वक्त के साथ बदलना स्टेटस – Waqt ke sath badalna shayari quotes in Hindi

वक्त के साथ बदलना शायरी – Waqt ke sath badalna quotes shayari status in Hindiवक्त के साथ बदलनास्टेटस - Waqt ke sath badalna shayari quotes status in Hindi

Waqt ke sath badalna shayari quotes status in Hindi – वक्त के साथ बदलना शायरी
Waqt ke sath badalna shayari; क्या आपने कभी सोचा है वक्त के साथ बदलना अच्छा होता है या बुरा ? अगर आप में सकारात्मक बदलाव आएँ, तो वक्त के साथ बदलना अच्छी बात है. लेकिन बदलाव नकारात्मक हों तो हमें सिर्फ इसलिए नहीं बदल जाना चाहिए कि वक्त बदल गया है. यानि की खुद में वक्त के साथ सकारात्मक बदलाव लाइए, लेकिन नकारात्मक बदलावों से बचिए. वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है.

Tags: इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे- Waqt Ke Sath Badalna Shayari, Waqt Ke Sath Badalna Status, Waqt Ke Sath Badalna Quotes in Hindi

Waqt Ke Sath Badalna Shayari in Hindi

  • वक्त के साथ बदलना सीखो वरना पछताओगे
    ना बदलने की जिद में तुम बहुत कुछ गँवाओगे.
  • मैं ऐसा हूँ ऐसा हीं रहूँगा, ये सोच बुरी होती है
    वक्त के साथ बदलने पर हीं प्रगति होती है.
  • वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है
    कोई निखरता है, तो कोई ढल जाता है.
  • जमाने में वक्त के साथ सब कुछ बदल जाता है
    कुछ लोगों को यह बात देर से समझ आता है.

Jo Nahi Badalta Hai Vo Pachhtata Hai Quotes in Hindi

  • वक्त के साथ बदलिए, लेकिन खुद में धूर्तता मत लाइए.
  • खुद में बुरे बदलाव लाकर खुश होना मूर्खता है.
  • वक्त के साथ बदलो, लेकिन बुरे बदलावों से कोसों दूर रहिए.
  • वक्त के साथ खुद को Update करते रहना जरूरी होता है.

Jaruri Hota Hai Har Kisi Ka Waqt Ke Sath Badalna Shayari

  • बुरा वक्त यह हमें बार-बार कहता है
    जो बदलता है बस वही निखरता है.
  • वक्त के साथ लोग बदलेंगे, वक्त के साथ सोच बदलेगी, वक्त के साथ बहुत कुछ बदलेगा. यह कड़वी सच्चाई है.
  • पहले खुद की कमजोरियों को पहचानो, यूँ हीं खुद को बदलना अच्छा नहीं होता.
  • वक्त के साथ बदलना आसान नहीं होता है. और ऐसा करना ज्यादातर लोगों को अच्छा भी नहीं लगता है, लेकिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए ऐसा करना जरूरी होता है.

अगर आप अपनी मौलिक रचनाओं को Waqt ke sath badalna Quotes Status Shayari in Hindi में शामिल करवाना चाहते हैं, तो अपनी रचना abhikesuvichar@gmail.com पर भेजें.