{ बाप-बेटी शायरी } Baap Beti Shayari in Hindi Father Daughter Status

पिता और पुत्री के रिश्ते को शब्दों में बयाँ करना शायद किसी के लिए भी सम्भव नहीं है. लेकिन हम आपके लिए लाये हैं पिता-पुत्री के रिश्तों पर Shayari, Status, Quotes और कविता. बाप का बेटी से और माँ का बेटे से विशेष लगाव होता है. बेटी कब नन्ही सी होती है और कब बड़ी होकर ससुराल चली जाती है यह पिता को पता भी नहीं चलता है. बेटी ससुराल में रहती है, लेकिन उसका लगाव पिता के प्रति बढ़ता हीं जाता है.

बाप-बेटी शायरी - Baap Beti Shayari in Hindi Father Daughter Status Quotes

Status on Father & Daughter – Baap Beti Shayari in Hindi

बाप-बेटी शायरी

  • हर बेटी अपने पिता के लिए परी होती है
    घर को खुशियों से भरने वाली फुलझड़ी होती है.
  • बेटी के लिए ना जाने कितनी परेशानियाँ सहता है पिता
    अपनी गुड़िया के लिए ढेरों मुश्किलों में तपता है पिता.
  • मानो ना मानो पिता-पुत्री के रिश्ते को समझना आसान नहीं है
    तुम हीं कहो किसके दिल में एक प्यारी सी बेटी का अरमान नहीं है.
  • जिक्र जब-जब ससुराल में पापा का आता है, बिटिया का मन भारी हो जाता है
    दूर रहकर भी एक-दूजे की फ़िक्र नहीं छूटती यह ऐसा हीं नाता है.
  • बेटी के हावभाव से उसके दिल की बात पढ़ लेते हैं पिता
    उसकी जिद पूरी करने के लिए कोई ना कोई बहाना गढ़ लेते हैं पिता.
  • काश पापा मैं बड़ी हीं नहीं होती
    काश दूरियों की ये मजबूरी नहीं होती
    आपकी ऊँगली पकड़ घूमती शहर
    ना कोई जिम्मेदारी होती, ना होती कोई फ़िक्र

.

 पिता और पुत्री के रिश्ते पर शायरी – Shayari on father daughter relation in Hindi

  • Father Daughter Relation Shayari – 1
    जब भी कोई मुकाम हाँसिल करती है, तो पिता को बताती है बेटी
    पहले पापा की तारीफ करती है, फिर खुद पर इतराती है बेटी.
  • Father Daughter Relation Shayari – 2
    अपनी तोतली जुबान से जब पापा बोलती है, तो पिता फूला नहीं समाता है
    जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है, पिता खुदको बेटी के और ज्यादा करीब पाता है.
  • Shayari on Father Daughter Relation – 3
    बेटी की जिंदगी में कहाँ कोई पिता की जगह ले पाता है
    जिन जिम्मेदारियों को पिता उठाता है, उसे कोई कहाँ निभा पाता है.
  • Father Daughter Relation Shayari – 4
    ना पूछो पिता और बेटी से कन्यादान की ख़ुशी और गम
    इस पर जितनी कहानी लिखो उतना पड़ जाएगा कम.
  • Father Daughter Relation Shayari – 5
    जिनके पिता ना हो वो बेटियाँ पिता का महत्व अच्छी तरह जानती हैं
    पिता के बिना दुनिया बेमतलब के सवाल करती है यह पहचानती है.

.

पापा-बेटी कोट्स – Papa Beti Quotes in Hindi

  • Papa Beti Quotes – 1 “ससुराल जाने के बाद बेटी को पापा की महत्ता और ज्यादा समझ में आती है. उन्होंने बेटी की जिद और सपनों को कैसे पूरा किया यह जान जाती है”.
  • Papa Beti Quotes – 2 ‘मुश्किल होता है पापा और बेटी के रिश्तों को शब्दों में बयान करना. क्योंकि यह रिश्ता भावनाओं से तरबतर होता है.
  • Quotes on Papa Beti – 3 ‘जिसके पिता नहीं होते हैं, उस बेटी को पापा की कमी हमेशा खलती है. क्योंकि पिता बेटी पर आने वाली तकलीफ खुद सह लेते हैं.
  • Papa Beti Quotes – 4 ‘उम्र बढ़ने के साथ बेटी की ममता पापा के प्रति बढ़ती हीं जाती है.
  • Papa Beti Quotes – 5 ‘एक-दूजे को देखते हीं दिल का हाल जान लेते हैं. बाप-बेटी दुःख-सुख आँखों से पहचान लेते हैं.
  • Quotes on Papa Beti – 6 ‘बेटी को पापा भले कभी कड़े लगते हैं, लेकिन उसे वक्त के साथ समझ आ जाता है कि पापा हमेशा सही थे.

.

इमोशनल फादर-डॉटर कोट्स – Emotional father daughter quotes in Hindi

  • Emotional father daughter Status – 1 “बेटा माँ के दिल के ज्यादा करीब होता है, तो बेटी अपने पिता के करीब होती है”.
  • Emotional father daughter Status – 2 “पिता के दिल में बेटी की परवाह तो होती हीं है, साथ हीं उसकी फ़िक्र भी होती है.
  • Status on Emotional father daughter – 3 “एक बेटी जब ससुराल में होती है, तो माता-पिता को हीं उसकी सबसे ज्यादा चिंता होती है. क्योंकि वे जानते हैं कि जिसे नाजों से पाला है अब उसे बड़ी जिम्मेदारी उठानी पड़ रही होगी.
  • Emotional father daughter Status – 4 “पिता और बेटी के रिश्ते में भावनाओं का अम्बार होता है.
  • Emotional father daughter Status – 5 “शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है कि पिता और पुत्री एक-दूसरे की दिल से कितनी कद्र करते हैं.

.

बाप-बेटी पोएम – Baap Beti Poem in Hindi

  • किसी देवता की तरह मैंने पिता को पाया है
    सैंकड़ों मुश्किलों से उन्होंने मुझे बचाया है
    मेरे बोलने से पहले मेरी जरूरतें की है पूरी
    पिता के बिना बेटी की कहानी रहती है अधूरी
    उम्र बढ़ती है, तब समझ आते हैं पिता के त्याग
    समय के साथ बेटी के लिए पिता का और बढ़ता है अनुराग
    बेटी से हीं पिता के घर में होती है रौनक
    बेटी के बाद कौन बिखेरता है अल्हड़ सी चमक
    अपनी परी की शादी के लिए एक-एक सामान जोड़ते हैं पिता
    ना जाने कितनी मुश्किलों का चक्रव्यूह अकेले तोड़ते हैं पिता
    शब्दों में बाप-बेटी के रिश्ते को समेटा नहीं जा सकता
    इन दोनों के प्यार को दायरे में लपेटा नहीं जा सकता
    Poem by – Abhishek

.

One comment

  1. Anonymous

    अपने ने बाप-बेटी के रिश्ते के काफी खूबसूरती से परिभाषित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *