{ धोखा विचार } Cheating quotes in Hindi – Hindi cheat status – Cheat shayari

Cheating quotes in Hindi – Cheat status in Hindi – Cheated shayari in Hindi

धोखा पर विचार - Cheating quotes, Status & Shayari in Hindi

  • किसी भी रिश्ते में जब आप किसी व्यक्ति को खुदा मान लेते हैं, तब आप सामने वाले व्यक्ति को खुद धोखा देने का
    मौका देते हैं.
  • Cheating quotes in Hindi – जब आप किसी पर अन्धविश्वास करने लगते हैं, तो वैसे रिश्ते में धोखा पाने की सम्भावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है.
  • जब कोई Relationship आपकी जिंदगी बन जाए, तब ऐसे रिश्ते से धोखा मिलना, मजबूत से मजबूत व्यक्ति को तोड़ देता है.
  • ये सच है कि अपनों से मिले कुछ धोखे सिर्फ दिल तक रखने चाहिए. क्योंकि हर बात जमाने को नहीं मालूम होनी चाहिए.
  • Parents को धोने देने वाले लोग अक्सर खुद बड़ा धोखा खाते हैं. इसलिए कोशिश कीजिए कि माता-पिता को धोखा
    देने के बारे में आप ना सोचें.
  • पति और पत्नी अगर एक-दूसरे को धोखा देते हों, फिर ऐसा रिश्ता बोझ हीं बन जाता है. ऐसे रिश्ते को आगे निभाने का
    कोई मतलब नहीं रह जाता है.
  • किसी भी love couple में धोखे के लिए कोई भी स्थान नहीं होना चाहिए. फिर चाहे आप किसी मामले को लेकर
    असंतुष्ट हीं क्यों ना हों.
  • उसने जब मेरे साथ धोखा करके मुझे हमेशा के लिए तोड़ दिया. उस वक्त मेरी परछाई ने भी मेरा साथ छोड़ दिया.
  • जब हमारा साथी ( husband या wife ) छल से हमारे भरोसे को तोड़ देता है, तो फिर किसी और पर यकीन करना
    बहुत मुश्किल हो जाता है.
  • धोखेबाज wife जिसे मिल जाए, उसका जीवन नरक बन जाता है. इसलिए ऐसी पत्नी पर अटूट विश्वास करना हमेशा
    घातक होता है.

.

  • हर रिश्ता बेकार है, जिसमें कहीं नहीं मौजूद प्यार है.

  • बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड एक-दूसरे को बड़ी आसानी से धोखा देते हैं, क्योंकि उन्होंने एक-दूसरे से कोई सीरियस वादा
    नहीं किया होता है.
  • अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को पूरी तरह से अपना मान लेना सच में बहुत बड़ी बेवकूफी होती है.
  • तुम सिर्फ मेरी गर्लफ्रेंड नहीं थी, सच्चा प्यार थी तुम मेरी. काश तुमने मेरा बने रहने में दिलचस्पी दिखाई होती.
  • Getting cheated quotes in Hindi – वह धोखा दिए जा रहा है मुझे और मैं फिर भी उससे प्यार कर रही हूँ.
    ना जाने क्यों मैं अब भी अपनी जिंदगी तबाह कर रही हूँ.
  • आजकल दोस्ती में भी एक-दूसरे को धोखा दे देना बहुत सामान्य सी बात हो गई है. इसलिए जरूरत है कि आप
    दोस्तों से भी सतर्क रहें.
  • कुछ Fraud लोग पहले Friendship करते हैं, फिर भरोसा जीतते हैं. और फिर अपना काम बनते हीं पतली गली
    से निकल जाते हैं.
  • Cheaters को पहचानना आज भी मुश्किल काम है, क्योंकि वे भोले चेहरे पहनकर घूमते हैं.
  • जो शख्स आपको बार-बार मूर्ख बनाता हो, वह व्यक्ति कभी भी आपका दोस्त नहीं हो सकता है.

.

Cheating Quotes in Hindi

  • Family में भी हर किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि धोखा अक्सर अपने लोग आसानी से देते हैं.
  • जिस परिवार में लोग एक-दूसरे की पीठ में खंजर भोंकने को तत्पर रहते हों, उस परिवार के लोग एक-दूसरे की टांग
    हीं खींचते रह जाते हैं.
  • भले आपने अपने परिवार से सौ दर्द पाए हों, तो भी ज्यादातर दर्द दुनिया के सामने नहीं आनी चाहिए.
  • परिवार के लोगों से धोखा पाने के बाद सर्तक हो जाना चाहिए, ना कि उनसे हमेशा के लिए दूर.
  • Cheating quotes in Hindi – जो लोग आपके प्रति ईमानदार हैं, उन्हें धोखा देने का मतलब होता है
    खुद को धोखा देना.
  • जिस दिन उसने मुझे धोखा दिया, उसी दिन उसने मुझे हमेशा के लिए खो दिया.
    मैं फिर कभी उसके पास लौटकर नहीं गया.
  • Cheating Shayari
  • ना पूछो कैसे उसने मुझे लूटा है
    मेरा दिल अब तक टूटे का टूटा है.
  • मत पूछो कुछ ऐसे धोखे दिल कैसे खा जाता है
    जो अंजाम-ए-दिल फिर किसी से कहा नहीं जाता है.
  • इश्क में धोखा खाने के बाद भी रुकना मत
    मोहब्बत दस्तक दे, तो इश्क करने से रुकना मत.
  • मोहब्बत भी की हो और धोखा भी ना खाया हो
    ऐसे कम होते हैं, जिसने प्यार में सिर्फ प्यार पाया हो.
    .