विजेता शायरी | Victory Shayari | Winner quotes in Hindi shayari

Winner shayari | Winner quotes in Hindi : किसी विजेता के प्रति समाज का नजरिया अलग होता है और हारने वाले के प्रति अलग. दुनिया में हर कोई जीतना चाहता है, हमेशा जीतना चाहता है. सबसे दुर्भाग्यशाली वे लोग होते हैं, जो जीवन की बड़ी लड़ाईयां हार जाते हैं.
Winner quotes in Hindi shayari status

Contents:
1. Winning formula - जीतने के सूत्र
2. One liner quotes on winner in Hindi
3. Winner shayari
4. Basic strength of winner quotes in Hindi
5. Difference between winner and loser quotes in Hindi
6. Other thoughts on winner in Hindi

1. जीतने के सूत्र

Winning formulas ( Shortest quotes on Winner )
* Hard work + luck = Victory
* Smart Work = Win
* Regular update = Victory
* Right guideline + hard work = Winner

2. One liner quotes on winner in Hindi

विजेता कोट्स
* The winner is always respected. No matter how he got success.
विजेता का हमेशा सम्मान किया जाता है, चाहे उसने कैसे भी सफलता पाई हो.
*  It is difficult for a winner to differentiate between friend and foe.
एक विजेता के लिए दोस्त और दुश्मन में फर्क करना मुश्किल होता है.
* No one cares about the character of the person who wins.
जीतने वाले व्यक्ति के चरित्र से किसी को मतलब नहीं होता है.

3. Winner shayari

Winner sher-o-shayari
* विजेता बने रहना आसान नहीं होता
जीतता वही है, जो सर्वश्रेष्ठ है होता.
*  जीतने की आदत जिसे लग जाती है
मंजिल से उसकी नजर हट नहीं पाती है.

4. Basic strength of winner quotes in Hindi

एक विजेता की ताकत
* Winners are constantly improving themselves.
जीतने वाले लोग लगातार खुद को बेहतर बनाते रहते हैं.
* You cannot maintain victory for long without addressing your weaknesses.
अपनी कमजोरियों को दूर किए बिना बहुत देर तक जीत को बरकरार नहीं रख सकते.
* Winners and losers both work hard. But one works hard in the right direction at the right time. While the other lags behind a bit.
विजेता और हारने वाले दोनों मेहनत करते हैं. लेकिन एक सही समय पर सही दिशा में मेहनत करता है. जबकि दूसरा थोड़ा पीछे रह जाता है.
* People who achieve victory stay for a while longer than others. This little time changes everything.
जीत हाँसिल करने वाले लोग दूसरों से कुछ देर ज्यादा टिके रहते हैं. यही थोड़ा सा समय सब कुछ बदल देता है.

5. Difference between winner and loser quotes in Hindi

* Losers constantly repeat mistakes, while winners do not.
हारने वाले लोग लगातार गलतियों को दोहराते हैं, जबकि जीतने वाले ऐसा नहीं करते.
* People lose because of lack of concentration, whereas people who win have more concentration.
एकाग्रता की कमी के कारण लोग हारते हैं, जबकि जीतने वाले लोगों में ज्यादा एकाग्रता होती है.
* People lose because of lack of dedication towards the goal. Whereas more dedicated people easily win.
लक्ष्य के प्रति समर्पण की कमी के कारण लोग हारते हैं. जबकि ज्यादा समर्पित लोग आसानी से जीत जाते हैं.

6. Other thoughts on winner

  • Even in a losing situation, if you do not lose courage, defeat can be converted into victory.
    हार जाने वाली स्थिति में भी हौसला नहीं हारने से हार को जीत में बदला जा सकता है.
  • People who are sitting on someone’s trust just keep getting jealous after seeing the victory of others.
    किसी के भरोसे बैठे रहने वाले लोग दूसरों की जीत देखकर सिर्फ ईर्ष्या करते रह जाते हैं.
  • Most people do not rejoice over the victories of others.
    ज्यादातर लोग दूसरों की जीत पर खुश नहीं होते हैं.
  • Dream of victory but before that assess your strength correctly.
    जीत के सपने देखिए लेकिन इससे पहले अपनी ताकत का सही आंकलन कीजिए.
  • After becoming a winner, a person does not think about his shortcomings.
    विजेता बनने के बाद कोई व्यक्ति अपनी कमियों के बारे में नहीं सोचता है.
  • Those who do not lose sight of their shortcomings even after winning. Such people achieve big victories in life.
    जो लोग जीतने के बाद भी अपनी कमियों से नजर नहीं हटाते. ऐसे लोग जीवन में बड़ी जीत हाँसिल करते हैं.
  • It is almost impossible to win continuously without learning new things.
    नई-नई चीजें सीखे बिना लगातार जीत पाना लगभग असम्भव होता है.
  • Every winner has some secrets, which he does not reveal to anyone.
    हर विजेता के कुछ राज होते हैं, जो वह किसी को नहीं बताता है.

Note: Do not forget to share Winner shayari Winner quotes in Hindi on Facebook, whats app, instagram etc.