Jealous Quotes in Hindi –
- किसी से जलन की भावना ना होने से आप खुद में मस्त रहते हैं.
– Jealousy is a burden quotes. - जो लोग दूसरों से जलन में अपना वक्त गँवाते हैं
वे जीवन में खोते ज्यादा हैं और कम पाते हैं.– Jealous feel karne wali shayari. -
अपने से बेहतर लोगों को देखकर कम हीं लोगों में jealousy की भावना पैदा नहीं होती है.
– Jealous attitude status. - इस दुनिया में अक्सर यह होता है कि बड़ी सफलता पाने वाले लोगों से उसके करीबी जलते हैं, जबकि दूर वाले लोग
उसकी तरक्की पर खुश होते हैं.
– Jealousy quotes in relationships. - अगर कोई दोस्त आपके प्रति jealous रहता हो, तो वह एक अच्छा और सच्चा दोस्त नहीं है.
– Status for jealous friends. - अगर चाहते हो जीवन में खूब तरक्की करना
तो भूलकर भी किसी के प्रति द्वेष मत रखना.
– Jalne walo ke liye shayari
अगर आपके जीवन में कुछ लोग ऐसे हैं, जो आपसे कभी भी नहीं जलते हैं. तो आप सच में किस्मत वाले हैं.
Jealousy रिश्तों में दरार ला देती है
- जलन नहीं होने से व्यक्ति का समय बर्बाद नहीं होता है, फालतू के विचारों में वह उलझा नहीं रहता है.
– Say no to jealousy quotes. - वक्त-वक्त की बात है, कोई हमें बेइंतहा मोहब्बत करता है
तो कोई बिना किसी कारण के कभी हमसे जलता है.
– Haters Shayari. - जिस Family के members एक-दूसरे से जलते हों, उस परिवार में दशकों बाद भी तरक्की प्रवेश नहीं करती है.
– Family Members Jalan Status. - किसी से Jealousy की भावना रखने की बजाए उसके साथ सकारात्मक प्रतिस्पर्धा कीजिए. ऐसा करना आपको तरक्की की राह पर आगे बढ़ाएगा.
Feeling of Jealousy Quotes. - उसने मेरा हाथ क्या थामा, नजारे हीं बदल गए
दूसरे हीं पल कुछ लोग हमसे बुरी तरह से जल गए.
Jealous Duniya Shayari. - जलन की भावना उन लोगों में ज्यादा होती है, जो लोग खाली बैठे रहते हैं या अपनी सोच हीं नकारात्मक बना लेते हैं.
Bekar log aur Janan Status.
अगर चाहते हो जीवन में खुशियाँ तो दूसरों की सफलता में मददगार बनो, ना कि बाधक.
जलन की भावना से युक्त लोग सुकून से नहीं रहते हैं.
- कुछ लोग हमसे सिर्फ इसलिए जलते हैं, क्योंकि कुछ लोग हम पर मरते हैं.
- आप मुझसे जितना jealous होगे, मैं जीवन में उतनी ज्यादा तरक्की करूँगा.
- जो लोग आपसे जलते हों, उन लोगों पर कभी भी आँख मूंदकर विश्वास नहीं करना चाहिए.
- उन लोगों के प्रति भी जलन की भावना मत रखिए, जो लोग आपको अपना दुश्मन मानते हैं.
- जिन्हें बेवजह की जलन हो आपसे, उन लोगों के प्रति उदासीन रहना हीं सर्वश्रेष्ठ विकल्प होता है.
- अक्सर वे लोग कभी आप में सकारात्मक बातें नहीं देख पाते हैं, जिनके रग-रग में आपके प्रति जलन की भावना भरी हो.
Family jealous quotes in Hindi:
1. जलन की भावना बेकार बैठे लोगों में ज्यादा पाई जाती है.
2. ननद और भाभी के बीच भी जलन की भावना आसानी से घर कर जाती है.
3. अगर आपके relatives आपसे जलते हैं, तो आपको उनसे एक निश्चित दूरी बना लेनी चाहिए.
दूसरों से जलना छोटी सोच को दर्शाता है
Jealousy and love Quotes in Hindi
1. सच्चे Love में jealousy की भावना बिल्कुल नहीं होती है.
2. जब भी तुम मेरे सामने किसी और की तारीफ करती हो तो मैं jealous हो जाता हूँ.
3. कभी कभी कई लोग आपसे तब jealous होने लगते हैं, जब वे जानते हैं कि दूसरे लोग आपसे प्यार करते हैं.
