Google Pay kya hai ? Google Pay Ka Use Kaise Karein ?

Google Pay Kya Hai, iska use kaise karein

Google Pay

Google Pay Kya Hai ? G-pay Tips in Hindi

Ans – Google Pay एक online payment app है, जिसकी help से आप different type के payments कर सकते हैं. इसकी help से आप bills pay कर सकते हैं, किसी other person के account में transfer कर सकते हो, अपने account में पैसा मंगवा सकते हैं, mobile  recharge जैसे ढेरों काम कर सकते हैं. Google pay का पहले का नाम Tez था.


Benefits :

1. Google अपने Apps की Security में ज्यादा पैसा खर्च करता है, इसलिए यह दूसरे payment apps से ज्यादा secure है.
2. इसी तरह के ज्यादातर दूसरे apps आपके bonus को direct bank account में transfer नहीं करते हैं. लेकिन Google Pay आपके हर bonus को direct आपके account में transfer करता है.
3. Google pay daily payment limit – 1lakh


Precautions :

1.payment करने से पहले महीना अच्छे से देख लें.
2. अपने मोबाइल में फालतू के apps ना रखें.

.


Google Pay Par Account Kaise Banaye ?

Step 1: Download App

अगर आप अपने पहले Google Pay के payment के बाद 21 या 51 रुपया पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए Link से Download करें.
Android:
Download Google Pay App from Here
Note: अगर आप ऊपर दी हुई लिंक से Google Pay Download करते है तो आपके बैंक अकाउंट में सीधे 21 या 51 रूपए आ जाएंगे. लेकिन अगर आप Google Pay App को सीधे Play Store से Download करेंगे तो आपको आपके First Payment के बाद कोई पैसा नहीं मिलेगा।

Step 2: Select Language

Google Pay Download होने के बाद, उसे Open करने के बाद अपनी मनपसंद भाषा Select करे और उसके बाद Next पर क्लिक करें.

Step 3: Enter Mobile Number

अब आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का आप्शन दिखेगा. जिस bank account को आप google pay के साथ जोड़ना चाहते हैं, उस बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड नंबर डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.

Step 4: Enter Email ID

अब आपको अपनी Email ID डालनी होगी, अगर आपके मोबाइल में आपका Gmail Account पहले से Open है तो आपकी Gmail ID ऑटोमेटिक दिख जाएगी, उसके बाद Continue पर क्लिक करे.
अगर आपकी ईमेल आईडी खुली नहीं है, तो email id और password डालें और आगे बढ़ें.

Step 5: Enter OTP

अब मोबाइल नंबर पर आपके पास एक OTP ( One Time Password ) आएगा और खुद OTP Verify हो जाएगा. अगर OTP खुद नहीं भरता है, आये हुए कोड को भरें.

Step 6: Select Lock

अब Google Pay की Security के लिए आपको Lock सेलेक्ट करना होगा या तो आप अपने मौजूदा स्क्रीन लॉक को सेलेक्ट करे या फिर नया गूगल पिन बनाये.
अब आपका Google Pay App पर Account बन गया है.


Google Pay Me Bank Account Link Kaise Kare

Google Pay पर Account बनाने के बाद अब आपको Google Pay में अपना Bank Account Link करना होगा, क्योंकि पैसों का लेन-देन आपके बैंक Account से ही होगा. नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके अब अपने बैंक अकाउंट को गूगल पे से लिंक करें.

Step 1: Click On Profile Icon

Google Pay App के Home पेज के सबसे ऊपर आपका नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिये.

Step 2: Add Bank Account

अब Add Bank Account पर क्लिक करे.

Step 3: Select Bank

बैंक्स की लिस्ट में से अपना बैंक चुनें.

Step 4: Create UPI PIN

अब Create UPI PIN पर क्लिक कीजिये. अपने ATM (Debit Card) की डिटेल्स डालकर या Internet banking details डालकर अपना 4-6 Digit का UPI PIN बना लीजिए. UPI PIN Payment करते समय काम आएगा.
आपका Google Pay App Bank Account Link हो गया है.


Google Pay App Kaise Use Kare In Hindi

Google Pay ओपन कीजिए, Open करने के बाद आपके सामने आपके Contacts दिखेंगे और सभी Contacts नाम से पहले आपको “New” का आप्शन दिखाई देगा जिस पर रूपए का Sign होगा, उस पर क्लिक करे.

Step 1:Click On New

New पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Start A Payment” लिखा आएगा, इस Screen पर आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे.
Mobile Recharge – मोबाइल नंबर रिचार्ज करने के लिए इस पर क्लिक करें.
Bill Payment – Bill Payment से आप Postpaid, Mobile, DTH(TV), Landline, Electricity, Broadband, Gas आदि Bill Pay कर सकते है.
Bank Transfer – यदि आप किसी के खाते में पैसे भेजना चाहते है तो इस ऑप्शन का Use कर सकते है.
Phone Number – अगर आपके पास किसी का नंबर सेव नही है और आप उसे पैसे भेजना चाहते है तो आप इस ऑप्शन से उस व्यक्ति का नंबर डालकर सर्च करके पैसे भेज सकते है.
UPI ID or QR – अगर कोई व्यक्ति गूगल पे के अलावा कोई और UPI एप्प इस्तेमाल करता है तो आप इस ऑप्शन से QR कोड स्कैन करके पैसे भेज सकते है.
Google Pay Connection – इस ऑप्शन के निचे जितने भी यूज़र गूगल पे का इस्तेमाल कर रहे है उन सभी लिस्ट होती है.


Google Pay Se Bill Payment Kaise Karte Hai ?

Google Pay App Se Bill Payment करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें.
इनसे आप आसानी से Google Pay App Se Bill Payment कर पाएंगे.

Step 1: Click On New

मान लीजिये कि आप Google Pay App Se Electricity Bill भरना चाहते है तो
New पर क्लिक करके सबसे ऊपर Bill Payments पर क्लिक करे.

Step 2: Select Bill

एक लिस्ट आपके सामने आएगी, उसमें electricity bill पर click करें.

Step 3: Select Electricity Company Board

उसके बाद अब आपको अपने राज्य के Electricity बोर्ड को Select करें.

Step 4: Enter Consumer Number

Electricity बोर्ड को Select करने के बाद अपना Consumer No. डालिए,
अपनी District चुनिए. इसके बाद अपना नाम डालिये और Next पर क्लिक कर दीजिए.

Step 5: Click On Proceed To Pay

Next पर क्लिक करने के बाद आपको Amount डालना होगा, इसके बाद Proceed
To Pay पर क्लिक कर दीजिये. फिर अपना UPI PIN डालकर OK पर क्लिक कर दीजिये.


Google Pay App Se Bank Me Paise Kaise Bheje

Google Pay से पैसे भेजना आसान है.

Step 1: Click On New

Google Pay को open करे. उस कांटेक्ट को चुनें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं या
आप New पर क्लिक करके भी उस नंबर को सर्च कर सकते है जिसे आप पैसे भेजना चाहते है.

Step 2: Click On Pay

अब Pay के ऑप्शन पर क्लिक करे.

Step 3: Amount Enter & Proceed To Pay

Pay पर क्लिक करने के बाद जितने पैसे आप भेजना चाहते है उतना Amount भर कर Proceed To Pay पर क्लिक करे.

Step 4: Enter UPI Pin

अब अपना 4-6 अंकों का UPI Pin Enter करके OK पर क्लिक कर दीजिये.


Google Pay App Se Paise Kaise Kamaye

आपको निचे दी गई Link से App Download करना होगा, जिसमे आपको First Transaction पर 51 रूपये का Bonus मिलेगा. अगर आप App को Directly Download करके Install करते हो तो आपको Cash Back Reward नही मिलेगा।
यहाँ क्लिक करे
इस पोस्ट से आप जानेगे कि Internet Se Online Paise Kaise Kamaye. Google Pay App Se Paise Kamane Ke Bahut Sare Tarike हैं.


Invite Friends & get bonus

अगर आप किसी दूसरे को Google Pay Download करने के लिए Invite करते हैं, तो उस व्यक्ति के First Payment के बाद आपको 21रु से 150रु मिलेंगे. शर्त ये है कि आपके भेजे रेफेरल लिंक से हीं उस व्यक्ति ने गूगल पे डाउनलोड की हो.


Scratch Card Offer

Scratch Card Offer में दूसरे Google Pay User को 150रु या इससे ज्यादा
का Payment करने पर एक Scratch Card मिलता है, जिसमें आपको 1000रु
तक मिल सकता है.


Lucky Scratch Card

Lucky Scratch Card में आप 1,00,000रु तक पा सकते हैं. इसके लिए आपको Offers में जाकर नारंगी रंग का Get a Lucky Friday Scratch Coupon लिखा हुआ दिखेगा. उस पर क्लिक करें फिर Start payment का option आएगा… उस पर क्लिक करके किसी भी Google Pay User को 500रु या उससे अधिक रूपये भेजने होंगे.


How to know my google pay upi id ?

  1. Open Google Pay .
    2. In the top right, tap your photo.
    3. Tap Bank account.
    4. Tap the bank account whose UPI ID you want to view.
    5. You will find the associated UPI ID under ‘UPI IDs’.

Conclusion / Summary:

आपने इस पोस्ट में जाना कि Google Pay Kya Hai? Google Pay Se Paise Kaise Kamaye ? Google Pay App Se Paise Kaise Bhejte Hain ? Google Pay Se Aap Ek Din Mein Maximum Kitna Money Transfer Kar Sakte hain ? यह एप्प सुरक्षित है, आप बिना किसी चिंता के इसका उपयोग कर सकते हैं. अगर आपको Google Pay की यह Information पसंद आयी हो तो इसे उन लोगों के साथ जरुर शेयर करें, जिन्हें इसके बारे में नहीं पता.