{ सम्मान शायरी } Respect Quotes in Hindi / आदर स्टेटस

In this post you will read Respect Quotes in Hindi, Respect Status in Hindi, Respect Shayari in Hindi.

{ सम्मान पर विचार } Respect Quotes in Hindi, Shayari Status, Poem, Caption

सम्मान शायरी

  • बुरे लोगों से सम्मान पाकर तुम खुश होने लगोगे जब
    यकीन मानो तुम्हारा हर दिन पतन होने लगेगा तब.
  • भूलकर भी किसी का अपमान मत करो
    किसी के दिल में अपने लिए नफरत मत भरो.
  • अपमान से दिल में लगी आग वर्षों नहीं बुझती है
    क्योंकि दिल से ज्यादा गहरी चोट कहीं और नहीं लगती है.
  • कुछ लोग सबको झूठा सम्मान देते हैं
    और इसी आदत से अपनी मासूमियत खो देते हैं.

Respect Shayari in Hindi

  • याद रखो सम्मान कमाने में सालों बीत जाते हैं
    और अपमान मिलने पर लोग टूट जाते हैं.
  • कोई शख्स दूसरों को सम्मान देता है या नहीं, इससे उसकी सोच का पता चलता है
    परवरिश अच्छी ना हो तब भी अच्छा कोई बिरला हीं निकलता है.
  • जहाँ अक्सर होता हो आपका अपमान
    वहाँ एक पल भी मत टिकिए श्रीमान.
  • सम्मान का रिश्ता एकतरफा निभाया नहीं जा सकता
    दूसरों को अपमानित करके बहुत देर सम्मान पाया नहीं जा सकता.

Relationship of respect cannot be maintained unilaterally. Respect cannot be found for too long by insulting others.

इज्जत पर विचार – Quotes

  • गर हर कोई एक-दूसरे को इज्जत ना दे तो दुनिया रहने लायक नहीं रह जाएगी….
    चाहे किसी को सम्मान दीजिये या नहीं. लेकिन किसी का अपमान भूलकर भी मत कीजिये.
    → अपमान बिगाड़े रिश्ते और काम.
  • अपमान तभी सहना चाहिए, जब आपके पास कोई अन्य विकल्प नहीं हो. लेकिन अनावश्यक रूप से हर बात को अपने सम्मान से जोड़ देने की आदत भी ठीक नहीं होती.
  • कोई व्यक्ति किसी को respect देता है या नहीं. यह उस व्यक्ति की बात और व्यवहार से पता चल जाता है.
    बात और व्यवहार → व्यक्ति की पहचान.
  • स्त्री का सम्मान करना जिसे नहीं आता है, वह व्यक्ति आत्ममुग्ध होता है.
    → केवल दम्भी से नहीं होता स्त्रियों का सम्मान
  • बुरी नजर से मत देखो किसी लड़की को, अगर अपनी काबिलियत पर भरोसा है…. उसके सामने अपना प्रेम प्रस्ताव रखो.
    नजर हो तो अच्छी → वरना लड़की से दूरी अच्छी
  • “Respect your wife & life partner”
    पति-पत्नी का रिश्ता बिना एक दूसरे को बराबर Respect दिए बिना नहीं चल सकता है. इसलिए अपनी पत्नी को समझें, उसके सुख-दुःख को महसूस करें. पति-पत्नी में हो हम की भावना → ना कि अहम की भावना
  • “Respect others”
    दूसरों को सम्मान देने की आदत डालिए, क्योंकि इसके बिना दुनिया एक दिन भी नहीं चल सकती है.
  • Whats app Respect yourself
    दुनिया में सभी का सम्मान कीजिये, लेकिन अपना सम्मान करना भी बिल्कुल मत भूलिए.

Respect everyone in the world, but don’t forget to respect yourself at all.

Best Respect Attitude quotes in Hindi

  • Respect your parents
    किसी व्यक्ति के चरित्र को इस बात से आसानी से जाँचा जा सकता है कि क्या वह व्यक्ति अपने Parents को सम्मान देता है या नहीं.
    चरित्र की आसान पहचान → माता-पिता का सम्मान
  • कुछ लोग अपने Parents को दिल से respect नहीं देते हैं, बस समाज के सामने यह दिखावा करते हैं कि वे उनके लिए परम आदरणीय हैं. जहाँ दिखावा → वहाँ छलावा
  • Respect elders
    भले कभी-कभी New Generation को यह बात दकियानूसी लगती है, कि अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए. लेकिन यह छोटी सी बात सैकड़ों साल पहले भी प्रासंगिक थी, आज भी इसका महत्व कम नहीं हुआ है. और आने वाले किसी भी साल में इसका Importance जरा भी कम नहीं होने वाला है.
    → सम्मान का आधार होता है सम्मान
  • तुम अगर नहीं करोगे बड़ों का सम्मान, तो छोटों से कैसे पाओगे रत्ती भर भी सम्मान.
    → सम्मान के बदले हीं मिलता सम्मान
  • Love & respect
    जहाँ सम्मान नहीं है, वो नहीं है सच्चा प्यार
    और कुछ मानो ना मानो, यह बात मान लो मेरे यार.
    सम्मान = प्यार, No Respect = No Love
  • Respect your husband & wife Quotes in Hindi
    केवल स्त्री के बराबरी की बात करना जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी है पति का सम्मान भी समझाने की.
    पति का सम्मान → पत्नी का सम्मान
    Husband’s Respect → Wife’s Respect
  • Respect Teacher
    एक अच्छे शिक्षक के सम्मान में दिल खुद-ब-खुद झुक जाता है.
  • Nice Love self respect
    अपने आत्मसम्मान से समझौता करके कोई काम नहीं करना चाहिए.

No work should be done by compromising your self-esteem.

सम्मान पर स्टेटस

  • माँगने से सम्मान कभी नहीं मिलता, इसलिए सम्मान की चाह में कभी भी याचक नहीं बनना चाहिए.
  • लोग अक्सर उन लोगों को सम्मान नहीं देते हैं, जिनकी राय उनके राय से नहीं मिलती है.
  • सभी का सम्मान कीजिए, चाहे कोई आपकी योग्यता या हैसियत से कमतर हीं क्यों ना हो.
  • हर किसी से सम्मान की चाह रखने वाले लोग जीवन भर दुखी रहते हैं. क्योंकि आप कितने भी अच्छे हों सारी दुनिया आपका सम्मान नहीं करने वाली है.
  • हम उस व्यक्ति को भूल जाते हैं, जिस व्यक्ति के प्रति हमारे दिल में सम्मान खत्म हो जाए.
  • जिस घर, समाज या देश में बुरे लोगों को सम्मान दिया जाता हो, उस घर, समाज या देश का पतन निश्चित होता है.
  • डर के कारण किसी को दिया गया सम्मान सम्मान नहीं होता है.
  • जिन रिश्तों में आपस में सम्मान होता है, वे रिश्ते बहुत मजबूत होते हैं.

Respect everyone, no matter who is lower than your ability or status.

Status on Respect in Hindi

  • व्यक्ति के हाव भाव से हीं समझ में आ जाता है, कि वह व्यक्ति आपको इज्जत दे रहा है या नहीं.
  • दिल जिसके आगे झुक जाता है, उसे सम्मान देने के लिए कोई कोशिश नहीं करनी पड़ती.
  • इस दुनिया में सम्भलकर घूमिए, क्योंकि कुछ लोग सम्मान देकर दूसरों को आसानी से ठग लेते हैं.
  • कुछ लोग अपनी बात बोल देते हैं, लेकिन कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति की बात सब्र के साथ सुनने की ताकत नहीं रखते हैं. ऐसे लोग खुद को best और दूसरों को बुद्धिहीन समझते हैं.
  • किसी का हद से ज्यादा शोषण करोगे, तो एक दिन तुम्हारे प्रति उसके मन से सम्मान खत्म हो जाएगा.
  • ध्यान रखिए आत्मसम्मान अहंकार में ना बदले.

No effort has to be made to honor the person whom the heart bows.

हमारी रचना Respect Quotes in Hindi Shayari Status Poem को Facebbok, Whats App में अपने Friend और Family members को शेयर करना ना भूलें. साथ हीं नीचे Comment Box में Comment करके अपनी राय हमें जरुर बताएँ. आपके प्यार, आपकी सराहना और आपकी सकारात्मक आलोचना का हमें बड़ी बेसब्री से इंतजार रहेगा..