प्रदूषण कविता, स्लोगन – Air Pollution, WaterPollution poem quotes status shayari slogans in Hindi, Pradushan Par Kavita प्रदूषण एक ऐसी समस्या है जिसका असर पूरी प्रकृति, पूरी मानव जाति, सारे जीव-जन्तुओं पर होता है. हमें प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठाने चाहिए. खुद भी Pollution कम करने के लिए प्रयास कीजिये और दूसरों को भी प्रदूषण कम करने के लिए प्रेरित कीजिये.
प्रदूषण पर विचार – Pollution Slogans in Hindi Poem Quotes Status
पूछेंगी पीढ़ियाँ – Pollution Poem in Hindi
- पूछेंगी पीढ़ियाँ हमसे
क्यों रहने लायक नहीं छोड़ा धरती को
बताओ क्यों छत-विछत किया प्रकृति को
हथियारों के लिए खरबों रूपये खर्च किए तुमने
क्यों वैकल्पिक ऊर्जा के लिए खजाने नहीं खोले तुमने
Lockdown में भी नदियों में मलों का त्याग जारी रखा
क्यों नदियों के अस्तित्व की कीमत पर विकास का दम्भ जारी रखा
जीभ की स्वाद के लिए रोज लाखों जानवरों को मारकर खा गये तुम
लेकिन मानव जनसंख्या पर नियंत्रण की बात को बिसार गये तुम
मानव होने का दम्भ ऐसा छाया, तुमने कई प्रजातियों का अस्तित्व मिटाया
शहरों, गाँवों को तुमने ऐसा बनाया, जहाँ शुद्ध जल और पेड़ नजर नहीं आया
हवा जहरीली हो गई कारखानों, गाड़ियों से और पेड़ों के ना होने से
पानी काली, पीली हो गई… जल श्रोतों के अपार दोहन से
पूछेंगी पीढ़ियाँ क्या तुम प्रकृति की पुरानी शोभा लौटा पाओगे
क्या प्रकृति की तरह ढेरों रचनाएँ फिर से तुम बना पाओगे.
( Pollution Poem in Hindi )
.
वायु प्रदूषण पर विचार
- One Line वाले Quotes वायु प्रदूषण पर ( Slogans on Air Pollution in Hindi )
हवा को पवन, वायु, समीर, अनिल, वात, मरुत्, पवमान, बयार, प्रकंपन और समीरण भी कहते हैं. और प्रदूषित हवा हर किसी के लिए नुकसानदायक है चाहे अमीर हो या गरीब.
- Quote 1: Everyone needs fresh air , but no one wants flora.
Hindi: स्वच्छ हवा सबको चाहिए, लेकिन पेड़-पौधे किसी को नहीं चाहिए. - Quote 2: If the environment will not be clean, then diseases will knock always.
Hindi: साफ नहीं रहेगी हवा, तो बीमारियाँ दस्तक देंगी सदा. - Quote 3: Fresh air is the base of healthy body.
Hindi: स्वच्छ वायु है स्वस्थ्य शरीर का आधार. - Quote 4: You won’t get fresh environment without flora/ woods /trees.
Hindi: पेड़-पौधों के बिना नहीं मिलता स्वच्छ वातावरण. - Quote 5: Everybody wants plant around but in the neighbor’s house instead of their own.
Hindi: सभी चाहते हैं कि आसपास पेड़-पौधे रहें, लेकिन अपने घर में नहीं पड़ोसियों के घर में. - Quote 6: Increasing pollution will reduce your breath.
Hindi: वायु प्रदूषण को बढ़ाओगे, को अपनी साँसें खुद कम कर जाओगे. - Quote 7: Purified air is needed to beautify the life .
Hindi: शुद्ध हवा की बहुत है जरूरत, क्योंकि इसके बिना जीवन नहीं है खूबसूरत. - Quote 8: Plant more and more trees to wipe out air pollution.
Hindi: ढेरों पेड़ लगाओ, Air Pollution मिटाओ. - Quote 9: Set up industries for sure but never forget/avoid plants and trees.
Hindi: कल-कारखाने लगाइए, लेकिन पेड़-पौधों को मत भूल जाइये. - Quote 10: Love for nature will help to save the world.
Hindi: फलों-फूलों से करो प्यार, तभी बचा रहेगा यह संसार. - Quote 11: Do not forget the environment in the race of development.
Hindi: विकास की दौड़ में पर्यावरण को मत भूलो. - Quote 12: If we wipe out greenery from the world, we will become the culprit of new generation.
Hindi: हरियाली को अगर मिटायेंगे, तो आने वाली पीढ़ी के अपराधी कहलायेंगे. - Quote 13: Everyone is suufering because of destroying plants and trees.
Hindi: सबके शरीर में हो रहा है कष्ट, क्योंकि सभी कर रहे हैं पेड़-पौधों को नष्ट. - Quote 14: They want fresh air, fruits , flowers and all but not the trees.
Hindi: स्वच्छ हवा चाहिए, फल फूल चाहिए…. लेकिन पेड़-पौधे किसी को नहीं चाहिए. - Quote 15: Progress/ Development is important but not at the cost of environment.
Hindi: विकास करो, लेकिन पर्यावरण को बर्बाद करके नहीं. - Quote 16: Nature bears its insult to an extent only.
Hindi: प्रकृति एक हद तक हीं अपना अपमान सहती है..
( Slogans on Air Pollution in Hindi )
.
जल प्रदूषण पर पंक्तियाँ
- जल का महत्व बताने वाले One liners ( Slogan on water pollution in Hindi ) जल को पानी, अम्बू, नीर, सलिल, वारि, उदक, क्षीर, तोय, और पय भी कहते हैं. और पानी के बिना हम कुछ घंटे भी नहीं बिता सकते हैं, पूरा दिन बिताना तो नामुमकिन हीं है.
- Quote 1: You will abolish the existence of rivers by draining the dirt/trash of a factory into it.
Hindi: कारखानों की गंदगी को नदियों में बहाओगे, तो नदियों का अस्तित्व मिटाओगे. - Quote 2: As long as there is water, there is life.
Hindi: जब तक जल है तभी तक जीवन है. - Quote 3: Spend a single day without water , you yourself will realise it’s importance.
Hindi: जल के बिना एक दिन बिताओगे, तो जल का महत्व खुद समझ जाओगे. - Quote 4: They know the value of water who pay for it.
Hindi: जो पानी खरीदते हैं, वे जानते हैं पानी की कीमत क्या है. - Quote 5: If you won’t plant trees, from where will you get water ?
Hindi: पेड़-पौधे नहीं लगाओगे, तो पानी कहाँ से पाओगे. - Quote 6: If there is no water , no longer the existence of human will be found.
Hindi: जल नहीं होगा तो नहीं बचेगी धरती में मनुष्यों की आबादी. - Quote 7: Put the habit of saving water in children, cherish the habit of mankind.
Hindi: पानी बचाने की आदत बच्चों में डालिए, मानव जाति की आदत संवारिए. - Quote 8: Water is life, it’s impossible to survive even for a moment without water.
Hindi: जल ही जीवन है, जल के बिना एक पल भी जीना मुश्किल है. - Quote 9: Don’t know when the people will understand that water is the basis of life.
Hindi: ना जाने कब समझेंगे लोग कि जल जीवन का आधार है. - Quote 10: Water is another form of life itself.
Hindi: जल जीवन का दूसरा रूप है. - Quote 11: Where the water will not enter the earth, the ground water level of that place will decrease.
Hindi: पानी जिस जगह धरती में नहीं जायेगा, उस जगह का भू जल स्तर घट जायेगा. - Quote 12: If you won’t harvest rain water, you will continue to buy water throughout your life.
Hindi: अगर ना करोगे Rain water harvesting, तो उम्र भर खरीदते रह जाओगे जल. - Quote 13: Human has done a lot of arbitrariness, so now water is being sold in the markets.
Hindi: मानव ने खूब की है मनमानी, इसलिए अब बाजारों में बिकने लगा है पानी. - Quote 14: Healthy body is unachievable/unattainable without pure water.
Hindi: स्वच्छ पानी के बिना सम्भव नहीं है स्वस्थ्य शरीर. - Quote 15: It’s impossible to survive a single day without water.
Hindi: पानी के बिना सम्भव नहीं है एक भी दिन गुजारा. - Quote 16: No one is richer than a person who doesn’t lack water in summer.
Hindi: गर्मी में जिसे ना हो पानी की कमी
नहीं है कोई उससे बड़ा धनी. - Quote 17: The importance of water should be explained/taught from childhood itself.
Hindi: पानी का महत्व बचपन से हीं समझाना चाहिए.
( Slogans on water pollution in Hindi )