{ उम्र पर शायरी } Age Quotes in Hindi / आयु पर स्टेटस

{ उम्र पर शायरी } - Age Quotes in Hindi - आयु पर स्टेटस

Age related Quotes in Hindi

आयु पर विचार / Age quotes in Hindi:
.1. उम्र बीत जाती है जिंदगी को समझते-समझते.
2. जिम्मेदारियाँ उम्र से पहले वहमको बड़ा बना देती है.
3. जीवन में कुछ चीजें उम्र के साथ बेहतर होती जाती हैं.
4. बचपन कब आता है कब जाता है किसी को पता नहीं चलता.
5. जैसे-जैसे आयु ज्यादा होती जाती है, व्यक्ति हँसना भूलता चला जाता है.
6. जवानी में खूब धन कमाइए, लेकिन अपने स्वास्थ्य को नजरंदाज करके नहीं.
7. जवानी में इन्सान खुद को खुदा समझ बैठता है और बुढ़ापे में वह सिर्फ आंसू बहाता है.
8. जिस घर में तीनों पीढ़ियाँ बच्चे, युवा और बूढ़े प्रेम तथा आदर से रहते हों. वह घर अद्भुत होता है.
9. कोशिश कीजिए कि आप बुढ़ापे में शारीरिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहें. ताकि बुढ़ापे में आपको किसी सहारे की जरूरत ना पड़े.

उम्र महज एक आँकड़ा है / Age is just a number
1. चिंता व्यक्ति को जल्दी उम्रदराज बना देती है.
2. मैं हमेशा अपनी उम्र से आगे निकलने की कोशिश करता हूँ.
3. व्यक्ति जबतक सीखता रहता है, वह तबतक बूढ़ा नहीं होता है.
4. प्रतिभा और उम्र: प्रतिभा और उम्र का कोई लेना-देना नहीं होता है.
5. My Age: मेरी उम्र से मेरे बारे में अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है.
6. अगर आप समय के साथ चलते हैं, तो उम्र आपको प्रभावित नहीं कर करेगी.
7. Talent and age: ज्यादा उम्र होने का मतलब ज्यादा योग्य होना नहीं होता है.
8. उम्र महज एक आँकड़ा है अगर आप जवानी से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हैं.
9. जिस उम्र में व्यक्ति सीखना बंद कर देता है, वह तभी से बूढ़ा होना शुरू हो जाता है.

बुढ़ापा स्टेटस

बुढ़ापे पर विचार / Old age quotes in Hindi:
1.
कहते हैं कि बुढ़ापा सौ बीमारियों की एक बीमारी है.
2. Old age home: वृद्धाश्रम बताते हैं कि इन्सान स्वार्थी हो जा रहा है.
3. वृद्धाश्रम में माँ-बाप का होना, यह बताता है कि सन्तान एहसान फरमोस है.
4. बुढ़ापे में व्यक्ति बच्चे जैसा हो जाता है, यह बात हर व्यक्ति को समझनी चाहिए.
5. Old age parents: बुढ़ापे में माँ-बाप को ज्यादा सम्मान और स्नेह की जरूरत होती है.
6. Old age couple love: बुढ़ापे में भी अपने पति या पत्नी से प्रेम करना बंद नहीं कर देना चाहिए.
7. बुढ़ापे में लोगों को दुनिया का असली रूप समझ में आ जाता है, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी होती है.
8. जो लोग अपने माता-पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं, उनके बुढ़ापे में उन्हें भी old age home में हीं रहना चाहिए.
9. बड़े-बूढ़ों के साथ Respect से पेश आने वाले लोग अक्सर संस्कारी होते हैं. लेकिन कुछ लोग इसी बात का दिखावा करते हैं.

बुढ़ापे पर शायरी:
1. कुछ गलतियाँ उम्र बीतने के बाद समझ आती हैं
    और ये गलतियाँ उम्र भर हमें रुलाती हैं.
2. कुछ लोगों के असली चेहरे हमें तब नजर आते हैं
   जब जिंदगी के कीमती दिन हम गंवा जाते हैं.
3. उम्र को जब तक समझता है इंसान तबतक उम्र बीत जाती है,
   आज-कल करते-करते ना जाने कब जिंदगी रूठ जाती है.

Age Shayari in Hindi

ढलती उम्र पर शायरी / Aging Shayari in Hindi
1. ढलती उम्र हीं यह बताती है
    कौन हमारा सच्चा साथी है.
2. उम्र जब ढल जाती है
   तो फिर लौटकर नहीं आती है.
3. ढलती उम्र हर दिन नये सबक सिखाती है
    हँसाती कम और ज्यादा रुलाती है.
4. उम्र के ढलते हीं सभी साथ छोड़ जाते हैं
    एक-एक कर सभी रिश्ते दूर हो जाते हैं.
5. उम्रदराज लोगों के साथ भी थोड़ा वक्त बिताया करो
थोड़ा प्यार दो और बदले में उनसे अनुभव पाया करो.

बढ़ती उम्र शायरी
1. बढ़ती उम्र के साथ खुद को बेहतर बनाइए
हर दिन अनुभव कमाइए, यूँ ना जीवन बिताइए.
2. बदलती और बढ़ती आयु सबको सताती है
यह दिन-ब-दिन हमें कमजोर करती जाती है.
3. आप चाहो या ना चाहो उम्र बढती है
बहुत कुछ तोड़ती, तो बहुत कुछ गढ़ती है.

Age Caption Sher in Hindi

तमाम उम्र
1. तमाम उम्र मैंने सिर्फ उससे प्यार किया
वो है मेरा प्यार हर दिन मैंने इकरार किया.
2. तमाम उम्र इन्सान कई गलतफहमियाँ पालता है
और दुःख पाने पर अपनी नहीं, दूसरों की गलती निकालता है.
3. उम्र भर के लिए किसी का हो जाना आसान नहीं होता
   वो उम्र भर है रोता, जो प्यार को एक बार है खोता.
प्यार उम्र नहीं देखता
1. प्यार अक्सर उम्र नहीं देखता, यह दुनिया का दस्तूर है
    लेकिन ना जाने कई बार प्यार करना हीं सबसे बड़ा कुसूर है.
2. प्यार में उम्र देखो या ना देखो, प्यार की सच्चाई जरुर देख लेना चाहिए
    उम्र का अंतर फर्क नहीं डालता, लेकिन फर्क पीढ़ी का नही होना चाहिए.
उम्र छोटी है
1. छोटी सी उम्र में मैंने जिंदगी के कई रंग देखे हैं
    वक्त के बदलते हीं, लोगों के ढंग बदलते देखे हैं.
2. हौसला सबसे ज्यादा कम उम्र में होता है
    हरदम कुछ कर गुजरने का जोश होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *