त्याग शायरी | Best 32 Sacrifice shayari status quotes in Hindi

त्याग पर 41 विचार - Sacrifice quotes in Hindi shayari status

Sacrifice quotes in Hindi : किसी भी व्यक्ति का जीवन त्याग के बिना एक दिन भी नहीं चल सकता है, क्योंकि वह समाज में रहता है जहाँ कभी उसे किसी के साथ की जरूरत पड़ती है, तो कभी वह किसी का सहारा बनता है. प्यार हो या पति-पत्नी का रिश्ता, देश की सुरक्षा हो या सफलता पाना, या फिर हो बच्चे और माँ-बाप का रिश्ता, इन सबके चलते रहने और टिके रहने के लिए त्याग की जरूरत होती है.  हम आपके लिए कुछ कोट्स, शायरी और स्टेटस लाए हैं, जो आपको बतायेंगे कि किसके लिए त्याग करना है और किसके सामने हाथ खड़े करने हैं.

उदाहरण: ज्यादातर लोगों के साथ समस्या यह होती है कि वे बुरे लोगों की चिकनी-चुपड़ी बातों पर यकीन करके उन्हें पैसे या समय दे देते हैं, लेकिन धोखा खाने के बाद वे सही जरूरतमंद व्यक्ति के सहयोग से भी पीछे हट जाते हैं क्योंकि उनके पिछले त्याग का अनुभव खराब था.

Sacrifice quotes in Hindi

  • True Love sacrifice: 
  • त्याग एकतरफा हो, तो प्यार जिंदगी बर्बाद कर देता है
    उम्र भर जिसकी टीस रहे, लोगों को ऐसा दर्द देता है.
  • अपना सबकुछ मैं उस पर खुद-ब-खुद न्योछावर करने लगी
    मुझे खबर भी नहीं हुई, कब मैं उसकी दिल से कदर करने लगी.
  • त्याग के बिना प्यार नहीं टिक सकता है.
  • उस बेवफा से इश्क करके मेरा दिल पल-पल रोया है
    उसके प्यार में गुम होकर मैंने अपना वजूद तक खोया है.
  • प्रेमी झूठा हो तो उससे अगले हीं पल दूर हो जाइए
    उस पर दिल न्योछावर कर ना अपना सुकून गंवाइये.
  • प्यार में बलिदान करने में जिसे ख़ुशी नहीं होती, वह कभी प्यार नहीं कर सकता.
  • सच्चे प्यार में त्याग करना चाहिए, लेकिन झूठे प्यार को तुरंत अलविदा कह देना चाहिए.
  • जो लोग Women’s के sacrifice को महत्व नहीं देते हैं, वे लोग कभी अच्छे नहीं हो सकते.

हर औरत को त्याग की मूर्ति समझ लेना महामूर्खता है.

त्याग शायरी

  • Indian soldiers sacrifice: 
  • दुश्मनों से मुल्क इसलिए महफूज रहता है क्योंकि सैनिक देश के लिए हमेशा तत्पर रहता है
    देश पर कोई आंच आती है, तो ख़ुशी-ख़ुशी वो हर मुसीबत के सामने अडिग हो अड़ता है.
  • देश के लिए त्याग करना जिसे नहीं भाता है
    उससे बड़ा धूर्त इस दुनिया में नहीं पाया जाता है.
  • सैनिक इसलिए ज्यादा सम्मान पाते हैं, क्योंकि हर भारतीय उनकी कर्मठता और समर्पण को जानता है.
  • Parent’s  ( Mother and Father ) sacrifice: मातृभूमि का ऋण हम पर माँ से ज्यादा होता है.
  • कुछ लोग हीं यह समझ पाते हैं कि उन्हें भी माँ के लिए त्याग करना चाहिए, बाकि लोग माँ के एहसानों को अपना अधिकार समझकर भूल जाते हैं.
  • माँ उम्र भर के त्याग के बदले बस थोड़ी सी परवाह और सम्मान चाहती है.
  • माँ और बाप दोनों बच्चों के लिए अपना हर सुख बलिदान कर देते हैं, इसलिए हमें दोनों को समान महत्व देना चाहिए.

क्योंकि पिता कठोर दिखता है, इसलिए उसका त्याग सामने होते हुए भी कम लगता है.

  • किसके लिए sacrifice करना चाहिए ?
  • सही व्यक्ति के लिए.
  • जिन लोगों ने जीवन में जरूरत के दौर में आपकी मदद की हो.
  • जिसे वास्तव में आपके मदद की जरूरत हो.
  • Sacrifice किसके लिए नहीं करना चाहिए ?
  • धूर्त लोगों के लिए.
  • जिसने एक बार भी आपको धोखा दिया हो.
  • जिस व्यक्ति की बुराइयाँ आपको नजर आनी बंद हो जाए क्योंकि तब आपको यह मान लेना चाहिए कि उसने अपनी बुराइयाँ खूबसूरती से छुपा ली है.
  • गलत लोग अच्छे लोगों से बलिदान लेने का हुनर जानते हैं
    जरूरत पूरी होने के बाद वे कहाँ दूसरों को पहचानते हैं.

हर किसी के लिए जिसने अपना खजाना खोल रखा है
उसने अपनी बर्बादी का हर रास्ता खुद खोल रखा है.

Sacrifice status in Hindi

  • एक-दूजे के लिए sacrifice किए बिना Husband wife का रिश्ता बोझिल हो जाता है
    नीरसता छा जाती है और एक पल भी संग चलना मुश्किल हो जाता है..
  • No success without sacrifice:
  • त्याग किए बिना सफलता मिल सकती है, लेकिन टिक नहीं सकती.
  • उसने सारा दिन काम किया और सारी रात काम किया उसने खेलना छोड़ा और मौज-मस्ती छोड़ी उसने ज्ञान के ग्रंथ पढ़ें और नई-नई बातें सीखी वह आगे बढ़ता गया पाने के लिए सफलता जरा सी दिल में विश्वास और हिम्मत के लिए वह आगे बढ़ा और जब वह सफल हुआ तो लोगों ने उसे भाग्यशाली कहा.
  • असफल लोग ढंग से त्याग नहीं करते. इसलिए सफलता उनसे दूर भागती रहती है.
  • Hidden sacrifice को कोई महत्व नहीं देता है.
  • हमारे आसपास के लोग भी हमारे लिए कुछ ना कुछ त्याग करते रहते हैं, लेकिन वे तुरंत हमें नहीं दिखते हैं.

Don’t forget to share these Sacrifice quotes in Hindi shayari status on social networking site.