नजरंदाज शायरी – Ignore status – Ignore Quotes in Hindi

Ignore Status Shayari Quotes in Hindi – जो आपको महत्व देता हो उसे भूलकर भी नजरंदाज करने की गलती ना करें. जो व्यक्ति आपके लिए हर वक्त आपके एक बार बोलने पर उपलब्ध रहता हो उसे भी कभी भी नजरंदाज ना करें. लेकिन आपके कई कोशिशों के बाद भी जो व्यक्ति आपको महत्व नहीं देता हो, उसे महत्व देने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. फालतू बातों, फालतू लोगों को नजरंदाज करना सीखिए, आपकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी. सबसे बड़ी बात लोग अक्सर नहीं समझ पाते हैं कि किन बातों को कब उन्हें नजरंदाज करना चाहिए.

{ नजरंदाज शायरी } Ignore quotes, status & shayari in Hindi

नजरंदाज शायरी

Ignore Shayari in Hindi

  • जब से वो मुझे नजरंदाज करने लगा
    मैं पल-पल टूटकर बिखरने लगा.
  • जो नजरंदाज करता हो तुम्हें, उससे कोसों दूर रहा करो
    मानो मेरी बात, यूँ ना हर किसी से दिल की बात कहा करो.
  • अगर मुझसे प्यार किया है, तो मुझे नजरंदाज मत करो
    मुझे गले से लगाकर, तुम तो बस मुझे बाँहों में भरो.
  • जो हमेशा निराधार आलोचना करे तुम्हारी
    उससे दूर रहकर, भूल जाओ तुम अपनी यारी.
  • अगर कोई तुमसे प्यार करे, तो उसे नजरंदाज ना करना
    क्योंकि हर किसी को नहीं मिलता यहाँ प्यार का गहना.
  • कभी-कभी जो शख्स पहले हमें नजरंदाज करता है
    बाद में वही शख्स हमारे प्यार में आहें भरता है.
  • जो अपनों को नजरंदाज करता है
    एक दिन वो अकेला महसूस करता है.

.

Ignore Quotes in Hindi

  • अगर कोई तुम्हें नजरंदाज करता हो लगातार, तो वो मोहब्बत नहीं हो सकती है.
  • लड़कियाँ किसी को समझ में नहीं आती हैं
    क्योंकि बिना बताए वे दूर चली जाती हैं.
  • बाहर वाले लोगों को जितना भी महत्व दो, लेकिन घरवालों को कभी नजरंदाज करने की गलती मत करना.
  • किसी की भी हर बात को सही मान लेना कभी भी सही नहीं होता है, कुछ बातों को नजरंदाज करना हीं बेहतर होता है.
  • जीवन में बुरे लोगों को नजरंदाज करने की जरूरत होती है. वरना हम फालतू की चीजों में उलझ जाते हैं.
  • Sad ignore quotes in Hindi
    मत पूछो मुझे कितना बुरा लगा, जब मुझे नजरंदाज करने लगा वो
    मत पूछो कितना टूट गया मैं, जब किसी और का बन गया वो.
  • Husband ignoring wife quotes in Hindi
    वो ऐसे पेश आता है मुझसे, जैसे मुझे नजरंदाज कर रहा है
    लेकिन उसकी आँखें कहती है, वो अब भी मुझसे प्यार कर है.
  • Love ignore quotes in Hindi
    जब कोई अपना नजरंदाज करे, तो दिल सौ बार टूट जाता है
    दिल से उतरकर कौन कहाँ, फिर इस दिल को भाता है.

.

  • Being ignored quotes in Hindi
    आज जो नजरंदाज कर रहे हैं मुझे, एक दिन मुझसे मिलने के लिए भी तरसेंगे.
  • Gf ignore bf quotes in Hindi
    मुझे नजरंदाज करके तुम एक दिन पछताओगे
    एक दिन जब ढूंढोगे मुझे, तब पास नहीं पाओगे.
  • Quotes about ignoring someone you love in Hindi
    किसी से प्यार करो, तो कभी उसे नजरंदाज मत करना
    भूलकर भी प्यार में किसी का दिल तोड़ने का गुनाह मत करना.
  • Don’t ignore me quotes in Hindi
    किसी को मानना तब बंद कर देना चाहिए, जब आप उसे महत्व दे रहे हों और बदले में आपको लगातार उपेक्षा मिल रही हो.
  • Ignorance hurts quotes in Hindi
    सारी उम्र मैंने उसे चाहा और उसने सारी उम्र मुझे नजरंदाज किया.

.

Ignore Status in Hindi

  • कभी-कभी हम किसी खास शख्स को नजरंदाज करने में हीं अपना ज्यादातर समय बिता देते हैं.
  • Being ignored by best friend status in Hindi
    जिसे जीवन में बहुत ज्यादा महत्व दिया हो, अगर वो शख्स मुंह फेरकर चला जाता है. तो सालों लग जाते हैं ऐसे व्यक्ति को भूलने में.
  • जो व्यक्ति हर बार आपके लिए अनुपलब्ध रहता हो, यकीन मानिए कि वह व्यक्ति आपको नजरंदाज कर रहा है.
  • कुछ लोग इतने चालाक होते हैं, कि वे आपको खुलेआम नजरंदाज करते हैं. लेकिन इस बात को कभी भी महसूस नहीं होने देते.
  • जो आपको नजरंदाज करता हो, बदले में उसे भी नजरंदाज करके देखिए. यकीन मानिए उस व्यक्ति को जल्दी हीं बहुत ज्यादा बुरा लगेगा.
  • अगर आप यही ध्यान देते रहेंगे कि कौन आपको महत्व नहीं दे रहा है, तो आपको फालतू में परेशान होने की आदत हो जाएगी.
  • Ignorance in relationship status in Hindi
    प्यार खत्म हो जाए तो प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक-दूसरे को नजरंदाज करने लगते हैं. और यह दौर उसके लिए ज्यादा कठिन होता है, जिसने सच्चा प्यार किया हो.
  • कुछ लोग सबको नजरंदाज करते हैं, और ऐसे लोग हमेशा दुखी होकर फिरते हैं.
  • जिसने घोर असफलता में नजरंदाज किए जाने के बाद सफलता पाई हो, उसके लिए सफलता के बाद भी लोगों को पहचानना मुश्किल नहीं होता है.
  • अगर कोई शख्स बार-बार नजरंदाज किए जाने के बाद भी आपको महत्व दे रहा हो, तो आपको उसे नजरंदाज करना बंद कर देना चाहिए.
  • कर सको तो किसी की गलतियों को नजरंदाज करना सीखो.
  • जब कोई तुम्हें नजरंदाज करेगा, तब तुम भी मेरा दर्द समझोगे, जो दर्द तुमने मुझे दिया है.
  • जो हमें नजरंदाज करते हैं, हम हमेशा उनसे कोसों दूर रहते हैं.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *