{ कोई किसी का नहीं होता शायरी, स्टेटस, कोट्स } Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes in Hindi Status Shayari Caption Poem

कोई किसी का अपना नहीं होता शायरी, स्टेटस, कोट्स – Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes in Hindi Status Shayari Caption Poem.कोई किसी का अपना नहीं होता शायरी, स्टेटस, कोट्स - Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes in Hindi Status Shayari Caption Poem

Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes in Hindi

  • Quote 1: Most relationships are built on the foundation of selfishness.
    In Hindi: ज्यादातर रिश्ते स्वार्थ की बुनियाद पर टिके होते हैं, वास्तव में कोई किसी का अपना नहीं होता है.
  • Quote 2: Most people in the world are selfish.
    In Hindi: दुनिया में ज्यादातर लोग मतलबी होते हैं.
  • Quote 3: It is easy to preach to live together. But it is not easy to support someone in difficult times.
    In Hindi: आसान होता है मिलजुलकर एक साथ रहने का उपदेश देना. लेकिन किसी के मुश्किल समय में उसका साथ देना बिल्कुल आसान नहीं होता है.
  • Quote 4: In every phase of life, many people join us. But there are very few people, who honestly play the relationship throughout life.
    In Hindi: जिंदगी के हर दौर में हमसे ढेरों लोग जुड़ते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो ईमानदारी से रिश्ते को उम्र भर निभाते हैं..
  • Quotes 5: There are some people whom we value. But we are not important to them at all. Don’t waste time behind such people, because such people can never be ours.
    In Hindi: कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें हम सिद्दत से अपना बनाना चाहते हैं. लेकिन उनके लिए हम बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं होते हैं. ऐसे लोगों के पीछे समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग कभी भी हमारे अपने नहीं हो सकते.

.

Koi Kisi Ka Nahi Hota Sab Matlabi Hote Hai

  • Quotes 6: When after knowing our secret someone starts blackmailing us. Then it is understandable that no one is our own.
    In Hindi: जब हमारे राज जानने के बाद कोई हमें Blackmail करने लगता है. तब पता चलता है कि कोई किसी का अपना नहीं होता.
  • Quotes 7: When after knowing our small deficiency, someone starts taunting us. Then one realizes who is our own and who is alien.
    In Hindi: जब हमारी छोटी सी कमी जानने के बाद, कोई व्यक्ति हमें ताने सुनाने लगता है. तब महसूस होता है कि कौन हमारा अपना है और कौन पराया है.
  • Quotes 8: It is always a stupid move for someone to ruin oneself.
    In Hindi: किसी के लिए खुद को बर्बाद कर लेना हमेशा बेवकूफी होती है.
  • Quotes 9: Be self-sufficient because no one belongs to you in the bad times of life.
    In Hindi: आत्मनिर्भर बनिये क्योंकि जीवन के बुरे दौर में कोई किसी का नहीं होता है.
  • Quotes 10: Who is not ready to be a life partner. We should get away from that person. Because such people do not belong to anyone.
    In Hindi: जो जीवनसाथी बनने के लिए तैयार नहीं हो, उससे दूर हो जाना चाहिए. क्योंकि ऐसे लोग किसी के अपने नहीं होते.

.

कोई किसी का अपना नहीं होता शायरी

  • Shayari 11:
    जब मुझसे दिल भरने पर वो मुझसे दूर हो गई
    तब मुझे मालूम हुआ कि कोई किसी का नहीं होता.
  • Shayari 12:
    कुछ दर्द हमें अकेले हीं सहने होते हैं
    क्योंकि भीड़ में कुछ लोग हीं अपने होते हैं.
  • Shayari 13:
    दिखावे के चक्कर में मत भूलिए अपने हित की बात
    क्योंकि मुश्किलों में कोई अपना नहीं नजर आता है साथ.
  • Shayari 14:
    कुछ लोग भेष बदलकर बर्बादी बनकर आते हैं जिंदगी में
    और फिर दुआ देने का दिखावा करते हैं आबाद होने का.
  • Shayari 15:
    आँसू आँखों में होंगे तो कोई पास भी नहीं आएगा तेरे
    जरा सा मुस्कुराओगे, तो हर कोई तुझसे दावत मांगेगा.

.

Koi Apna Nahi Hota Shayari

  • Shayari 16:
    खुशियों में अपना हिस्सा मांगते हैं सब लोग
    और दुःख ना जाने कहाँ गायब हो जाते हैं सब लोग.
  • Shayari 17:
    है दौर खुदगर्जी का, चंद पैसे अपने लिए भी जोड़कर रखिये
    जो सिर से पैर तक खुदगर्ज हों, उनसे नाता तोड़कर रहिये.
  • Shayari 18:
    किस्से कहानियों से समझिये, अपने-पराये का भेद
    क्योंकि आजकल वफा हो गई है खुदगर्जी में कैद.
  • Shayari 19:
    जीवन में अकेले चलने का हुनर भी सीखना चाहिए
    कोई साथ ना दे, तो भी मुश्किलों के बीच हमें टिकना चाहिए.
  • Shayari 20:
    जिसका दिल कभी भी टूटा हो वह जानता है जमाने की हकीकत
    कुछ लोग अपने नहीं होते, चाहे उन्हें अपना सब कुछ हीं सौप दो.

.

Koi Kisi Ka Nahi Hota Sad Whatsapp Status in Hindi

  • Status 21: It is never good to be selfish. But also remember that someone who is not powerful does not own anything.
    In Hindi: स्वार्थी होना कभी भी अच्छा नहीं होता. लेकिन यह भी याद रखें कि जो सामर्थ्यवान नहीं होता, उसका कोई कहीं अपना नहीं होता.
  • Status 22: Being too idealistic does not lead to life, it is also to be remembered that the poor have no one.
    In Hindi : अतिआदर्शवादी होने से जिंदगी नहीं चलती है, यह भी याद रखना होता है कि गरीब का कोई अपना नहीं होता.
  • Status 23: No one can tell better than the poor that most of the weak people do not have their own.
    In Hindi: किसी गरीब से अच्छा कोई नहीं बता सकता है कि ज्यादातर कमजोर लोगों का कोई अपना नहीं होता है.
  • Status 24: In this era of show off, who cares. Who is his own and who is alien.
    In Hindi: Show off के इस दौर में किसे फ़िक्र है. कि कौन उसका अपना है और कौन पराया.

.

Zindagi Me Koi Apna Nahi Hota

  • Status 25: If someone cares for you without any purpose. So believe me you are lucky.
    In Hindi: बिना किसी मकसद के कोई आपकी परवाह करे. तो यकीन मानिये आप भाग्यशाली हैं.
  • Status 26: When two people accept each other with their lack. Then they become true companions.
    In Hindi: जब दो लोग एक-दूसरे को उनकी कमी के साथ स्वीकार करते हैं. तभी वे दोनों एक-दूसरे के हो पाते हैं.
  • Status 27: In the era of Smart Phones, the person who is always away from you. Believe you are not special for him.
    In Hindi: Smart Phone के दौर में जो आपसे हमेशा दूर है. यकीन मानिये आप उनके लिए खास नहीं हैं.
  • Status 28: You cannot make a person your friend by being selfish.
    In Hindi: स्वार्थी बनकर किसी को अपना नहीं बनाया जा सकता है.
  • Status 29: It is really difficult to find someone humble these days.
    In Hindi: किसी अपने को ढूँढना आज के दौर में सच में मुश्किल है.
  • Status 30: In today’s era, we are not our own.
    In Hindi: आज के दौर में हम खुद अपने नहीं हो पाते हैं.

.

  • आप हमें जरुर बताएँ कि आपको हमारी रचना कैसी लगी.
    कोई किसी का अपना नहीं होता कोट्स – Koi Kisi Ka Nahi Hota Quotes in Hindi Koi Apna Nahi Hota
    कोई किसी का अपना नहीं होता शायरी – Koi Kisi Ka Nahi Hota Shayari in Hindi Koi Apna Nahi Hota
    कोई किसी का अपना नहीं होता स्टेटस – Koi Kisi Ka Nahi Hota Sad Status in Hindi Sab Matlabi Hote Hain

One comment

  1. Shayaripro

    hm yr shi kaha bohat acha likha hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *