{ घर शायरी, कोट्स } Ghar Home Shayari in Hindi Status Quotes Poem Caption

 घर शायरी, कोट्स स्टेटस || Ghar Home Shayari in Hindi Status Quotes Poem Caption Home.
{ घर शायरी, कोट्स } Ghar Home Shayari in Hindi Status Quotes Poem Caption

घर पर दिल छू लेने वाली शायरी – Pain & Ghar Heart Touching Status Shayari Quotes in Hindi Lines Text

  • घर से दूर रहने का दर्द ना पूछो क्या होता है
    तन भले कहीं और हो, लेकिन दिल वहीं होता है.
  • मानो या ना मानो घर की जिम्मेदारी हर किसी को बड़ा बना देती है
    शरारतें छीन लेती है, और सलीके से जीने का तरीका सिखा देती है.
  • घर जाने की ख़ुशी अलग हीं होती है
    घर जैसी जगह और कहीं नहीं होती है.
  • दूर रहना और घर को याद करना
    अभी तो यही है मेरा अफसाना.
  • भूले से भी ना तोड़ना किसी का घर कभी
    क्योंकि इस पाप की सजा जरुर मिलती है.
  • Maa Aur Ghar Ki Yaad Quotes Status Shayari in Hindi Language
  • हर दिन शाम से पहले घर आना सिखाया था माँ ने
    इस तरह अच्छी आदतों के साथ जीना सिखाया था माँ ने.
  • काश मेरे घर तेरे घर के करीब होता
    तो मैं दुनिया में सबसे खुशनसीब होता.
  • कुछ दिन के लिए तो दूसरों का घर भी अच्छा लगता है
    लेकिन सच कहूँ, तो अपना घर अपना हीं होता है.
  • Beghar & Ghar Shayari Status Quotes
  • जिनका घर नहीं होता, वे बड़े बदनसीब होते हैं
    खुशियाँ रूठी रहती है, बस गम उनके करीब होते हैं.
  • जो बेघर हैं उनसे पूछो सर्दी, गर्मी और बरसात का परेशानियाँ
    जिनके पास ना सुविधा होती है और ना होती है कोई कहानियाँ.
  • Uske ghar ka pata jante ho Status Quotes Shayari in Hindi Wallpaper
  • जिसे देखकर सुधबुध खो दिया मैंने, क्या उसके घर का पता जानते हो
    वो हसीन, वो महजबीन कौन है…. क्या तुम उसे पहचानते हो.
  • एक दौर बीता तुम्हारे बिना, अब तो बता दो घर कब आओगे
    अपनों के साथ तुम कब, प्यार भरा वक्त बिताओगे.
  • नया घर कितना भी अच्छा हो, पुराना घर यादों का खजाना होता है
  • त्योहारों ने घर वापसी का फरमान सुनाया है
    बड़े दिन बाद फिर मुझे अपनों ने बुलाया है.
  • घर और परिवार के बिना जिंदगी नीरस रह जाती है
    सिर्फ दौलत कहाँ किसी शख्स के काम आती है.

.

  • सपनों का Home || Sapno Ka Home Quotes Status Shayari in Hindi DP

  • हर किसी के नसीब में सपनों का घर नहीं होता
    क्योंकि आसान जिंदगी का सफर नहीं होता.
  • हर किसी के दिल में घर के लिए खास जगह होती है
    घर के बिना कहाँ जीवन की कोई जंग फतह होती है.
  • घर की परेशानी में हीं गुजर जाती है उम्र
    क्योंकि अपनों से ज्यादा कहाँ होती है किसी की फ़िक्र.
  • जीवन के हर कदम पर घर के संस्कार काम आते हैं
  • दूर रहने पर घर का खाना याद आता है
    खाने के वक्त माँ का बुलाना याद आता है.
  • Aurat ka ghar Home Status Quotes Shayari in Hindi SMS
  • क्यों औरत का घर मायका नहीं ससुराल होता है
    हर औरत के दिल में यही ख्याल होता है.
  • सबसे बदनसीब वह व्यक्ति होता है, जिसे किसी दूसरे के घर में रहना पड़ता है.
  • जहाँ सभी लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, सच्चे अर्थों में वही घर है.
  • जिस घर के लोगों में आपसी संवाद की कमी हो, उस घर में कलह होता रहता है.
  • बिना स्त्री के मकान घर नहीं बन पाता है.
  • Bujurg & Ghar Home Status Quotes Shayari in Hindi MSG

