{ पर्वत पर विचार } Mountain status shayari quotes in Hindi

Mountain status shayari quotes in Hindi – पर्वतों के चित्र अच्छे लगते हैं, फिल्मों में पर्वत अच्छे लगते हैं. अर्थात पर्वतों को देखना अच्छा लगता है, लेकिन पर्वतों पर जाना परेशानियों में डालता है. अलग-अलग पर्वत में अलग-अलग चीजें पाई जाती है, जो मनुष्य और अन्य जीवों के लिए उपयोगी है.

Mountain status shayari quotes in Hindi

पर्वत पर शायरी

  • पर्वतों के किनारे रहना किसे नहीं भाता है
    यह सुहाना दृश्य किसे नहीं लुभाता है.
  • कुछ समस्याएँ पर्वत की तरह जिंदगी में आती है
    और सब कुछ तबाह करके हीं जिंदगी से जाती है.
  • चलो पर्वत पर हम तुम चलते हैं
    तन्हाई में हम अकेले मिलते हैं.
  • बहुत कुछ सिखाते हैं हमें पर्वत
    हमारा जीवन बनाते हैं पर्वत.

.

Mountain quotes in Hindi

  • पर्वतों का आबाद रहना जरूरी है, इन्सान के आबाद रहने के लिए. जैसे-जैसे पर्वत बर्बाद होंगे, प्रकृति मनुष्य का साथ छोड़ते चली जाएगी.
  • अगर आप सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं, तो यकीनन पर्वत आपको प्रेरित करेंगे.
  • खूबसूरत पर्वत किसे आकर्षित नहीं करते हैं, किसके दिल में अमिट छाप नहीं छोड़ते हैं.
  • मनुष्य हमेशा प्रगति करना चाहता है, इसलिए पर्वतों से उसे हमेशा लगाव रहा है.
  • किसी भी पर्वत के शिखर को छुआ जा सकता है, बर्शते आप धैर्य और बुद्धिमानी से लगातार आगे बढ़ते चले जाएँ.
  • पर्वत पर चढ़ने वाला व्यक्ति हीं जान सकता है कि अगर दिल में जोश ना हो तो एक चढ़ाई को चढ़ने के बाद दूसरी चढ़ाई चढ़ना कितना कठिन होता है.
  • Short mountain quotes in Hindi – छोटे पर्वत हमारे कदमों को अपने ओर आकर्षित करते हैं.
  • Mountain top quotes in Hindi – पर्वतों के शिखर पर खड़ा होने का लालच किसके मन में नहीं आता है.
  • Cold mountain quotes in Hindi – ठंडे पर्वतों से निकली नदियाँ जीवनदायिनी हैं.
  • Mountain view quotes in Hindi – पर्वतों पर चढ़कर चारों तरफ देखने का मजा हीं कुछ और है.

.

Mountain status in Hindi

  • अडिग और स्थिर रहना सीखो पर्वत से.
  • भीड़-भाड़ और शोर से दूर रहने के लिए पर्वत से ज्यादा बेहतर स्थान और कौन सा हो सकता है.
  • हर लक्ष्य को पर्वत की तरह समझकर, उसे पार करने करना. लक्ष्य पाने में मदद करता है.
  • चमकता सूरज और पर्वत किसे आकर्षित नहीं करते हैं.
  • मैंने जब भी पर्वतों के पास जाता हूँ तो बहुत कुछ सीखता हूँ.
  • पर्वत प्रकृति के अनूठे संसाधनों का खजाना होते हैं.
  • Mountain trekking status in Hindi – पर्वत पर चलने और चढ़ने का जूनून जिनमें होता है, ऐसे लोग कम होते हैं. ऐसे लोगों में अद्भुत साहस भरा होता है.
  • Rain and Mountain Status in Hindi – पर्वत वर्षा करने में मददगार साबित होते हैं, इसलिए पर्वतों का महत्व हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा.
  • River Mountain Status in Hindi – पर्वतों के आसपास अक्सर नदियाँ पाई जाती है.
  • Lonely Mountain Status in Hindi – मत पूछो यह पर्वत कितने अनूठे होते हैं.

.

Subhashit & Shlokas on Mountain in Sanskrit With Hindi Meaning

  • शैले शैले न माणिक्यं मौक्तिकं न गजे गजे साधवो न हि सर्वत्र चन्दनं न वने वने हितोपदेश
    अर्थ- हर एक पर्वत पर माणिक नहीं होते, हर एक हाथी में मोती नहीं मिलते. साधु सर्वत्र नहीं होते, हर एक वन में चंदन नहीं होता. दुनिया में अच्छी चीजें बडी तादात में नहीं मिलती.
  • दूरस्था: पर्वता: रम्या: वेश्या: च मुखमण्डने |
    युध्यस्य तु कथा रम्या त्रीणि रम्याणि दूरत: ||
    अर्थ- दूर से देखने पर पर्वत आकर्षक लगते हैं, जब वेश्याएं श्रृंगार कर लेती हैं, तो वे बहुत सुंदर लगती हैं. युद्ध की कहानियां सुनने में बहुत दिलचस्प लगती हैं. ये तीन चीजें दूर से हीं अच्छी लगती है, इनके पास जाने से हमेशा बचने की कोशिश करनी चाहिए.
  • विन्ध्यमन्दरसुमेरुभूभृतां यत्पतिस्तुहिनपर्वतोSभवत् |
    ईश्वरश्वशुररताप्रभावतस्तद्ध्रुवं  जगति जृम्भते  यशः  || -शार्ङ्गधर
    भावार्थ – इस संसार में विन्ध्याचल आदि अनेक पर्वत तथा देवलोक में भी
    सुमेरु पर्वत है. परन्तु उन सब में श्रेष्ठ और सारे संसार में प्रसिद्ध और हिमाच्छदित पर्वतराज हिमालय है क्योंकि उसे देवाधिदेव  शंकर  का  श्वसुर होने का सम्मान जो प्राप्त है.
  • वरं पर्वतदुर्गेषु भ्रान्तं वनचरैः सह
    न मूर्खजनसम्पर्कः सुरेन्द्रभवनेष्वपि
    भावार्थ – बियावान जंगल और पर्वतों के बीच खूंखार जानवरों के साथ रहना अच्छा है किंतु अगर मूर्ख के साथ इंद्र की सभा में भी बैठने का अवसर मिले तो भी उसे स्वीकार नहीं करना चाहिए।

.