चिड़िया पर शायरी | Birds quotes in Hindi

Birds quotes in HindiBirds quotes in Hindi

परिंदों पर विचार / Birds Quotes in Hindi:
1. जो सूर्योदय से पहले उठ जाते हैं
चिड़ियों के चहकने का वे हीं लुत्फ़ उठाते हैं.
2. कंक्रीट के फैलते जंगलों में परिंदे सिर्फ पिंजरे में मिलते हैं.
3. आजकल के घरों में पेड़ की भी जगह नहीं, फिर चिड़ियों की फ़िक्र अब किसे है.
4. आज कल जमाना इतना बदल गया है कि चिड़ियों को ढूंढने शहर से दूर जाना पड़ता है.

Save birds:
1. चिड़ियों से दूर बच्चों में इंसानियत नहीं घोला जा सकता है.
2. इन्सान यह भूलता जा रहा है कि चिड़िया कई कीड़ों को खाकर हमें बीमारियों से बचाती है.
3. परिंदों से इन्सान की ये दूरी बताती है, अब इन्सान से बेहतर परिंदे हो गए हैं.
4. प्रकृति पूछ रही है मानव से, चिड़ियों को बचाए बिना तुम कबतक अपना अस्तित्व बचा पाओगे.

Morning birds:
1. सुबह-सुबह उठाना आसान नहीं होता इसलिए हर कोई मॉर्निंग बर्ड नहीं होता.
2. जिंदगी में सफल होने के लिए सिर्फ मॉर्निंग बर्ड होना जरूरी नहीं होता. बल्कि सफल होने के लिए जरूरी दूसरे सारे प्रयास भी करने होते हैं.

Chirping birds:
1. अगर आप चिड़ियों की चहचहाहट से अब भी आपको लुभाती है. तो आपके भीतर का बच्चा अभी भी जीवित है.
2. चींचीं करती चिड़िया से बच्चों की दोस्ती करवाइए
कुछ इस तरह उन्हें बचपन से प्रकृति के करीब लाइए.
3. चहककर परिंदे ख़ुशी का इजहार करते हैं. दुःख में वे भी खामोश हो जाते हैं.
4. जंगल की तरह कभी हमेशा घरों में सुनाई देती थी चिड़ियों की चहचहाहट. अब हर घर वीरान हुआ पड़ा है.

पंछी कैप्शन

पंक्षियों पर कैप्शन:
1. पंक्षियों से सीखिए उजड़ जाने पर फिर भी नया घोंसला बनाना.
2. अलग-अलग घोंसलों में रहकर भी पंक्षी साथ उड़ा करते हैं.

Caged birds:
1. मत पूछो पिंजरे में जिंदगी कैसी होती है
साँस चलती है और हर घड़ी बेबसी होती है.
2. कुछ लोग गुलामी के पिंजरे से खुद नहीं निकलना चाहते हैं.
3. पिंजरा बुरा हीं होता है, फिर चाहे वो सोने या चाँदी का हीं क्यों ना बना हुआ हो.
4. कैद में रहने वाली चिड़िया की सोच भी कैद होकर छोटी होती चली जाती है.

Flying birds:
1. किसी परिंदे की पहली उड़ान को देखना, जीवन के कीमती सबक एक साथ सिखा देता है.
2. किसी परिंदे से ज्यादा इन्सान का मन उड़ा करता है.
3. उड़ते परिंदों की उड़ान देखकर जिंदगी में कोई असम्भव ख्वाब नहीं पालना चाहिए.
4. आसमान में उड़ते रहने के लिए अपने पंखों को मजबूत बनाए रखना पड़ता है.

Parinda shayari

परिंदों पर शायरी:
1. खूबसूरत होना परिंदे के लिए गुनाह हो जाता है. जब उसकी खूबसूरती हीं उसे कैदी बना देती है.
2. मैंने सीखा है परिन्दों से हर रोज कोशिश करना तब शाम को घर लौटना.
3. कैद परिंदे मोहताज होते हैं, खाने के लिए भी और पानी के लिए भी.
4. बेजुबान  परिंदे भी जिंदगी जीने का हुनर जानते हैं
बस कुछ इंसानों को यह हुनर अब याद नहीं.

Birds and nest:
1. हर चिड़िया कलाकार होती है, क्योंकि उसे घोंसला बनाना आता है.
2. ना सीमेंट, ना ईंट फिर भी परिन्दों के घोंसले कमजोर नहीं होते.
3. प्रकृति सबसे बड़ी शिक्षक होती है, जो चिड़ियों को घोंसले बनाने का हुनर जन्म से हीं दे देती है.
4. किसी चिड़िया को अपने घोंसले से उतना हीं प्यार होता है, जितना किसी व्यक्ति को अपने घर से प्यार होता है.

Water for birds:
1. मैंने अपने घर में चिड़ियों के लिए छत पर पानी भरा कटोरा रखने की परम्परा शुरू की है.
2. पंछियों की टोली जब घर में पानी पीने आती है, तो घर की रौनक बढ़ जाती है.
3. कुत्ता पालना अब सबको याद रहता है, लेकिन किसी को पंक्षियों की प्यास याद नहीं रहती.
4. हर घर में पंक्षियों के लिए कटोरे में पानी भरकर रखा जाए तो परिंदे हर घर में नजर आयेंगे.

Birds thoughts:

1. पंखों के बिना कोई चिड़िया उड़ नहीं सकती. वैसे हीं काबिलियत के बिना कोई शख्स जीवन में सफल नहीं हो सकता.
2. पिंजरे में रहकर पंखों की ताकत भी कम होने लगती है.
3. आसमान उड़ने के लिए होता है रहने के लिए चिड़ियों को भी वापस घोंसले में आना पड़ता है.
4. इस दुनिया की शोर के बीच चिड़िये की आवाज कानों में मिश्री घोल देती है.
5. किसी हुनर के बिना व्यक्ति, बिना पंख के चिड़िया की तरह हो जाता है. जो बेबस होकर सब कुछ देख सकता है, लेकिन कुछ कर नहीं सकता.
6. जिंदगी में ऊँचा उड़ना है, तो दिल को और दिमाग दोनों में कोई बोझ नहीं होना चाहिए.
7. वे इन्सान खुशनसीब हुआ करते हैं जो चिड़ियों की आवाज़ पर उठा करते हैं.
8. ढलती शाम में नीला आसमान और उसमें उड़ते पंक्षी इससे बेहतर कोई और नजारा हो हीं नहीं सकता.

Azad panchi shayari

Free birds:
1. आजाद चिड़िया इंसानों को बुरी लगती है.
2. किसी चिड़िया की तरह आजाद रहना सीखो.
3. एक आज़ाद पंक्षी तमाम मुश्किलों का सामना खुद करती है. लेकिन फिर भी कैद नहीं रहना चाहती.
4. आजादी के बिना चिड़िया का जीवन भी इंसानों के जीवन की तरह बंदिशों में बंध जाता है.
5. अभिव्यक्ति के बिना आजादी का कोई मतलब नहीं होता है.
6. चिड़िया कहती है कि आज़ादी के साथ जीना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन गुलामी से कहीं बेहतर होती है आज़ादी.

Don’t forget to share Birds quotes in Hindi on facebook and whats app.