{ बदला शायरी, कोट्स } Revenge Shayari in Hindi status quotes

{ बदला शायरी, कोट्स } Revenge Shayari in Hindi status quotes{ बदला शायरी, कोट्स } Revenge Shayari in Hindi status quotes

Revenge Status shayari quotes in Hindi – बदले की भावना अक्सर बुरे परिणाम देती है. किसी का अपमान मत कीजिए, क्योंकि इससे उस व्यक्ति के अंदर आपके प्रति बदले की भावना जन्म लेगी. बदले की भावना जिस व्यक्ति में आ जाती है, उस व्यक्ति के सोचने समझने की क्षमता कम हो जाती है. किसी के प्रति बदले की भावना रखने से अच्छा है कि आप को मजबूत और बेहतर बनाने में अपना समय और ऊर्जा लगाएँ.

Revenge quotes in Hindi: बदले की भावना बुरी होती है

  • कुछ लोग दो लोगों को आपस में लड़ाते रहते हैं, और ऐसा वे इसलिए कर रहे होते हैं. क्योंकि ऐसा करने से
    या तो उन्हें ख़ुशी मिलती है या कोई फायदा हो रहा होता है.
  • मैंने जिंदगी के तजुर्बे से सीखा है बहुत कुछ. इसलिए मैंने किसी से बदला ना लेने का सोचा है.
  • बदला लेने के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्बाद करने वालों से पूछना, उन्होंने पाया कुछ नहीं सिर्फ खोया हीं खोया है.
    इसलिए उनकी जिंदगी से सबक लीजिए. और अगर किसी से बदला लेने की सोच भी रहें हैं, तो भी भूल जाइए.
  • बुद्धिमान लोग किसी से बदला लेने के बारे में सोचते तक नहीं हैं, क्योंकि वे इसका परिणाम जानते हैं.
  • Cheating से कोई बड़ा नुकसान पहुंचाए, तो मन में मलाल रह हीं जाता है. लेकिन फिर भी बदला लेने की सोच से दूर रहना चाहिए.

रिश्ते और बदला

  • Relationship and revenge status shayari quotes in Hindi
  • रिश्तों में बदले की भावना दिलों में जहर घोल देती है. इसलिए आपसी मतभेद को बात से सुलझाना चाहिए और
    बदले की भावना से कोसों दूर रहना चाहिए.
  • Enemy’s revenge: दुश्मन अगर बार-बार आपको नुकसान पहुंचाए, तो उसे सबक सिखाना जरूरी हो जाता है.
    लेकिन अगर आप बदले की भावना से बचकर ऐसा कर पाएँ तो बहुत अच्छा होगा.
  • Sweet revenge: मीठा सा बदला सिर्फ प्यार में हीं प्यार से लिया जा सकता है. क्योंकि बाकि किसी और रिश्ते
    में या तो सिर्फ बदला होता है या सिर्फ प्यार.

.

Success is the best Retaliation : सफलता सबसे अच्छा बदला है

  • जो लोग आपसे जलते हैं, सफल होकर आप उनसे सबसे अच्छे तरीके से बदला ले सकते हैं.
  • Love Breakup Retaliation:
    ब्रेकअप से अगर जिंदगी में भूचाल भी आ जाए, तो भी अपने ex से बदला लेने की सोचने के बजाए.
    किसी नये को साथी बनाने में खुद को लगाइए.
  • बदला लेना || Taking Retaliation Quotes status shayari in Hindi
  • किसी से बदला लेने की भावना लेने की सोच हमेशा से मूर्खता होती है. और कभी भी इससे फायदा नहीं होने वाला.
  • I will take Retaliation:
    मैं तुमसे बदला लूँगा, चाहे मैं बर्बाद हीं क्यों ना हो जाऊं. कुछ लोगों को ऐसी सोच से कभी भी मुक्त नहीं किया जा सकता है.
  • Blood revenge:
    खूनी बदले की भावना सबसे बुरी चीज होती है, जो कई जिंदगियों को बर्बाद कर देती है.

.

Don’t think of revenge status in Hindi: बदला लेने की मत सोचो

  • बदले की भावना को जिंदा रखने का मतलब होता है, जिंदगी में आगे बढ़ने से इंकार कर देना.
    और अपने जख्मों को खुद कुरेदते रहना.
  • किसी से भी बदला लेने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उस व्यक्ति से बहुत ज्यादा बेहतर बन जाइए.
  • अगर कोई व्यक्ति आपको किसी और से बदला लेने के लिए हमेशा उकसाता है, तो यकीन मानिए वह आपका दोस्त नहीं दुश्मन है.
  • अगर कोई व्यक्ति आपसे बदला लेने की नियत रखता है, तो फिर सावधानी से रहने में हीं समझदारी है.
  • किसी का बुरा मत कीजिए, धीरे-धीरे सब कुछ अच्छा हो जाएगा.
  • बदला मत लो || Anti revenge quotes status shayari
  • बदला लेने की मत सोचो, क्योंकि ऐसी सोच मूर्खता है. और ऐसी सोच से कोसों दूर रहने में हीं बुद्धिमानी है.
  • Happiness is the best revenge:
    आप खुश रहिए, जो लोग आपसे नफरत करते हैं. उन लोगों से आप इससे बेहतर तरीके से बदला नहीं ले सकते हैं.
  • Karma and revenge:
    बदला लेने किसी जरूरत नहीं है किसी से. हर किसी का कर्म उसे उसके कर्म के अनुसार फल देता हीं है.
  • No revenge, revenge is bad:
    बदला लेने की सोच हमेशा बुरी होती है, चाहे कोई भी दौर हो.

बदले की भावना बुद्धि को खत्म कर देती है || Revenge kills intelligence shayari

  • बदले की भावना बुद्धि को खत्म कर देती है
    यह व्यक्ति का सुख चैन हर लेती है.
  • जिसने बदले की आग में खुद को नहीं जलाया है
    उसने दूसरों से इस दुनिया में ज्यादा पाया है.
  • सुनो मैं तुमसे इस तरह बदला लूँगा
    तुम्हें भूलकर अपनी जिंदगी बेहतर बना लूँगा.
  • जो चाहे करो तुम, बस मेरी जिंदगी में दखल मत देना
    एक बार गलती की, दूसरी बार मुझसे पंगा मत लेना.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *