{ परिवार शायरी } Family Quotes in Hindi – पारिवारिक स्टेटस

Family Quotes status shayari in Hindi

परिवार शायरी – Family Quotes in Hindi – पारिवारिक स्टेटस – परिवार का मतलब सिर्फ हस्बैंड-वाइफ और बच्चे नहीं होते हैं. परिवार का मतलब होता है माँ-बाप, दादा-दादी, भाई-बहन, देवर-ननद, अन्य करीबी रिश्तेदार और देश. एक साथ डिनर करना, डिस्कशन करना, दूसरे की ख़ुशी में खुश होना, एक-दूसरे का कभी इन्सल्ट नहीं करना, इस तरह की छोटी-छोटी बातें परिवार को मजबूत बनाती हैं. परिवार हमें मजबूत बनाता है, हमारे सुख-दुःख में शामिल होता है.

परिवार पर विचार हिंदी में – Family Quotes in Hindi

.1. Family relationship 1 line:
परिवार में अधिकार और कर्तव्य साथ-साथ चलने चाहिए.
2. Family love status:
परिवार से हमें प्यार मिलता है, जो हमें मजबूत बनाता है.
3. Family sad quotes in Hindi:
जब दुनिया छलती है, तो परिवार की कही गई हर एक बात हमें बार-बार याद आती है.
4. Children and family:
I. बच्चों को परिवार की महत्ता कम उम्र से हीं सिखानी चाहिए.
II. जैसा परिवार होता है, वैसा ही बच्चों का पालन-पोषण होता है.
5. Family problem quotes:
हर परिवार में परिवार होती है, इसलिए परिवार की समस्याओं से नहीं घबराना चाहिए.
6. Hurt by family members:
I. एक बात याद रखिए कि ऐसा कई बार हो सकता है कि परिवार आपको गहरी चोट पहुंचाए. लेकिन तब भी आपको अपने और अपने परिवार के बीच की गूढ़ बातें किसी को नहीं बतानी चाहिए. जब तक कि ऐसा करने के अलावा कोई और विकल्प ना हो. और ऐसी स्थिति में किसी और के नजदीक भले हो जाइये, लेकिन तब भी अपने परिवार से जुड़े रहिये.

Family Quotes in Hindi – हमें बुरा लगता है जब परिवार हमें अनुशासन सिखाता है.
1. Bad family quotes:
किसी भी परिवार का हर सदस्य अच्छा या बुरा नहीं होता है.
2. Happy family:
एक-दूसरे की ताकत बनने वाले परिवार खुश रहते हैं.
3. Joint family quotes:
I. हर व्यक्ति पर उसके परिवार का असर होता है.
II. बंटवारा ना होना परिवार को नुकसान पहुंचाता है.
4. Family dhoka:
परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे को धोखा नहीं देना चाहिए.
5. Sweet family Quotes in Hindi:
मेरा परिवार बहुत हीं अच्छा और प्यारा है.
I. पक्षपात परिवार में जहर घोल देता है.
II. Monopoly परिवार को बर्बाद कर देता है.
6. Family togetherness quotes:
हर परिवार में एकता होती है, चाहे वह कम हो या ज्यादा।

Family Quotes in Hindi – परिवार का टूटना बहुत बुरी बात होती है, चाहे हमें शुरू में ठीक हीं क्यों ना लगे.
.1. Family taunting:

I. जिस परिवार में ताने सुनाने वाले लोगों को छूट मिली हुई हो. वहाँ कई बार बातें यूँ हीं बिगड़ जाती है.
II. बातें सीधी होनी चाहिए, तानों के जरिये कुछ सुनना रिश्तों की मिठास को खत्म कर देता है.
2. Missing my family quotes:
I. आज मुझे फिर घर वालों की बहुत याद आ रही है
आज फिर माँ के हाथों की रोटी आँखों में आँसू ला रही है.
II. काश मैं जल्दी से घर जा पाता
काश मैं सबसे लाड लड़ा पाता.
3. Family attitude status:
I. हर परिवार कुछ मामलों में गलत होता है.
II. परिवार चलाना कभी भी आसान नहीं होता है.
4. Family heart touching quotes in Hindi:
परिवार का सहयोग नहीं मिलने पर जिंदगी चुनौतियों से भर जाती है.
5. Family responsibility status:
परिवार की ज़िम्मेदारी उठाते हुए व्यक्ति को खुद का ख्याल नहीं रहता है.
6. I hate my family quotes:
मुझे मेरे परिवार से नफरत है, क्योंकि मेरी बर्बादी का कारण मेरा परिवार है.

Family Quotes in Hindi – मैं अपने परिवार से प्यार करता हूँ, क्योंकि वे मेरी ताकत हैं.
1. I love my family quotes in Hindi:
I. हर किसी को अपने परिवार से प्यार करना चाहिए.
II. अगर आप अपने परिवार से प्यार नहीं कर सकते हैं, तो उनसे नफरत भी मत कीजिए.
2. Family planning status:
फैमिली प्लानिंग करना इस महंगाई के दौर में बुद्धिमानी है.
3. Family values quotes:
परिवार के सदस्यों को एक दूसरे की प्रगति से खुश होना चाहिए।
4. Good family status:
एक अच्छे परिवार के सदस्य एक-दूसरे को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं.
5. Inspirational quotes about family strength:
बातचीत के बिना परिवार मजबूत नहीं हो सकता है.
6. Family bonding status:
भले अलग-अलग रहिए, लेकिन मुसीबत में घर वालों के साथ खड़े रहिए.

Family fight quotes in Hindi
1. I. परिवार की लड़ाई का मतलब परिवार से हर सम्बन्ध खत्म कर लेना नहीं होता है. क्योंकि कई लोग इसी ताक में बैठे रहते हैं कि आपके सम्बन्ध परिवार से खराब हों और वे इसका फायदा उठाएँ.
II. छोटी-मोटी पारिवारिक लड़ाइयों को कभी भी प्रतिष्ठा का विषय नहीं बनाना चाहिए.
2. Family status and sayings:
कुछ लोग दूसरों के परिवारों को कमजोर करके खुश होते हैं.
3. Family unity qotes:
परिवार की एकता बनाए रखना किसी एक सदस्य के वश की बात नहीं होती है.
4. Importance of family status:
परिवार का महत्व तब समझ में आता है, जब हम परिवार से कभी किसी कारण से दूर हो जाते हैं.

परिवार हमें जीना सिखाता है

.1. My family quotes in Hindi:
मेरे परिवार को मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता है, इसलिए मैं हमेशा अपने परिवार के साथ खड़ा रहता हूँ.
2. Family love status:
जन्म लेते हीं परिवार के सदस्यों से हमें प्यार मिलने लगता है, जो एक बड़ी बात है.
3. Army family quotes:
Army family से होना हमेशा से एक गर्व की बात होती है.
4. Big family togetherness status:
बड़े परिवार को एकजुट रखना कभी भी आसान नहीं होता है.
5. Blessed family quotes:
जिस परिवार में प्रगति और शांति दोनों हों, उस परिवार पर भगवान की विशेष कृपा है.
6. Broken family relationship status:
परिवार के सदस्यों से रिश्ता मत तोड़िए, क्योंकि टूटने के बाद रिश्ते पहले जैसे नहीं रह जाते हैं.

Cute family quotes in Hindi
1. बच्चे और घर का सकारात्मक माहौल घर को स्वीट बनाता है.
2. Deviate with family member status:
बिना किसी ठोस कारण के किसी परिवार को विभाजित करना सबसे बड़ा गुनाह है.
3. Emotional attachment family quotes:
जहाँ रिश्ते खोखले हों, वहाँ  इमोशनल अटैचमेंट कम होता चला जाता है.
4. Emotional touch with husband family status:
धीरे-धीरे अपने पति के परिवार के सदस्यों से लगाव हो हीं जाता है.
5. Enjoy with family quotes:
कुछ दिनों के अन्तराल में परिवार के साथ हमें मिलकर ख़ुशी-ख़ुशी समय बिताना चाहिए.
6. Dispute with family member status:
I. परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद होना आम बात है, इसे दिल से नहीं लगाना चाहिए.
II. परिवार के किसी सदस्य के साथ मतभेद हो जाने पर उसे अपना दुश्मन मानना शुरू नहीं कर देना चाहिए.

Fake family relation quotes in Hindi
1. हर परिवार में कुछ ऐसे रिश्ते होते हैं, जो सिर्फ दिखावे के होते हैं, लेकिन इनसे बचा भी नहीं जा सकता है.
2. Beautiful family-Sundar Pariwar Quotes in Hindi:
जिसे दूसरों का परिवार जब अपने परिवार से हद से ज्यादा सुंदर नजर आता है
ऐसे व्यक्ति का जल्दी हीं पतन हो जाता है.
3. Sad family Dukhi Pariwar shayari:
दुःख में एक-दूसरे के साथ चलो, यही परिवार ने सिखाया है
कोई बेगाना नहीं यहाँ हर कोई एक-दूसरे का साया है.
4. परिवार टूटने के कारण अक्सर निराधार होते हैं
आपसी मतभेदों से सभी परिवार कभी ना कभी दो-चार होते हैं.
5. Joint family Sanyukt Pariwar Shayari:
संयुक्त परिवार अब लोगों से कम निभ पाते हैं
क्योंकि वे एक-दूसरे को प्रगति के पथ में बाधा पाते हैं.
6. टूटते परिवारों के कारण समाज में बदलाव आता है
बदलाव यह अच्छा था या बुरा यह बाद में हीं पता चल पाता है.
7. परिवार से परेशान होकर मैं इससे जितना दूर हुआ
मजबूत ना होकर मैं और ज्यादा कमजोर हुआ.

Family differences quotes in Hindi
1. मतभेद होना परिवार में आम बात है
मतभेद भूलकर आगे बढ़ना बड़ी बात है.
2. Pariwar Diwas Family Day shayari:
अधिकार और कर्तव्य बाँट दिए जाएँ, तो यह बात महत्वपूर्ण नहीं रह जाती है कि परिवार एकल है या संयुक्त.
3. Dohe:
सबकी बातें तुम सुनो, रहो निष्पक्ष हमेशा
फिर परिवार मिलेगा नहीं कहीं तुम जैसा.
4. Our family quotes-Apna Pariwar:
अपना परिवार हर किसी को प्यारा होता है
क्योंकि सुख-दुःख में परिवार सबसे बड़ा सहारा होता है.
5. Pariwar Se dhokha shayari:
परिवार को धोखा देकर जीवन में कोई आगे बढ़ नहीं पाया है
यूँ हीं नहीं कह रहा मैं, यह बात मुझे वक्त ने समझाया है.
6. Family is everything quotes in Hindi-Pariwar hi sab kuchh hai::
कोई बाहरी शख्स आज है तो कल नहीं है
याद रखो तुम कि परिवार हीं आखिर में सबकुछ है.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *