पुलिस वालों के बिना समाज में भय और आतंक फ़ैल जायेगा. आप पुलिस के प्रति सकारात्मक या नकारात्मक सोच रखें, लेकिन आप उन्हें नजरंदाज नहीं कर सकते. इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे, Police Quotes in Hindi, Police Status in Hindi, Police Shayari in Hindi, Police Caption in Hindi, Police SMS in Hindi, Police Message in Hindi, Police Lines in Hindi, Police Text in Hindi, Police Tagline in Hindi, Police Sher in Hindi, Police thought in Hindi, Police Quotation in Hindi.
Police Shayari in Hindi Status Quotes Poem Caption Verse Kavita
पुलिस शायरी – Police Shayari in Hindi Status Quotes Poem
- Sunday हो या Holiday पुलिस की छुट्टी कभी नहीं होती है
रात भर जागती है पुलिस, तब जाकर जनता चैन से सोती है. - सड़कें सूनी हो या भीड़ से भरी, पुलिस हमेशा अपना कर्तव्य निभाती है
दिन-रात करके ड्यूटी, हर माहौल में हमें सुरक्षा का एहसास दिलाती है. - खाकी वर्दी जब से पहनी, वक्त नहीं निकाल पाता हूँ अपनों के लिए
कभी जीता था खुद के लिए, अब जीता हूँ मैं सभी के लिए. - रात होते हीं पूरी दुनिया सो जाती है, बस पुलिस जागती है
जनता की सुख-चैन के लिए, वह अपना सुख चैन त्यागती है.
.
- पुलिस की वर्दी के सितारे अब भी मुझे लुभाते हैं
क्योंकि पुलिसवाले समाज को रहने लायक बनाते हैं. - भले हर कमी के लिए हम पुलिस को कोसते हैं
लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए उन्हें हीं खोजते हैं. - पुलिस और सेना पर पत्थर बरसाने वालों को उम्र कैद की सजा सुनाई जाए
रोज-रोज कानून तोड़ने वालों को अब उनकी हद बताई जाए. - कोरोना ने पुलिस का मानवीय रूप सबको दिखाया है
वे हैं कर्तव्यपरायण यह सबको समझ में आया है. - कोई जुर्म करने वाला नहीं होता, तो पुलिस की जरूरत नहीं होती
ना होते वकील कहीं और कहीं इंसाफ के लिए अदालत नहीं लगती.
.
- मत भूलना कि शहीदों की सूचि में पुलिसवालों का भी नाम होता है
हर पेशे में कुछ बेईमान लोग होते हैं, लेकिन सिर्फ पुलिस बदनाम होती है. - सीनियरों के एक कॉल पर ड्यूटी में जाना होता है
हर पल तत्पर रहकर पुलिस को कर्तव्य निभाना होता है. - Reality of Police Shayari in Hindi Status Quotes Poem Caption Verse Kavita
- पुलिस के बिना समाज रहने लायक नहीं बचेगा.
- अगर नेता और दूसरे बड़े लोग ईमानदार हो जाएँ, तो पूरी की पूरी पुलिस खुद-ब-खुद ईमानदार हो जाएगी.
.
पुलिस पर Quotes
- Indian Police का अलग हीं रूप कोरोना में सबने देखा है
वह तत्पर है हर पल और गरीबों की बनी जीवन रेखा है.
indian police quotes - पुलिसवाला बनकर जीना आसान नहीं है
दिन-रात कर्तव्य है, बिल्कुल आराम नहीं है.
police attitude quotes - पुलिस का Uniform त्याग और बलिदान की कहानी कहता है
अपनी ड्यूटी के दौरान एक पुलिसवाला क्या-क्या नहीं सहता है.
police uniform quotes - जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते वे हीं Traffic Police से डरते हैं
जो सारे कागज दुरुस्त रखते हैं, वे फर्राटे से गाड़ी Drive करते हैं.
traffic police quotes - Police की training पुलिसवालों को अधिकार और कर्तव्य दोनों बताती है
यह ट्रेनिंग हीं होती है, जो पुलिसवाले को duty करने लायक बनाती है.
police training quotes - माना कुछ पुलिस वाले Corrupt होते हैं, लेकिन बाकि सब मानवता का महत्व जानते हैं.
corrupt police quotes - पुलिस की वर्दी समाज को सुरक्षा का एहसास दिलाती है
पुलिस है उनकी रक्षा के लिए यह बात बताती है.
police vardi quotes - भले भ्रष्ट पुलिस वालों की आलोचना कीजिये, लेकिन ईमानदार पुलिस का सम्मान भी कीजिये.
police related quotes - जिस दिन से जनता वोट देते बेईमानी करना बंद कर देगी, उस दिन से नेता ईमानदार हो जायेंगे और जब नेता ईमानदार हो जायेंगे, तो पुलिस खुद-ब-खुद ईमानदार हो जाएगी.
.
पुलिस की ड्यूटी लाइन्स
- वो पुलिस वाला भरी दोपहरी में भी ड्यटी निभाता है
दिन भर चौकस रहता है, तब शाम में घर जाता है.
police wala shayari - परेशानियों में भी मुस्कुराता हूँ मैं
समाज के दुश्मनों को हराता हूँ मैं
क्योंकि पुलिस हूँ मैं, हाँ पुलिस हूँ मैं.
police status for whatsapp in hindi - खाकी वर्दी के बिना समाज रहने लायक नहीं रह जायेगा
खाकी वर्दी के बिना, एक भी शख्स चैन की साँस नहीं ले पायेगा.
khaki vardi status - बेईमान पुलिस वालों की जरुर आलोचना कीजिये
लेकिन ईमानदार पुलिसवालों की तारीफ करना सीखिए
police tareef shayari - जब से पुलिस की ड्यूटी पर जाने लगा हूँ
खुद को हमेशा व्यस्त पाने लगा हूँ.
police duty quotes - पूरा देश ईमानदार पुलिस वालों के साथ हमेशा खड़ा रहता है.
police motivation quotes - समय-समय पर ढेरों पुलिसवालों ने शहादत ना दी होती, तो शहर या गाँव रहने लायक नहीं होते.
police shaheed diwas quotes in hindi
.
1. Police appreciation quotes in Hindi पुलिस की इस बात के लिए तारीफ कीजिये, कि उसकी वजह से समाज में अराजकता का माहौल नहीं व्याप्त है. 2. Police love quotes in Hindi कुछ बुरे पुलिस वालों की वजह से जनता पुलिस से प्यार नहीं कर पाती है. 3. Bad police quotes in Hindi आपको यह बात माननी पड़ेगी कि कुछ पुलिस वाले बहुत बुरे होते हैं, बहुत हीं ज्यादा बुरे. 4. Police officer wife quotes in Hindi किसी पुलिस ऑफिसर की पत्नी होने का मतलब होता है, निजी जिंदगी के लिए बहुत हीं कम समय निकाल पाना. 5. Police department quotes in Hindi भारत के ज्यादातर राज्यों का पुलिस डिपार्टमेंट बहुत पुराना हो चुका है, जिसे अब अपग्रेड करने की जरूरत है. 6. Police promotion quotes in Hindi आम जनता यही सोचती है कि पुलिस वालों का प्रमोशन घूस के बिना नहीं होता है.
.1. Police squad quotes in Hindi
किसी police squad का हिस्सा होना हमेशा से गर्व
की बात होती है.
2. Police motto quotes in Hindi
पुलिस का उद्देश्य होता है, भ्रष्टाचार और भयमुक्त
वातावरण सबको देना.
3. Police leadership quotes in Hindi
नेतृत्व क्षमता का महत्व पुलिस की नौकरी में और ज्यादा
हो जाता है क्योंकि पुलिस वालों को कभी-कभी दूसरा
मौका नहीं मिलता है.
4. Police memorial quotes in Hindi
पुलिस वालों का भी एक मेमोरियल होना हीं चाहिए,ताकि
पुलिस का समाज के प्रति योगदान लोगों को दिख सके.
5. Hate police quotes in Hindi
एक आम आदमी पुलिस वालों से नफरत करता है और
उनसे डरता है.
6. Police bravery quotes in Hindi
बहादुरी के बिना तो पुलिस वालों का भी एक भी दिन
बिना डर के नहीं गुजर सकता है.
7. Police brutality quotes from victims in Hindi
आज भी ताकत के नशे में चूर और भ्रष्ट पुलिस वाले
पीड़ितों के साथ बर्बरता से पेश आते हैं. और यही
कारण होता है कि एक आम व्यक्ति पुलिस के पास
जाने से डरता है.
8. Police officer daughter quotes in Hindi
किसी पुलिस वाले की बेटी होने का मतलब होता है खुद पर
गर्व महसूस करना.
9. Police security quotes in Hindi
पुलिस के बिना समाज में कोई खुद को सुरक्षित
महसूस नहीं कर सकता है.
10. Respect police officer quotes in Hindi
पुलिस के अफसरों का सम्मान करो क्योंकि वे समाज
को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं.
11. Anti police quotes in Hindi
पुलिस अच्छे लोगों को ना सताये तो मुझे उनसे नफरत नहीं रहेगी.
12. Congratulations on becoming a police officer quotes in Hindi
बधाई हो दोस्त तुम पुलिस वाले बन गये, मैं दिल से खुश हूँ.
13. Moral policing quotes in Hindi
Moral policing कभी भी अच्छी नहीं होती है.
14. Police corruption quotes in Hindi
नेता भी भ्रष्ट हैं और जनता भी, तो पुलिस भ्रष्टाचार
से कैसे मुक्त रह सकती है.
15. Police dog quotes in Hindi
कुत्तों के बिना पुलिस वाले अपना काम आसानी से
नहीं कर सकते हैं.
Police encouragement quotes in Hindi
16. Police family quotes in Hindi
पुलिस वाले की फैमिली गर्व से भरपूर होती है.
17. Police girlfriend quotes in Hindi
मेरी गर्लफ्रेंड पुलिस वाली है अब बोलो भगवान मुझ
पर इससे ज्यादा और कितना मेहरबान होता.
18. Police husband quotes in Hindi
जिसका पति पुलिसवाला हो उसके लिए अपने लिए
समय निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है.
19. Police integrity quotes in Hindi
एकता के बिना पुलिस वाले एक दिन भी काम नहीं कर सकते हैं.
20. Police duty – Police job quotes in Hindi
पुलिस का जॉब बाकि जॉब्स की तुलना में उबाऊ होता है.
21. Police officer retirement quotes in Hindi
आपने समाज में सकारात्मक भूमिका निभाई, अब आम
आदमी बनकर जिंदगी का मजा लीजिये.
22. Police officer sacrifice quotes in Hindi
एक Police officer जितने बलिदान करता है, लोग
उसे कभी नहीं समझ सकते हैं.
23. Police officers are heroes quotes in Hindi
ईमानदार पुलिस अफसर हमारे लिए नायक होते हैं,
जो हमें प्रेरित करते रहते हैं.