  • बुजुर्गों के बिना घर भव्य हो सकता है लेकिन दिव्य नहीं.
  • हर किसी को अपने घर का वातावरण ऐसा बनाना चाहिए कि घर पहुँचते हीं व्यक्ति सारी चिंताओं से मुक्त हो जाये.
  • घर मिट्टी का हो या महल दोनों हीं प्यारा होता है.
  • जिस घर में एक मुखिया ना हो बल्कि कई लोग मुखिया हो जायें. उस घर की बर्बादी निश्चित है.
  • मुझे अपने घर से निकाल रहे हो कैसे दिल से निकाल पाओगे
    हजारों लोगों से मिलोगे, तब भी कोई मुझ जैसा नहीं पाओगे.

.

  • उसका हाउस स्टेटस || Uska House Shayari Status Quotes in Hindi Image

  • उसका घर अब मेरा ठिकाना नहीं रहा
    कुछ लोगों के घर अब मेरा आना-जाना नहीं रहा.
  • हर घर में अनुशासन जरूरी होता है, चाहे उसे कोई पसंद करे या नहीं करे.
  • घर के मुखिया को कभी-कभी परिवार के हित में अप्रिय फैसले लेने पड़ते हैं.
  • बाहर का खाना जीभ के लिए अच्छा होता है जबकि घर का खाना शरीर के लिए अच्छा होता है.
  • घर ना होता तो काम की थकान उतारते कहाँ
    दिन लोगों के साथ गुजरता, लेकिन रात गुजारते कहाँ.
  • Respect & Home House Shayari Status Quotes in Hindi Text

  • घर भी इंसानों की तरह प्यार और सम्मान चाहता है.
  • वो मिट्टी का घर अब भी मुझे याद आता है
    वो दिन थे अनमोल यह बात याद दिलाता है.
  • जब भी घर के हिस्से कीजिये, माँ-बाप को भी एक हिस्सा दीजिये
    वो नहीं हैं किसी और पर आश्रित, यह बात दुनिया को बता दीजिये.
  • एक घर बनाने में गुजर जाती है उम्र लोगों की
    और कुछ लोग हर दिन कोई घर तबाह कर देते हैं.
  • घर के दीवारों पर खुशबु माँ-बाप की रहती है
    उनके बिना कहाँ बसती औलादों की बस्ती है.
  • Parents & Makan House Home Shayari Status Quotes in Hindi Image

  • अपने माँ-बाप को उनके बनाये घर से मत निकालना कभी
    वो तुम पर बोझ हैं, यह गलतफहमी अपने दिल में ना पालना कभी.
  • जिसने घर बनाया ना उसे वृद्धाश्रम भेजना कभी
    माँ-बाप को बोझ समझ, ना उन्हें रुलाना कभी.
  • घर के चिराग से घर रोशन ना हो, तो भी गम कम हीं होता है
    लेकिन घर के चिराग से घर जल जाये, तो कम हर मरहम होता है.
  • ना स्त्री और ना पुरुष के बिना घर कभी पूरा होता है
    सोच अच्छी हो तो, कहाँ कोई ख्वाब अधूरा होता है.
  • जब वो घर मेरे आएगी, तो संग अपने खुशियाँ भी लाएगी
    मेरे सारे गम दूर करके, जीवन में खुशियाँ भर जाएगी.

.

  • मकान शायरी || Attachment & Makan Status Shayari Quotes in Hindi Liner

  • हर किसी को अपने मकान से मोह होता है.
  • जिस मकान में कई साल बिता चुके हों, उसे छोड़ना कभी आसान नहीं होता है.
  • मकान दूसरे शहर में है और कमाई दूसरे शहर में
    ऐसा लगता है शरीर यहाँ और दिल दूसरे शहर में.
  • हर कोई होता है अपने मकान का शाहजादा
    लेकिन जिम्मेदारियाँ पिसने को मजबूर कर देती हैं.
  • जो बेघर है वो सबसे बड़े बदनसीब हैं
    जिन्हें अपने मकान के बिस्तर भी ना नसीब हैं.
  • Dil Aur Makan Status Quotes Shayari in Hindi Font

  • मेरे दिल को मकान समझकर ठहर जाओ कुछ दिन
    इसी बहाने मुझसे मिलने पास आओ कुछ दिन.
  • जिनके मकान मिट्टी के हों, बरसात उन्हें रुला देती है
    उन्हें उनकी गरीबी का, बार-बार एहसास दिला देती है.
  • आजकल के मकानों में आंगन नहीं होता
    जिस्म तो वहाँ रहता है, लेकिन पास मन नहीं होता.
  • दूसरों के घर इतना ना जाइये कि अपना घर पराया लगने लगे
    गैर अपने लगने लगें और अपने गैर लगने लगें.
  • चिड़िया हो या कोई और जीव, हर किसी को मकान चाहिए होता है.
  • Aag Aur Makan Quotes Status Shayari in Hindi

  • ईंट-ईंट जोड़कर बनाते हैं लोग मकान, किसी घर में आग ना लगाया करो.
  • अब मकान में दिल नहीं लगता है मेरा
    हर शाम सुकून की तलाश में घर से निकल जाता हूँ.
  • कुछ बंदिशें जरूरी होती है मकान के घर बने रहने के लिए
    वरना कब घर…. घर नहीं रहा पता भी नहीं चलता.
  • ना बुलाइए हर किसी को अपने मकान
    क्योंकि ये घर है कोई धर्मशाला नहीं.
  • मकान चलाना अच्छे अच्छों को रुला देता है
    हकीकत और सपने का फर्क बता देता है.

.

  • तुम्हारा घर शायरी || Your House Status Shayari Quotes in Hindi OMG

  • मेरा घर अब पूछता है कि तुम कब आओगी
    सबको हँसी देकर कब तुम यहाँ मुस्कुराओगी.
  • कभी-कभी घर के किसी एक सदस्य से घर आबाद या बर्बाद हो जाता है.
  • माँ-बाप के किरदार को समझने लगा हूँ
    जब से मैं भी घर के लिए सोने-जगने लगा हूँ.
  • घर क्या होता है यह उस दिन जाना
    जब गुस्से में मैंने अपना घर छोड़ दिया.
  • घर की अहमियत उनसे पूछो जो खुले में काटते हैं हर मौसम
    तुम्हारा घर छोटा है, दूर हो जायेगा मन से यह भ्रम.
  • Dream of Makan Status Quotes Shayari in Hindi Money
  • घर में कोई रूठ जाये तो मना लेना उसे
    क्योंकि अपने आखिर अपने होते हैं.
  • हमने मकान खरीद लिया तेरे मकान के करीब
    क्योंकि अब मुझे एक करना है तेरा-मेरा नसीब.
  • जिनके घर की मजबूत बुनियाद होती है
    उनकी हर मुश्किल में जीत होती है.
  • गरीबों के घर कोई तबतक नहीं आता, जबतक वहाँ जाना मजबूरी ना हो.
  • किसी और के घर से अपने घर की तुलना कभी नहीं करनी चाहिए.
  • किसी और के घर के मामले में दखल देने की आदत नहीं होनी चाहिए.
  • कमाने की मजबूरी नहीं होती, तो कोई घर से दूर नहीं रहता.
  • Care & Makan Status Shayari Quotes in Hindi Wish

  • देखभाल ना करो, तो घर भी रूठ जाता है.
  • घरवाले कितने भी बुरे लगें, लेकिन हमारा भला हीं चाहते हैं.
  • मेरी भी तमन्ना है एक घर बनाने की, ना जाने ये आरजू कब पूरी होगी.
  • हर लड़की के लिए उसके पति का घर हीं अपना घर होता है. ये दस्तूर भी ना जाने क्यों होता है.
  • घर हो या समाज पैसा कमाने वाले को हीं इज्जत मिलती है.
  • घर वह स्थान होता है जहाँ हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.
  • जिसकी उसके घर में इज्जत नहीं होती है, घर के बाहर कहीं उनकी इज्जत नहीं होती है.
  • घर में बंदिशें होनी चाहिए लेकिन आवश्यक छूट भी मिलनी चाहिए.
  • मानो या ना मानो घर छोड़कर जाना कभी भी किसी समस्या का हल नहीं होता है.
  • जब से मोबाइल आया है अब घर में भी सब एक-दूसरे से दूर हीं रहते हैं.

.

  • ठिकाना कोट्स || Apna Thikana Status Quotes Shayari in Hindi Verse

  • कुछ लोगों को दूसरे के घरों में आग लगाने में हीं मजा आता है, ऐसे लोगों से घनिष्ठता नहीं बढ़ानी चाहिए.
  • घर की जरूरतें और घरवालों की जरूरतें हर किसी का सुकून छीन लेती है.
  • जिस घर में बुरे लोगों को सम्मान मिलता हो, उस घर में नहीं जाना चाहिए.
  • आपके जाने पर जिस घर के लोग खुश ना हों और ना उनकी आँखों में आपके लिए स्नेह दिखे. उस घर में नहीं जाना चाहिए. चाहे वहाँ सोने-चाँदी की बारिश हीं क्यों ना होती हो.
  • माता-पिता के नहीं रहने के बाद घर खाली हो जाता है.
  • जिसने मुझे अपना नहीं समझा, वो मेरे घर को अपना कैसे समझती.
  • पक्षपात के लिए जगह मत छोड़िये, ताकि आपके घर में दीवार खड़ी ना हो पाए.
  • घर के निकले एक उम्र बीती लेकिन उसे मंजिल नहीं मिली.
  • Famous Shayar’s Line in Hindi

  • मेरे घर कोई ख़ुशी आती तो कैसे आती
    उम्र-भर साथ रहा दर्द महाजन की तरह – गोपालदास नीरज
  • किस से पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ कई बरसों से
    हर जगह ढूँढता फिरता है मुझे घर मेरा – निदा फ़ाज़ली
  • अब घर भी नहीं घर की तमन्ना भी नहीं है
    मुद्दत हुई सोचा था कि घर जाएँगे इक दिन – साक़ी फ़ारुक़ी
  • अकेला उस को न छोड़ा जो घर से निकला वो
    हर इक बहाने से मैं उस सनम के साथ रहा – नज़ीर अकबराबादी
  • भीड़ के ख़ौफ़ से फिर घर की तरफ़ लौट आया
    घर से जब शहर में तन्हाई के डर से निकला – अलीम मसरूर
  • कभी तो शाम ढले अपने घर गए होते
    किसी की आँख में रहकर संवर गए होते – बशीर बद्र
  • Home House Makan Shayari Status Quotes in Hindi Caption
  • दर-ब-दर ठोकरें खाईं तो ये मालूम हुआ
    घर किसे कहते हैं क्या चीज़ है बे-घर होना – सलीम अहमद
  • दोस्तों से मुलाक़ात की शाम है
    ये सज़ा काट कर अपने घर जाऊँगा – मज़हर इमाम
  • घर की वहशत से लरज़ता हूँ मगर जाने क्यूँ
    शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है – इफ़्तिख़ार आरिफ़
  • मकाँ है क़ब्र जिसे लोग ख़ुद बनाते हैं
    मैं अपने घर में हूँ या मैं किसी मज़ार में हूँ – मुनीर नियाज़ी
  • पहले हर चीज़ थी अपनी मगर अब लगता है
    अपने ही घर में किसी दूसरे घर के हम हैं – निदा फ़ाज़ली

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *