{ गुस्सा कोट्स इन हिंदी } Anger Quotes in Hindi Language

{ गुस्सा कोट्स इन हिंदी } Anger Quotes in Hindi Language

Gussa Quotes in Hindi: गुस्से से बचकर रहना जरूरी है. और छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने की आदत तो हम में बिलकुल नहीं होनी चाहिए. कुछ लोग गुस्से की आड़ में मनमानी करते हैं, ऐसे लोगों को पहचानना चाहिए. जिस दिन आप क्रोध को नियंत्रित करके अपनी बात कड़वाहट के बिना रखना सीख लेंगे, उस दिन से आपकी जिंदगी बदल जाएगी. तो आइए पढ़ते हैं Anger Quotes in Hindi, जो गुस्से से जुड़ी कई ऐसी बातों की ओर आपका ध्यान आकृष्ट करेंगी. जिन बातों की ओर शायद आपका ध्यान कभी ना गया हो.

FAQ ( Frequently Asked Questions on Anger ) के Answers Hindi Quotes में:
1.Q. क्या कभी गुस्सा नहीं करना चाहिए ?
Ans- कुछ गलत हो रहा हो तब गुस्सा करने में बुराई नहीं है.
2.Q. व्यक्ति में हमेशा गुस्सा करने की आदत क्यों नहीं होनी चाहिए ?
Ans- क्योंकि क्रोध सोचने और समझने की शक्ति को नष्ट कर देता है.
3.Q. किस तरह के लोग हमेशा गुस्सा करते हैं ?
Ans- जिन्हें कोई बड़ी तकलीफ हो, या फिर जो अपनी कमियाँ सबसे छुपाना चाहता हो. या फिर जिन्हें घमंड ज्यादा हो.
4.Q. क्रोध पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकता है ?
Ans- लगातार अभ्यास से हीं गुस्से की आदत को कम किया जा सकता है.

इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे Gussa Quotes in Hindi, Anger Control Quotes, Krodh Par Famous Quotes in Hindi, Gusse wali Shayari, Anger management quotes in Hindi, Gussa Status, Sad angry quotes in Hindi, Wife angry with husband quotes , Angry wife quotes in Hindi, itna gussa mat karo shayari, Quotes to convince angry girlfriend, Angry husband quotes in Hindi, Angry quotes about life in Hindi, Angry friendship quotes, gussa mat hona shayari.

Gussa Quotes in Hindi – Anger Quotes in Hindi

Krodh Quotes in Hindi
1. क्रोध विवाद पैदा करता है.
2. क्रोध को केवल अभ्यास के माध्यम से जीता जा सकता है.
3. कुछ लोग गुस्से वाले लोगों के गुस्से का फायदा उठाकर, अपने स्वार्थ पूरे करते हैं.
4. कुछ लोगों का गुस्सा बनावटी होता है और इस गुस्से का उद्देश्य केवल लोगों को डराना होता है.
Gussa Quotes in Hindi – Anger Quotes in Hindi
1. कभी कभी परिस्थितियां गुस्से का कारण बनती हैं.
2. अपनी कमियाँ सुनकर भी शायद हीं कोई गुस्सा नहीं होता है.
3. आपको गुस्सा कभी भी अपने से कमजोर लोगों पर नहीं निकलना चाहिए.
4. बूढ़े बुजुर्गों या कमजोरों पर गुस्सा होना, जानवर से बदतर होने की निशानी है.
Anger Quotes in Hindi – Gussa Quotes in Hindi
1. गुस्से में रहने वाला व्यक्ति, खुद अपने रिश्ते सभी से बिगाड़ता है.
2. कब और कहाँ गुस्सा होना है यह बात यह व्यक्ति को जानना चाहिए.
3. बिना कारण के गुस्सा हो जाना, हमारे व्यक्तित्व की कमजोरी को दर्शाता है.
4. बड़ो की यह बात सही है, गुस्से में कोई फैसला नहीं लेते. ना कोई कदम उठाते हैं.

Gusse Ko Niyantrit Krne Par Quotes – Anger control Quotes in Hindi

Anger control Quotes / Shayari in Hindi
1. ना जाने इस गुस्से ने कितने लोगों के कितने काम बिगाड़े हैं
जिसने रखा संयम, उसने हीं इस बेलगाम के कदम साधे हैं.
2. Anger control Shayari
जब भी गुस्सा आए, तो खुद पर काबू रखना सीखिए
आसान नहीं होता गुस्से को जीतना, लेकिन इसे जीतना सीखिए.
Gusse Wali Shayari
1. झूठे हमदर्द से कहीं अच्छा होता है माँ-बाप का गुस्सा
यह जिंदगी की बड़ी हकीकत हैं, नहीं है कोई किस्सा.
Anger Management Quotes in Hindi
1. कब और कहाँ क्रोधित होना चाहिए, यह बात कम लोग जानते हैं.
2. गुस्सा इतना हीं करो कि ना आपका दिन बिगड़े और ना किसी और का.
3. किसी पर इतना गुस्सा ना करें कि उसके दिल में आपके लिए नफरत भर जाए.
4. जिस व्यक्ति में दम नहीं होता है, वह गुस्सा करके और चिल्लाकर दूसरों से अपनी कमजोरी छिपाने की कोशिश करता है.

  • Sad angry Quotes in Hindi
    कभी-कभी गुस्सा आने पर भी चुप रह जाना हीं सबसे अच्छा होता है.
  • Wife angry with husband quotes
    1. जिंदगी भी पत्नी की तरह मुझे आजमा रही है
    एक पल खुश, तो दूजे पल गुस्सा दिखा रही है.
    2. यूँ बार-बार तुम गुस्सा मत हुआ करो क्योंकि
    ज्यादा गुस्सा करने से चेहरे पर झुर्रियाँ पड़ जाती है.
  • Quotes to convince angry girlfriend
    ज्यादा गुस्सा करने से खूबसूरती कम हो जाती है
    जो हर बात पर गुस्सा ना करे, वही लड़की मुझे लुभाती है.
  • Itna gussa mat karo Shayari
    इतना गुस्सा मत करो कि कोई रिश्ता टूट जाए
    छोटी सी बात पर ना अपना कोई रूठ जाए.
  • Angry Husband Quotes in Hindi
    पत्नियाँ पति के गुस्से को अच्छे खाने से खत्म कर देती हैं
    भले ये झगड़ती हैं कभी, लेकिन उम्र भर प्यार देती हैं.
  • Angry Quotes about life
    1. गुस्सा करने वाले व्यक्ति को कोई पसंद नहीं करता है.
    थोड़ा और कभी कभार किया गया गुस्सा चलता है. लेकिन हमेशा या ज्यादा किया गया गुस्सा हमेशा बुरे नतीजे देता है.
  • Gussa aur friendship status
    जरा सी बात पर दोस्त से रूठ जाना अच्छी बात नहीं
    दोस्त वो नहीं है जो मुश्किलों में देता साथ नहीं
  • Gussa Mat Hona Shayari
    कभी मेरी किसी गलती पर तुम गुस्सा मत होना
    किसी भी बहाने से कभी मुझसे दूर मत होना.
  • एक ही समय में आपके लिए क्रोधित होना और हंसना असंभव है। क्रोध और हँसी परस्पर अनन्य हैं और आपके पास चुनने की शक्ति है।

19.Shayari’s Crux: This anger spoils the relationship.
Hindi:
यह गुस्सा ना जाने कितनों के रिश्ते बिगाड़ देता है
छोटी सी बात को बिगाड़कर, तिल का ताड़ बना देता है.
20. Shayari Crux: Positive anger gives good results.
Hindi:
क्रोध सकारात्मक हो तो अच्छे परिणाम देता है
लोगों को जगाकर, आने वाले मुसीबत को टाल देता है.
21. Shayari’s Crux: The inundation of anger adds to new problems.
Hindi:
गुस्से का सैलाब, सोच-समझ के दीप बुझा देता है
कुछ पलों में हीं यह, नई परेशानियों में डाल देता है.
22. Shayari’s Crux: Nobody likes someone who has a habit of getting angry.
Hindi:
जिसे गुस्सा करने की आदत हो, उसे कोई पसंद नहीं करता है
गुस्से की हीं वजह से, वह खुद सभी को खुद से दूर करता है.
23. Shayari’s Crux : Only the fortunate ones get the treasure of true love.
Hindi:
मेरा गुस्सा हो जाना और तुम्हारा मुझे हर बार मनाना
किस्मत वालों को हीं मिलता है, सच्चे प्यार का खजाना.
24. Shayari’s Crux: Mom scolds me angrily, But mother loves me the most.
Hindi:
भले गलती करने पर माँ, गुस्से में मुझे डांट देती है
लेकिन वही बिना मांगे, सबसे ज्यादा प्यार देती है.

25. Shayari’s Crux: Parents’ scolding is valuable.
Hindi:
माँ-बाप जब गुस्सा करें, तो वो हमें बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं
लेकिन अपनी डांट से हीं वे, हमें गलत रास्ते में जाने से बचाते हैं.
26. Shayari;s Crux: Her laughter dispels my anger.
Hindi:
उसकी हंसी मेरे गुस्से को दूर कर देती है
उसका साथ मुझे और मगरूर कर देती है.
27. Shayari’s Crux: Sometimes the truth comes out in anger.
Hindi:
कभी-कभी गुस्से में हीं सच बात सामने आ जाती है
वरना संयम में बंधी जुबान अक्सर सच कहाँ बोल पाती है.
28. Shayari’s Crux: Sometimes love starts with anger.
Hindi:
कभी-कभी गुस्से से हीं प्यार की शुरुआत होती है
पहले नोकझोंक होती है, फिर दिल से दिल की बात होती है.
29. Shayari’s Crux: Even in anger she can’t get away from me.
Hindi:
गुस्से में भी वो मुझसे दूर हो नहीं पाती है
मुझसे झगड़े बिना, वो सुकून कहाँ पाती है.
30. Shayari Crux: If your partner is always angry, then he is not true.
Hindi:
बेकार का गुस्सा प्यार का आधार बने तो अच्छा नहीं है
अगर साथी हमेशा बिन बात गुस्सा करे, तो समझो वो सच्चा नहीं है.
#shayari for angry friend:

Anger Status in Hindi – गुस्सा पर हिंदी स्टेटस

#Angry Whatsapp Status for Girlfriend boyfriend :
जब हर तरफ से बेवफाई मिले, तो गुस्सा नहीं आएगा. तो क्या प्यार के फूल बरसेंगे आँखों से.
#Sad Status on Gussa: अपने गुस्से की आदत पर मैं शर्मिंदा हूँ
तुम्हें आँसू देकर भी ना जाने क्यों जिन्दा हूँ.
#Gusse Me Pyar Shayari Status:
जो मुझसे रूठकर दूर गई है, वो मेरे मनाने पर मान जाएगी
गुस्सा हो जो गाल फुलाए बैठी है, कुछ पलों में मेरे पास आएगी.
#Gussa Wala Status: This is what makes me special, I do not vent my anger on someone weaker.
In Hindi: बस यही बात मुझे खास बनाती है, मैं अपना गुस्सा किसी कमजोर पर नहीं निकालता.
चाहे कितना भी गुस्सा हो जाऊं या करूं किसी से झगड़ा. खाने पर गुस्सा उतारता नहीं, दूसरों की तरह गुस्से में बुद्धि हारता नहीं.

#Gussa Wala Status: गुस्से को मैं उसकी औकात में रखता हूँ
हमेशा मिठास मैं अपनी बात में रखता हूँ.