इमोशनल लव स्टोरी – Best Heart Touching Emotional Real True Love Story in Hindi
Best Heart Touching Emotional Real True Love Story in Hindi : उसका class में होना, मुझे थोड़ा खुश तो थोड़ा नर्वस करता था. उसके बालों का स्टाइल उसे किसी परी की तरह खूबसूरत बना देता था. मैं भी उसी वक्त स्कूल पहुँचने की कोशिश करता था, जब वो स्कूल के मोड़ से स्कूल तक पैदल जा रही होती थी. हमने कई साल साथ में पढ़ाई की लेकिन मैं उसे अपने दिल की बात नहीं कह पाया. स्कूल के आखिरी साल में मैंने हिम्मत करके उसे अपने दिल की बात बता दी. उसने कहा अभी पढ़ाई ज्यादा जरूरी है, काबिल बन जाओ तब तुम्हारे I Love You का जवाब दूंगी.
.
- मैं भी पढ़ाई में व्यस्त हो गया, लेकिन वो मेरे ख्यालों से कभी दूर नहीं हुई. संयोग से हम दोनों ने एक हीं College में admission लिया. उसने भी मेरे फिर पूछने पर मुझे I Love You 2 कहा. लेकिन साथ हीं एक वादा ले लिया कि फ़िलहाल हम दोनों अपना ध्यान पढ़ाई पर हीं लगायेंगे. लेकिन कुछ समय के बाद उसे भी मेरा साथ पसंद आने लगा. घंटों फोन पर बातें करना. Bike पर Long Drive पर निकल जाना. मेरे लिए तरह-तरह की चीजें बनाकर लाना. ऐसा लगता था, कि प्यार का खुमार मुझसे ज्यादा उस पर छा गया था. ढेरों वादे और सैंकड़ों सपने जिंदगी को अलग हीं आयाम दे रहे थे. हर दिन हम दोनों का एक-दूसरे से मिलना, हमें रूह तक प्यार की खुश्बू से महका देता था. उसके रूठने पर मेरा मनाना और मेरे रूठने पर उसका मनाना, प्यार के बढ़ने का सुबूत दे रहे थे.
.
- देखते-देखते College के दिन पूरे हो गए. नौकरी निकालने की तैयारी करने के लिए वो Delhi चली गई. लेकिन मैं अपने हीं शहर में रहकर तैयारी करने लगा. कुछ दिनों बाद उसने मुझसे दूरी बना ली. शायद उसने कोई और Mobile Number ले लिया… साथ हीं Social Networking Sites से भी मुझसे दूर हो गई. और तभी एक दिन खबर मिली कि उसने एक सरकारी बैंक की नौकरी निकाल ली है. इस खबर के 6 महीने बाद मैंने भी सरकारी नौकरी निकाल ली. और फिर मैंने कोशिश की उससे Contact करने की. बड़ी मुश्किल से उसकी एक सहेली से मुझे उसका नंबर मिला. मैंने उसे Call किया और पूछा कि अचानक वो मुझसे इतनी दूर क्यों चली गई. उसने कहा, भूल जाओ मुझे मैं तुम्हें भूलकर आगे बढ़ चुकी हूँ. मैंने उससे कहा, तुम्हारे साथ किया हर वादा मैंने निभाया… काबिलियत साबित की और सरकारी नौकरी भी निकाल ली. लेकिन तुम्हें किस बात की जल्दी थी, तुम इतनी जल्दी इतनी ज्यादा कैसे बदल सकती हो. ना Cast की Problem ना हम दोनों का परिवार हमारी शादी को रोकेगा. फिर तुम मुझे कैसे छोड़कर जा सकती हो. उसने कहा, मुझे Delhi आकर तुमसे भी ज्यादा प्यार करने वाला शख्स मिल गया. जो मेरी जिंदगी को Royal बना देगा. मुझे वो सब देगा, जो तुम मुझे नहीं दे सकते हो. तुम भी कोई अच्छी सी लड़की देखकर शादी कर लो, मुझे याद करके रोना बेवकूफी है.
.
- मैं हैरान था, परेशान था. कोई इतने सच्चे प्यार को कैसे ठुकरा सकता है. और वो भी बिना किसी गलती के, कोई किसी को कैसे ऐसा जख्म दे सकता है. अब उसके बिना मुझे जीवन गुजारना है, एक नई शुरुआत करनी है. उसकी बातें अब दिल में चुभती हैं. देखता हूँ अब जिंदगी कौन से रंग दिखाती है. कभी मुझे किसी और के रूप में सच्चा प्यार मिल पाता है या नहीं. मैं अपनी जिंदगी को किस ऊँचाई तक ले जा पाता हूँ. उस लड़की को मैं सकारात्मक रूप से याद रखूंगा या नकारात्मक रूप से याद करूंगा, इसका जवाब अभी मेरे पास भी नहीं है. इसका जवाब अब वक्त हीं सही समय पर देगा.
- दोस्तों आप पढ़ रहे थे, ” Best Heart Touching Emotional Real True Love Story in Hindi “. हमें उम्मीद है कि आपको यह अच्छी लगी होगी.
- आपको यह कहानी ” Best Heart Touching Emotional Real True Love Story in Hindi ” कैसी लगी बताइयेगा जरुर.
.
kya shandar kahani hai