4. जब भी मैं देखता हूँ कि तुम्हारी ख़ुशी का कारण मैं नहीं कोई और है, तो मुझे थोड़ी सी हीं सही जलन होती है.
5. प्यार में जलन की भावना common बात है, लेकिन jealousy की भावना पागलपन में नहीं बदलनी चाहिए.
6. जब भी कोई और तुम्हारे करीब आता है तो मुझे उससे जलन होने लगती है. क्योंकि मुझे तुमसे बहुत ज्यादा प्यार है.
Jealousy and friendship quotes in Hindi
1. Friendship और jealousy दोनों एक साथ एक हीं जगह पर नहीं टिक सकते.
2. अगर दोस्तों के बीच जलन की भावना हो तो समझ लीजिये वह दोस्ती दोस्ती नहीं है.
जहाँ प्यार है वहाँ जलन नहीं है
Jealous of success quotes in Hindi:
1. सफलता मिल जाये, तो हमसे जलने लगते हैं लोग
असफल होने पर हर दिन उलाहना देने लगते हैं लोग.
2. जीवन में इतनी सफलता पाइए कि आपसे jealous होने वाले लोग हमेशा निराश हों.
3. दूसरों की ख़ुशी या सफलता देखकर मैं उनसे नहीं जलता हूँ. बल्कि दिल से खुश होता हूँ.
4. जब कोई आपसे jealous होने लगे, तो अपनी सफलता का ग्राफ थोड़ा और बड़ा कर लीजिये.
5. लोग चाहते हैं कि आप तरक्की करें, लेकिन आप उनसे ज्यादा तरक्की करें ऐसा वे बिल्कुल नहीं चाहते.
6. जब आप Successful होते हैं, तो आपकी सफलता पर खुश बहुत कम लोग होते हैं. ज्यादातर लोग आपसे jealous होते हैं.
- मैंने तुमसे जलन करके अपना सिर्फ और सिर्फ नुकसान हीं किया है.
- जो लोग आपसे जलते हैं कई बार अनजाने में आपको काम की बात बता जाते हैं.
- Jealousy की भावना से कुछ नकारात्मक करके आप किसी और का नुकसान जरुर कर सकते हैं, लेकिन ऐसी आदत से
अपना नुकसान करने से बिल्कुल नहीं बच सकते हैं. - जो लोग हर पल आपसे जलते हैं ऐसे लोगों से सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसे लोग गलत सोच से अंधे होकर
हमारा वास्तव में कोई बड़ा नुकसान कर जाते हैं. - जिन लोगों के भीतर की जलन की भावना सबके सामने दिखाई नहीं देती है, वे लोग ज्यादा खतरनाक होते हैं.
क्योंकि ऐसे लोग कुछ भी गलत कर जाते हैं और किसी को पता नहीं चलता. - किसी की जीत को देखकर उससे jealous मत होइए, क्योंकि आप नहीं जानते हैं कि उस व्यक्ति ने कितना संघर्ष किया है
और कितनी असफलता का सामना किया है. - नजरंदाज करो तुमसे जलने वालों को.
- अपनी जितनी समय और ऊर्जा आप जलन में बर्बाद करेंगे, उतने समय में आप अपनी तरक्की के लिए योजना
बना सकते हैं या काम कर सकते हैं. - जलन करने वाले लोग अलग हीं नकारात्मक दुनिया में जीते हैं और ऐसी जिंदगी बोझ होती है.
- Jealous होना एक बीमारी है, जो दूसरों के साथ साथ खुद को भी नुकसान पहुंचाता है.
- जिन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं होता है, वे लोग दूसरों से ज्यादा जलते हैं.
जहाँ जलन है वहाँ सुकून नहीं है
- दूसरों की ख़ुशी में आप खुश होते हैं अगर आप किसी से jealous ना हों तो.
- जब आप किसी से भी जलते हैं, तो आप जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी को गिराने की नहीं सोचते हैं.
बल्कि आप अपने बल पर कुछ बड़ा करने की कोशिश करते हैं. - जो लोग ईर्ष्या करते हैं उनसे ज्यादा तरक्की वे लोग करते हैं जो किसी से भी जलन की भावना नहीं रखते हैं.
- आप दूसरों की जिंदगी बेहतर बनाने में उनकी मदद करते हैं, केवल अपने स्वार्थों पर ध्यान केन्द्रित नहीं रखते हैं.
- जब आपके दुश्मन आपके प्रति ज्यादा jealousy का भाव रखने लगें, तो आपको यह समझ लेना चाहिए कि आप मजबूत हो रहें हैं.
- Be alert Jealous quotes in Hindi
- जलन से दूर रहेगा जो, जीवन में तरक्की करेगा वह.
- जो लोग आपसे jealous हों, उनसे सतर्क रहना जरूरी होता है.
- औरत हों या मर्द आजकल जलन की भावना सभी में बहुत ज्यादा बढ़ जा रही है.
- Opposite sex वाले किसी व्यक्ति से नजदीकी होने पर Boyfriend, girlfriend, husband या wife का ईर्ष्या करना सामान्य सी बात है. लेकिन किसी से भी मिलने या बात करने से अगर आपके साथी के मन में शक का भाव आने लगे, तो सतर्क हो जाने की जरूरत है. क्योंकि इसका अंजाम बुरा हो सकता है.
.
जलन विचारों को नकारात्मक करती है
- आपका ध्यान बहुत सारी ऐसे चीजों की ओर जाता है, जिन चीजों की ओर बाकि लोगों का ध्यान अक्सर नहीं जाता है.
- आपका दिल बच्चे की तरह निर्मल रहता है, आपसे मिलकर दूसरों को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.
- Jealousy सोचने समझने की क्षमता खत्म कर देती है, इसका सबसे अच्छा उदाहरण कैकेयी है, जो श्री राम से बहुत
प्रेम करती थी. लेकिन ईर्ष्या वश खुद को और राम दोनों को कष्ट पहुंचाया. - जब आप jealous नहीं होते हैं, तो नकारात्मक माहौल में रहने के बावजूद सकारात्मक रह सकते हैं.
- Jealous होने वाले लोग तब भी जलते हैं, जब उनके पास आपसे जलने के लिए कोई ठोस कारण ना हो.
- जिन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा नहीं होता है, वे लोग हीं दूसरों से बिना मतलब जलते हैं.
- तुम्हारा किसी और के साथ समय बिताना ना जाने क्यों मुझे बहुत बुरा लगता है.
- साथी को किसी गैर का स्पर्श भी प्यार में मंजूर नहीं होता है.
- जिस व्यक्ति को बचपन से त्याग करना सिखाया गया हो, उस व्यक्ति के दिल में अक्सर jealousy की भावना घर नहीं कर पाती है.
- जो व्यक्ति आपका नहीं हो सकता है, यह जानने के बाद भी अगर आप उसके करीब किसी को आते देखकर जलते हैं. तो यह भी प्यार है.
.
कम लोग जलन से खुद को मुक्त रख पाते हैं
- जब आप दुखी होते हैं तो कोई आपके दुःख बाँटने नहीं आता, लेकिन थोड़ी सी तरक्की होते हीं कई लोग हमसे जलने लगते हैं.
- ना जाने क्यों जब भी तुम्हारी बारी आती है तो मैं खुद को नियंत्रित नहीं कर पाता हूँ.
- अगर आपका ex आपको छोड़कर जा चुका है, तो उससे बेहतर पार्टनर ढूढ़ लीजिए. ताकि आपका ex आपको देखकर
जलभुनकर राख हो जाए. - बच्चों में बचपन से हीं इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनमें जलन की भावना ना आने पाए.
- Jealousy की भावना जिसके मन में होती है, सकारात्मक भावनाओं का उसके मन से ह्रास होने लगता है.
- अगर आप उन्नति करना चाहते हैं, तो खुद को jealousy की भावना से मुक्त रखिए.
- जो लोग दूसरों से jealous होते हैं ऐसे लोगों से तो कोसों दूर रहने की आदत डाल लीजिए.
- कुछ लोग दिल से मेरे हैं, यह बात दूसरों को बुरी लगती है
ना जाने क्यों इतनी सी बात पर, कई लोग जलते हैं.
जलन का परिणाम हमेशा बुरा हीं होता है.
- जलने की आदत बेचैनी पैदा करती है
यह बुराई हमें सबसे जुदा करती है. - बहुत मुश्किल होता है किसी के दिल के इरादे को भांप पाना
किसके दिल में है जलन, तो किसके दिल में है प्यार का खजाना. - मेरी तरक्की से वे लोग जलने लगे, जिन्होंने मेरी काबिलियत पर सवाल उठाया था
मेरी सफलता से हैरान हो गए वे सब, जिन्होंने असफलता को मेरा पूरक बताया था. - सच्चे साथी एक-दूसरे से जलते नहीं हैं
वे तो बस दिल से एक-दूसरे पर मरते हैं. - किसी से आगे बढ़ने की चाह जरुर रखो
मन को साफ रखकर तुम जीवन में आगे बढ़ो. - मैंने किसी की तरक्की से कभी जलता नहीं
मैं किसी की राह का रोड़ा कभी बनता नहीं.