{ चुगली शायरी } Backbiting quotes in Hindi – Chugalkhor Status

{ चुगली शायरी } Backbiting quotes in Hindi - Chugalkhor Status

Backbiting quotes – Chugli Shayari – Chugalkhor Status in Hindi: चुगली करने की लत जिन्हें लग जाती है, तरक्की उनसे कोसों दूर चली जाती है. इसलिए चुगलखोरों की संगति में रहने से बचना चाहिए. वरना आपका व्यक्तित्व सीमित होता चला जाएगा. चुगली सुनते रहना भी अच्छी बात नहीं होती है, क्योंकि यह हमारे सोच पर नकारात्मक प्रभाव डालती है.

चुगली शायरी – Backbiting quotes in Hindi – Chugalkhor Status

Chugli Quotes in Hindi – चुगली सुनने से भी बचिए
1. चुगली करने की आदत अक्सर उम्र भर छूट नहीं पाती है
यह बुराई इन्सान को बेहतर नहीं बदतर बनाती है.
2. ईर्ष्या करने वालों में चुगली करने की बीमारी पाई जाती है
बिना माचिस के यह कई घरों में आग लगाती है.
3. चुगली करने की आदत स्त्री या पुरुष किसी में भी हो सकती है
यह बुराई किसी की भी लुटिया डूबो सकती है.
4. जिसे आदत हो चुगली करने की, उससे कोसों दूर रहिए
ऐसे व्यक्ति से भूलकर भी ना अपने दिल की बात कहिए.

Chugalkhor Quotes – चुगलखोरों को पहचानना सीखिए
1. चुगलखोरों से जब दूर रहोगे तुम
तभी प्रगति की सीढ़ियाँ चढ़ोगे तुम.
2. चुगलखोरों की महफिल मुझे अच्छी नहीं लगती
क्योंकि कभी भी मेरी ऐसे लोगों से नहीं बनती.
3. किसी चुगलखोर को कभी अपना हमराज मत बनाना
वरना तुम्हें एक दिन पड़ जाएगा पछताना.
4. चुगलखोरों को खुद कहाँ पता होती है उनके चुगली करने की आदत
वे खुद नहीं जानते कि उनकी हीं वजह से रूठी रहती है उनकी किस्मत.

Chugli Mat Karo Quotes – Backbiting Quotes in Hindi
1. यहाँ की बात वहाँ करना, वहाँ की बात यहाँ करना
सबके जीवन में आग लगाना, इसे हीं कहते हैं चुगली करना.
2. बड़े लोग अक्सर चुगलखोरों से घिर जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता है.
3. सफल होने के बाद कौन सच बोल रहा है और कौन चुगली कर रहा है यह समझना मुश्किल हो जाता है.
4. चुगली करने वालों को भी बुरा लगता है, जब कोई उनकी चुगली कर देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *