Ahankar Quotes, Abhiman Status, Ego Shayari in Hindi – हर व्यक्ति में कम या ज्यादा अहंकार होता हीं है. अहंकार देर-सबेर नुकसान हीं पहुँचाता है. अभिमानी व्यक्ति के करीब रहने से हमें बार-बार उस व्यक्ति का घमंड सहना पड़ता है. अहंकार और आत्मसम्मान के बीच बारीक अंतर होता है. और ज्यादातर लोग इस अंतर को कभी नहीं समझ पाते हैं. अपने अहंकार को बचाने के चक्कर में अक्सर लोग बहुत कुछ खो देते हैं और उन्हें इस बात का एहसास तक नहीं होता है. जो व्यक्ति अपनी कमजोरियों को स्वीकार नहीं करना चाहता है, वह व्यक्ति अहंकार के पीछे इसे छिपाना चाहता है.
Ahankar Quotes in Hindi
Ahankar Quotes in Hindi:
1. अच्छे लोगों से बात करते समय अपने अहंकार को एक तरफ रख देना चाहिए.
2. किसी बात को प्रतिष्ठा का विषय बनाकर कभी भी friend से नहीं लड़ना चाहिए.
3. किसी से लगातार बातचीत करके आप यह महसूस कर सकते हैं कि उसमें कितना अभिमान है.
4. जो व्यक्ति हमेशा आपके साथ अहंकार से पेश आता हो, वैसे व्यक्ति से दूरी बनाकर रखना हीं होशियारी है.
अहंकार पर अनमोल वचन
1. जिन लोगों में ego problem हो, वैसे लोग जबरदस्ती आसपास के लोगों पर प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं.
2. अहंकार एक ऐसी बुराई है, जिसे अक्सर हम खुद कभी भी नहीं देख पाते हैं. इस ignorance के बीमार कई लोग होते हैं.
3. अभिमान एक ऐसा धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे करके relations मुरझाने और आखिर में एक दिन मरने पर मजबूर कर देता है.
4. अगर आपके बोलने का तरीका सही ना हो, तो इसे भी लोग अहंकार हीं समझेंगे. इसलिए बोलने का तरीका भी अच्छा होना चाहिए.
Ahankar Aur Nkaratmakta Status in Hindi:
1. बड़े होने के बाद ego से कम हीं लोग बच पाते हैं.
2. Ego हमेशा negative होता है यह positive नहीं हो सकता है.
3. अगर आप लोगों को उनकी गलतियाँ सबके सामने बताते हैं, तो यकीन मानिए आप अहंकारी हैं.
4. Life Partner and ego: अगर जीवनसाथी में अहंकार हो, तो जिंदगी बहुत मुश्किल हो जाती है.
अहंकार पर शायरी:
1. अहंकार के चक्कर में जो पड़ जाओगे
खुद अपना सुख चैन तुम गंवाओंगे.
2. कमजोर को दूसरों के अहंकारों को सहना पड़ता है
बोल सकने पर भी अक्सर चुप रहना पड़ता है.
3. ना टूटने वाले रिश्ते भी दम्भ के चक्कर में टूट जाते हैं
हमेशा साथ रहने वाले भी एक-दूसरे की खुशियाँ लूट जाते हैं.
गुरूर का चक्कर
Gurur Ka Chakkar Shayari / अभिमान पर शायरी:
1. गुरूर को जब भी भूख लगती है
यह दूसरों को कुछ नहीं समझती है.
2. प्यार में गुरूर के लिए कोई जगह नहीं होता
जहाँ दम्भ हीं सब कुछ हो, वहाँ प्यार नहीं होता.
3. गुरूर की बीमारी जिसे भी लग जाती है
फिर ताउम्र यह बीमारी बढ़ती हीं जाती है.
गुरूर से बचिए स्टेटस:
1. गुरूर एक ना एक दिन हार जाता है.
2. गुरूर hurt करता है जिसे हमें समझना चाहिए.
3. ज्यादा गुरूर योग्यता होने के बावजूद व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने नहीं देती है.
4. ताकतवर लोगों के गुरूर को संतुष्ट करने में हीं लोग अपनी भलाई समझते हैं.
Gurur Aur Pyar Quotes:
1. प्यार में गुरूर कभी नहीं होता है.
2. जिसके आगे दिल झुकता है, व्यक्ति उसके साथ गुरूर से नहीं पेश आता है.
3. कभी-कभी हम अपने lover को बहुत ज्यादा महत्व देकर उसमें गुरूर भर देते हैं.
4. प्यार कीजिए लेकिन एक-दूसरे के गुरूर को संतुष्ट करके रिश्ता आगे मत बढ़ाइए.
Ghamand Barbad Karta Hai
Ghamand quotes in Hindi:
1. ना तो हर किसी के आगे झुकिए, ना तो हर किसी के सामने घमंड से तन कर खड़े रहिए.
2. जब भी व्यक्ति में घमंड आ जाता है, उसी दिन से व्यक्ति की उन्नति बाधित हो जाती है.
3. कुछ लोगों को उनकी गलती का एहसास करवाने का मतलब होता है, उनके घमंड को चुनौती देना.
4. बात जब घमंड की आती है, तो व्यक्ति अपनी गलती जानने के बाद भी अपनी गलती नहीं मानता है.
5. मैं किसी के घमंड को संतुष्ट करने में समय बर्बाद नहीं करता. क्योंकि मेरे पास और भी कई जरूरी काम हैं.
Ghamandi logo ke liye Shayari:
1. घमंडी लोगों से मैं कोसों दूर रहता हूँ
इस तरह मैं पल-पल खुद को गढ़ता हूँ.
2. जिस दिन तुम घमंडी होने के नुकसान जान जाओगे
उस दिन से तुम खुद-ब-खुद बदल जाओगे.
3. घमंडी लोगों से मेरी बनती नहीं है
क्योंकि उनसे कभी मेरी छनती नहीं है.
4. घमंडी नहीं हूँ, बस हर किसी के आगे झुकता नहीं हूँ
जहाँ प्यार ना मिले मैं वहाँ कभी रुकता नहीं हूँ.
घमंड तोड़ने वाली शायरी
1. किसी के घमंड को तोड़ने में समय बर्बाद मत करना
बेकार की बातों में अपना एक पल भी नहीं खोना.
2. किसी का बुरा किए बिना घमंड तोड़ना आता है मुझे
मस्ती से जीता हूँ, यही अंदाज भाता है मुझे.
3. हर किसी का घमंड समय के साथ टूट जाता है
हर एक भ्रम यहाँ समय के साथ टूट जाता है.
4. घमंड करने वाले लोग बाद में पछताते हैं
ऐसे लोगों से इनके अपने भी रूठ जाते हैं.
Ego and relations
Ego and relations Quotes in Hindi
1. Ego kills relationships: अहंकार रिश्तों का दुश्मन होता है, इससे बचिए.
2. Relations and ego: जिन relations में ego ना हो, वही रिश्ते अच्छे होते हैं.
3. जब ego relationships के बीच घर बना लेता है, तो अनावश्यक वाद-विवाद रिश्तों को जर्जर करना शुरू कर देते हैं.
4. अहंकार रिश्तों को बेमौत मार देता है, इसलिए अच्छे relationships को इस बुराई से बचाने की हमेशा कोशिश कीजिए.
Friendship & ego status in Hindi:
1. अगर कोई friend आपको हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश करता हो, तो ऐसे friend को भूल जाइए.
2. Friendship में ego बिल्कुल नहीं होना चाहिए, क्योंकि अभिमान दोस्ती का स्वाद फीका कर देता है.
3. Friendship और ego बहुत ज्यादा लम्बे समय तक एक साथ नहीं टिक सकते हैं.
Girls’ Ego
Girl Ego Shayari in Hindi
1. माना कि हम लड़कियाँ मासूम होती हैं
लेकिन याद रखना, हम कभी नहीं मजबूर होती हैं.
2. चाहे तुम इसे हमारा स्वाभिमान कहो या कहो अहंकार
किसी भी ऐरे-गैरे से हम कभी नहीं करते हैं प्यार.
3. मेरी भोली सूरत देखकर मुझे कमजोर ना समझ लेना
गलती से भी तुम कभी मुझसे पंगा मत लेना.
Female ego quotes in Hindi
1. Male ego की सोच से निकलने की जरूरत है.
2. False Male Ego आज के समाज में भी मौजूद है.
3. Female ego भी समाज में मौजूद है, भले इसकी संख्या कम है.
4.Girls’ में भी अहंकार की समस्या होती है, बस इसका रूप अलग होता है.