सुबह हो या शाम हर शख्स को चाय की तलब पड़ी है.
4. मानो ना मानो चाय की लत से ना स्त्री ना पुरुष बचा है
इस चाय ने ना जाने कैसा अजीब व्यूह रचा है.
5. कुछ लोग तो कभी-कभी हद हीं कर देते हैं
घर में रहें तो 8-10 कप चाय जरुर पीते हैं.
6. चाय के बिना दिन नहीं गुजरता, ना होती है शाम
हम तो बस अब लेते हैं सुबह-शाम चाय का हीं नाम.
Guests, Hospitality and Tea Status Shayari:
1. मेहमानों को और कुछ दें ना दें, हम चाय जरुर पिलाते हैं
चाय की चुस्की लेने के बाद हीं मेहमान और मेजबान मुस्कुराते हैं.
2. जो घर जाने पर भी चाय ना पिलाये सच में वो कंजूस है
चाय के बिना दिल का सुकून कहाँ महफूज है.
3. मेहमाननवाजी का सबसे आसान तरीका है एक कप चाय पिला दीजिये
नाश्ते के साथ चाय देकर, आप मेरे लिए खास हैं यह बता दीजिये.
4. कभी कभी चाय प्रेमियों के साथ भी ऐसी दुर्घटना हो जाती है.
किसी मेहमान के आने पर उनके हिस्से की चाय मेहमान को दे दी जाती है.
5. चाय को भारत में लोग सम्मान से जोड़ देते हैं
उसने एक कप चाय तक ना पूछी, ऐसे ताना देते हैं.

Tea Quotes in Hindi

Tea in life of common people, family Quotes in Hindi –
1. कौन ऐसा घर है जहाँ हर दिन चाय नहीं बनती
कौन ऐसा घर है जहाँ चाय कहानियाँ नहीं बुनती.
2. उपवास में भी हम चाय पी लेते हैं, मानो भगवान को भी चाय की दुहाई दते है
सुबह-सुबह नाश्ता मिले ना मिले, चाय के बिना कहाँ किसी को विदाई देते हैं.
3. चाय के कप को लोग अक्सर नहीं ठुकरा पाते हैं
क्योंकि चाय के बिना वे सब कुछ अधूरा पाते हैं.
Friends and tea Shayari:
पुराने दोस्त जब भी मिलते हैं, तो चाय पीते हैं
कुछ पुराने पलों को फिर से वे साथ जीते हैं.
Hot cup of tea Status:
गर्म चाय की प्याली रिश्तों को थाम लेती है
बनती है बहाना मुलाकात का, दूरी दूर करती है.
Parle-G and tea Quotes:
हमने बचपन में पारले जी चाय में डुबाकर खूब खाई है
आज फिर बिस्कुट के पैकेट ने बचपन की याद दिलाई है.
Tea sheds Shayari:
रोज चाय पीने के बहाने वे इश्क फरमा रहे हैं
इस तरह वो एक-दूसरे के और करीब आ रहे हैं.

तरह-तरह के चाय

Tanduri Chai Quotes:
जिसने कुल्हड़ की चाय ना पी है
मानो उसने अभी तक जिंदगी नहीं जी है.
Ginger tea Quotes in Hindi:
अदरक वाली चाय बीमारियों से बचाती है
इसलिए कड़क अदरक वाली चाय सबको भाती है.
Green tea Status:
कहीं पतले होने के लिए, तो कहीं सेहत बनाने के लिए ग्रीन टी पी रहे हैं लोग
दिनों-दिन बढ़ रहा है इसका चलन, क्योंकि इसे पीने से दूर रहते हैं कई रोग.
Masala chai Shayari:
कुछ लोगों को मसाला चाय हीं लुभाता है
खट्टा-मीठा स्वाद इसे खास बनाता है.
Special tea Quotes:
ज्यादा खौलाया हुआ दूध में बना चाय
कुछ लोगों को हर पल, हर दिन भाए.
Lemon tea Quotes in Hindi –
निम्बू चाय आसानी से बन जाती है
साथ हीं यह नुकसान नहीं पहुंचाती है.
Faded tea Shayari:
कुछ लोग इतनी फीकी चाय पिताले हैं
मानो जल्दी घर से जाने का फरमान सुनाते हैं.
Hot tea Status:
कुछ लोग चूल्हे से उतरते हीं गरमागरम चाय पीते हैं
ना जाने वे कैसे खौलता चाय आसानी से पी लेते हैं.
Tea is a medicine quotes:
सही चीजों को मिलाकर बनाओ तो दवा है चाय
कभी-कभी जरूरत, तो कभी दुआ है चाय.

चाय बन गई है जरूरत

The joy of not having tea addiction quotes in Hindi:
चाय की लत ना होने की ख़ुशी हर कोई महसूस नहीं कर सकता है
क्योंकि चाय के बिना कई दिनों तक हर कोई नहीं रह सकता है.
One who does not drink tea Status:
जो चाय नहीं पीता है हर दिन, वह मेजबानों की परेशानी बढ़ाता है
ना जाने कैसे वह खुद को चाय पीने से रोक पाता है.
Tea maker’s pain Shayari:
जो घर में एक बड़ा समय चाय बनाने और पिलाने में गंवाता है
सच है वह शख्स जीवन में कुछ खास नहीं कर पाता है.
Chaiwala Quotes:
चायवाले की अक्सर सबसे पहचान होती है
क्योंकि दुनिया चाय पीकर जगती-सोती है.

चाय की केतली

Tea kettle quotes in Hindi:
चाय की केतली देखते हीं कुछ लोगों के मुँह में पानी आ जाता है
क्योंकि इन्हें चाय से ज्यादा कभी भी कुछ भी नहीं भाता है.
Desire to drink tea Status:
जिन्हें चाय पीने की आदत नहीं हो, उन्हें चाय की कमी महसूस नहीं होती
Infamous tea shayari:
चाय इसलिए बदनाम हो जाती है
क्योंकि इसकी लत जल्दी छूट नहीं पाती है.
Unhealthy tea Quotes:
1. ज्यादा चाय पीना सेहत को नुकसान पहुंचाता है
2. वक्त-बेवक्त चाय पीने की आदत भूख को कम कर देती है
Samosa, Snacks and Tea Status:
कुछ नमकीन खाने को मिले तो अक्सर चाय की जरूरत महसूस होती है
Tea makes memories Quotes in Hindi:
1. चाय से जुड़ी यादें अक्सर सुहानी होती है
चाय पीने की आदत भी कहीं-कहीं खानदानी होती है.
2. खास लोगों के हाथों की बनाई चाय हमेशा याद आती है
कभी चाय तो कभी चाय बनाने वाली याद आती है.

चाय है लाइफलाइन

Can’t get up early in the morning without tea Quotes in Hindi –
1. बेड टी की आदत जिस-जिस को लग जाती है
चाय की प्याली के बिना उसकी सुबह नहीं हो पाती है.
2. Bed tea के बिना कहाँ मेरी आँख खुल पाती है
सुकून तभी मिलता है, जब चाय की प्याली पास आती है.
3. अच्छा कहो या कहो मुझे बुरा
चाय के बिना है मेरा दिन अधूरा.
4. अख़बार और चाय, ऐसे हीं शुरू होती है मेरी हर सुबह
बस चाय पिला दीजिए अगर करनी हो मुझसे कभी सुलह.
Afternoon tea Shayari:
दोपहर में भी जो शख्स चाय के बिना नहीं रह पाता है
चाय के लिए ऐसा शख्स अक्सर घर सिर पर उठाता है.

चाय का इंतजार

Evening tea quotes in Hindi:
हर शाम मुझे उसका चाय पर इंतजार रहता है
अब भी मुझे उससे बेइंतहा प्यार रहता है.
Late night tea status:
रात-रात भर जगे रहने के लिए मुझे चाय का साथ चाहिए
ठीक वैसे जैसे उम्र भर के लिए मुझे तुम्हारा हाथ चाहिए.
Tea stall shayari:
1. चाय का ठेला सूरज के उगने से भी पहले लग जाता है
ना जाने यह चाय सबको इतना क्यों भाता है.
2. चाय का ठेला लगाकर कई लोग अमीर बन जाते हैं
और क्या करें क्या ना करें सोचने वाले सोचते रह जाते हैं.
Tea is a refreshment drink Quotes:
1. चाय पीने के बाद मेरी नींद झट से गायब हो जाती है
तभी तो हर दिन मेरी सुबह जल्दी हो पाती है.
2. काम के माहौल में चाय ना जाने कितनी बार पी जाती है
क्योंकि अक्सर यह लोगों को तरोताजा महसूस करवाती है.
3. मेरे लिए सर दर्द की दवा है चाय
मेरे लिए रब की दुआ है चाय.

दफ्तर हो या घर हर जगह होती है चाय

Tea is present everywhere, be it office or school quotes in Hindi:
1. दफ्तर हो या स्कूल चाय के बिना सब सूना लगता है
पूछो लोगों से चाय के बिना एक दिन कैसे गुजरता है.
2. चाय तब जरुर मेरे टेबल पर आता है
जब भी ऑफिस में मेरा काम बढ़ जाता है.
Gathering, festival, wedding, functions and tea shayari:
1. त्यौहार हो या कोई सामजिक आयोजन
चाय के बिना फीका है सबकुछ…..
चाहे फिर खाने को मिला हो कितना भी अच्छा भोजन.
2. चाय नेताओं और अफसरों को अक्सर पिलाई जाती है
चाय-पानी के नाम पर खुलेआम रिश्वत खिलाई जाती है.
3. जब भी हो कोई समारोह, चाय सभी को पिलाई जाती है
गपशप हो या कहानियाँ, सब चाय के साथ सुनाई जाती है.

मौसम और चाय

Seasons and tea quotes in Hindi:
1. चाहे दिन हो गर्मी, ठण्ड या बरसात के
गर्म चाय के बिना कहाँ मजा आता है किसी बात से.
2. चाहे ठण्ड हो, गर्मी हो या फिर हो बरसात
चाय के बिना नहीं बनती, India वालों की बात.
3. जब हो रही हो बरसात और मौसम हो ठंडा
तो चाय हीं चाय मांगता है हर एक बंदा.
4. Winter and tea Status:
वैसे तो मैं हर दिन चाय नहीं पीता
लेकिन ठण्ड में मैं इसके बिना नहीं जीता.
5. चाय के साथ बिस्कुट किसने नहीं खाया होगा
ठण्ड में चाय ने किसे नहीं ललचाया होगा.
6. Summer and tea shayari:
अगर गर्मी में भी चाय के बिना दिन नहीं गुजर पाता है
तो फिर समझ लो, तुम्हारा चाय से कोई गहरा नाता है.

.

मैं, तुम और चाय

I, you, love and tea quotes in Hindi –
1. हर चाय की चुस्की के साथ और याद आते हो तुम
चाय के प्याले की तरह, रोज क्यों नहीं पास आते हो तुम.
2. किसी का इंतजार करना हो तो चाय काम आती है
किसी से प्यार करना हो तो चाय काम आती है.
3. चाय के बहाने हम रोज उनसे मिलते हैं
इसी तरह प्यार के रोज फूल खिलते हैं.
4. चाय के बहाने हमारी मुलाकात होने लगी.
चाय के बहाने अक्सर हमारी बात होने लगी.
Lovely Chai Status:
5. लगता है आज फिर उनके इंतजार में चाय ठंडी हो जाएगी
मुझसे जरुर मिलने का वादा करने वाली आज भी नहीं आएगी.
6. जब से वो गई है हमेशा के लिए मुझसे दूर,
चाय पीने से मिलने वाली ख़ुशी भी हो गई है काफूर.
7. चाय के जैसी अब तुम मेरी आदत बन गई हो
ऐसा लगता है अब तुम मेरी हसीन किस्मत बन गई हो.
Tea with love shayari:
8. चाय की प्याली को छूते उसके होंठ, इससे हसीन नजारा और क्या होगा
कल जब वो मेरा होगा, पल कोई इससे प्यारा क्या होगा.
9. हर शाम दो प्याली चाय और मेरा तुम्हारा प्यार
जीने का इससे हसीन बहाना क्या होगा मेरे यार.
10. इश्क तो मुझे आजतक सिर्फ चाय से हुआ है,
किसी लड़की ने अभी तक मेरे दिल को नहीं छुआ है.