{ आसमान शायरी } Sky quotes, status & shayari in Hindi

This post contains Sky Quotes in Hindi, Sky Shayari in Hindi, Sky Status in Hindi.In this post you will read Sky quotes, status & shayari in Hindi

आकाश पर शायरी

  • बेशक आसमान के रोज कई चक्कर लगाइए
    लेकिन शाम ढलने से पहले घर लौट आइए.
  • वो नीला आसमान, मुझे नई ऊँचाइयाँ पाने को प्रेरित करता है
    हर दिन मुझे खुद को और बेहतर बनाने को प्रेरित करता है.
  • छत या जमीन पर लेटकर, आसमान को निहारने का मजा हीं कुछ और है
    सब कुछ भूलकर, दूसरी हीं दुनिया में खो जाने का मजा हीं कुछ और है.
  • जब कभी भी मुझे करनी होती है खुद से अकेले बातें
    तो होता हूँ मैं, आसमान और साथ होती है बोलती रातें.
  • सुना है ऊपर आकाश में कहीं खुदा रहता है
    ना जाने क्यों वह सबसे दूर सबसे जुदा रहता है.
  • जिनके सिर पर मुसीबतों के आसमान टूटते हैं
    वैसे हीं लोग दुनिया में नये कीर्तिमान गढ़ते हैं.
  • रोज आसमान में उड़ने वाले परिंदे भी शाम होते घोंसले में लौट आते हैं
    क्योंकि वे भी चैन और सुकून बस अपने घर में हीं पाते हैं.

Even birds flying in the sky return to the nest in the evening.
Because they too find peace and comfort in their house only.

Sky Shayari in Hindi

  • दादी कहती थी दूर आकाश में कहीं परियाँ रहती हैं
    आज भी ये आँखें आसमां में परियों को ढूंढा करती हैं.
  • आसमान और जमीन में यूँ हीं ये दूरी रहने दो
    क्योंकि दूरी भी कभी-कभी सृजन का आधार होती है.
  • रहना था सुकून से शायद उस खुदा को भी
    इसलिए उसने दूर अपने लिए आसमान बनाया.
  • बचपन में हम बारिश के बाद अक्सर इन्द्रधनुष ढूंढा करते थे
    वो भी क्या दिन थे जब छोटे-छोटे पल भी खुशनुमा हुआ करते थे.
    # SKY TAGLINE QUOTES  IN HINDI
  • इरादे पक्के हों तो आसमान भी छोटा पड़ जाता है.
  • कोई ठिकाना होता आसमां पर तो कुछ लोग वहीं अपना घर बना चुके होते.
    #sky shayari #sky sher-o-shayari #sky sher-o-shayari in Hindi #sky shayari in Hindi

The sky and lovers have a different relationship.


आसमां कैप्शन

  • ठंड में बादल भरे दिन के बाद जब आसमान गहरा नीला दिखता है
    तब मत पूछो सबके दिल को सूरज को देख कितना सुकून मिलता है.
  • सफलता के आसमान को छूने वाला हर शख्स अच्छा हो यह जरूरी नहीं होता है. इसलिए केवल सफलता देखकर किसी को भी मत आंकिए.
  • आसमान बस खुदा का घर होता है, आसमां में बसा कोई शहर नहीं होता.
  • खुले आसमान के नीचे जो लोग हर दिन थोड़ा वक्त बिताते हैं,
    वे लोग हीं जिंदगी का असली मजा ले पाते हैं.
  • वो इतनी खूबसूरत है मानो आसमान की परी हो
    दिखती है इतनी प्यारी मानो हुस्न की फुलझड़ी हो.
  • आसमान की तरफ देखना सपनों को नई उड़ान भरने की ऊर्जा देता है.

Looking up at the sky gives dreams the energy to take a new flight.

Caption on Sky in Hindi

  • खूबसूरत जमीन और यह नीला आसमां बताता है
    इन्हें बनाने वाला खुदा कितना हुनर वाला है.
  • उस आसमां से पूछो मेरे इश्क की गहराई
    जो तेरी बेवफाई देखकर फफककर रो पड़ा.
  • प्रकृति का कैसे किया है इंसानों ने शोषण
    इसका सुबूत है आसमान में फैला प्रदूषण.
  • जब भी उससे मिलने जाना होता है, यह आसमां बादलों से भर जाता है
    ना जाने क्यों यह अम्बर भी कभी-कभी दुनियावालों की तरह दुश्मन बन जाता है.
  • आसमान चाँद और सूरज दोनों का ठिकाना है
    कभी एक को आना है तो कभी दूसरे को जाना है.
    #sky caption #sky captions in Hindi #sky tagline, #sky tagline in Hindi Language

The sky is the home of both the moon and the sun
Sometimes one has to come and sometimes the other has to go.


नीले आसमान पर खूबसूरत स्टेटस

  • उसका और मेरा रिश्ता धरती और आकाश के जैसा रहा, जो कभी मिले हीं नहीं.
  • बेशक आसमान को छुइए, लेकिन अपने पाँव जमीन पर टिकाए रखिये.
  • ध्यान रखना, आसमान छूने के ख्वाब दिखाकर कोई तुम्हारे पाँव के नीचे से जमीन ना ले जाए.
  • आसमान जिस दिन चिड़ियों से नहीं इन्सान से भर जाएगा
    उस दिन इस दुनिया में जीना मुश्किल हो जाएगा.
  • आपकी क्षमता आसमान के जैसी असीमित हो सकती है, बशर्ते आप हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करते रहें.
  • आसमान में चाँद को देखकर जिसका दिल ना मचलता हो, उसने कभी किसी से प्यार नहीं किया.

Your ability can be as unlimited as the sky. Just keep trying to improve yourself every day.

Sky Status in Hindi

  • वो इतना दूर है मुझसे कि अब तो आसमान में चाँद को देखकर हीं उसे अपना दर्द बता देता हूँ.
  • जैसे चाँद के बिना आसमान सूना है
    वैसे उसके बिना यह जहान सूना है.
  • आसमानों से भी आगे निकल जाने का इरादा है
    अपनी सोच से ज्यादा सफलता पाने का इरादा है.
  • मैं आसमान हूँ और तू है मेरा चाँद
    दिन हो या रात हर पल है मुझे तेरी याद.
  •  लोग झूठ कहते हैं कि आसमान में टूटा तारा देखो तो मुराद पूरी होती है
    जिसकी किस्मत बुरी हो, उसकी हजारों ख्वाहिशें अधूरी होती है.
  • अगर वो हो पास तो आसमान में बादल अच्छे लगते हैं
    पर जब वो हों दूर तो बादल बिगड़े हुए बच्चे लगते हैं.
    #sky status #sky status in Hindi font

If it is close then clouds look good in the sky
But when he is away, the clouds start to deteriorate.


आसमान पर विचार – Quotes

  • कभी-कभी आसमान को ओढ़ लेने से ज्यादा सुकून किसी और चीज में नहीं मिलता.
  • रात में आसमान में दीखते तारे यह बताते हैं कि वह खुद में कितना कुछ समेटे हुए है.
  • आसमान को देखकर इस दुनिया में शायद हीं किसी व्यक्ति ने प्रेरणा नहीं पाई होगी.
  • सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान को निहारने का अलग हीं मजा है.
  • आसमान की तरह ऊंचाईयों को छुइए लेकिन घमंड से दूर रहिए.
  • शाम में आसमान प्रेम से भरा होता है.
  • ठंड के मौसम में बादलों से भरा आसमान मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता.
  • जो आसमां रहस्य लगता था कभी अब उसे समझ पाया हूँ मैं.

The sky is full of love in the evening.

Sky Quotes in Hindi

  • तुम फ़िक्र मत किया करो हर छोटे-बड़े बात की. क्योंकि वो आसमान वाला हर बात की फ़िक्र करता है.
  • खुला आसमान हर किसी को नहीं मिलता है जिंदगी में, इसलिए अगर आजादी मिली है तो उसकी अहमियत समझो.
  • खुले आसमान में घूमना अब सुकून नहीं देता, क्योंकि अब हर तरफ भीड़ हीं भीड़ और शोर हीं शोर है.
  • नीले आसमान में अब कम दिखते हैं परिंदे, क्योंकि धरती पर उनके घर उजाड़ दिए गये हैं.
  • आसमां में उड़ने की उसने कभी ख्वाहिश नहीं की, वो बस मेहनत के बल पर जिंदगी में आगे बढ़ता चला गया.
  • कुछ लोगों में काबिलियत नहीं होती है, फिर भी वे जीवन की सच्चाईयों को कभी भी स्वीकार नहीं करते हैं.
  • We are all emotionally connected to the sky.
  • Hindi Sky Quotes – Clear & deep sky inspires me.
    #sky quotes #sky quotes in Hindi #sky thought #sky thought in Hindi

Status – For me Sky is the limit.


आसमां पर कहावतें – Proverbs

  • आसमान के फटे को कहाँ तक थेगली (पैबंद) लगे.
    – बहुत बिगड़ा हुआ काम कहाँ तक संभाला जा सकता है.
  • आसमान पर थूको तो मुँह पर ही आता है।
    – किसी सज्जन और सच्चरित्र व्यक्ति पर लांछन लगाने वाला व्यक्ति स्वयं ही सवालों के घेरे में आ जाता है.
  • आसमान से गिरे खजूर में अटके।
    – किसी एक परेशानी से निकल कर दूसरी में पड़ जाना.
  • आसमान सिर पर उठाना – (शोर मचाना)
  • आसमान से बातें करना. – बहुत ऊँचा होना.
  • सातवें आसमान पर होना – बहुत अधिक होना.
    #lines on sky #lines on sky in Hindi #sky punchline #sky punchline in Hindi


.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *