मनचाहा हाथ हाथों में हो तो और क्या चाहिए- Holding hands quotes in Hindi:
Holding hands shayari | Holding hands status | Holding hands quotes in Hindi – तुम्हारा मेरे हाथों में हाथ डालना, दिल को अलग हीं सुकून देता है. मुझे याद है कि तुमने जब मेरा हाथ थामा, तब मुझे किसी अपने की बहुत जरूरत थी. तुम्हारे साथ हाथों में हाथ डालकर घूमना, इससे खूबसूरत दुनिया में कोई एहसास नहीं है. मैं तुम्हारा हाथ एक बार के लिए नहीं बल्कि जीवन भर के लिए थामना चाहता हूँ.
Holding hands quotes in Hindi: हाथों में अच्छे साथी का हाथ होना किस्मत की बात है.
- कभी भी तुम मेरे हाथों को छुड़ाकर मुझसे दूर मत जाना. वरना मैं टूटकर बिखर जाऊंगा.
- बुरे समय में कोई हाथ थामे, तो हम उस शख्स को जिंदगी भर नहीं भूल पाते हैं.
- तुम मेरे हाथों में हाथ दे दो, दुनिया की कोई भी मुश्किल फिर मेरे लिए मुश्किल नहीं है. सारी दुनिया से मैं अकेले लड़ सकता हूँ.
- जब ये जमाना मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ देखता है, तो बार-बार जलकर खाक हो जाता है.
- किसी का हाथ हाथों में लेने का मतलब होता है, एक वादा साथ चलने का, एक-दूसरे की ख़ुशी का ख्याल रखना, हमेशा एक-दूसरे से प्यार करना.
- रिश्तों का मतलब केवल एक-दूसरे का हाथ थामना नहीं होता है. बल्कि एक-दूसरे को समझना होता है.
- मैं तुम्हें कभी खुद से दूर नहीं जाने दूँगा, तुम एक बार मेरे हाथ को थामकर तो देखो.
Holding hands quotes in Hindi: हाथों में हाथ होना एक सुखद एहसास है.
- तुम्हारी उँगलियों का मेरी उँगलियों के बीच समा जाना
इस साथ से बढ़कर नहीं हो सकता है कोई दूसरा खजाना. - किसी के भी हाथों को थाम लेना कभी भी अच्छा नहीं होता
क्योंकि लोग तो कई मिलते हैं, लेकिन हर कोई साथी सच्चा नहीं होता. - अपना हाथ यूँ हीं कभी किसी को देना मत
झूठे प्यार में कभी खुद को धोखा देना मत. - केवल किसी का हाथ थाम लेना प्यार नहीं होता है. प्यार होता है एक-दूसरे की परवाह करना.
.