आजकल ज्यादातर लोगों का फेसबुक अकाउंट होता है| और कभी-कभी हम अपनी fb id को कुछ दिनों के लिए डीएक्टिवेट या हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं| लेकिन ज्यादातर लोग Facebook ID Delete Karne Ka Tarika नहीं जानते हैं| और कई लोग यह नहीं जानते हैं कि Facebook Account Deactivate Kaise Kare| इस आर्टिकल की मदद से आप जरूरत पड़ने पर FB Account Delete Kaise Kare यह जानेंगे| या आप चाहें, तो अपनी फेसबुक ID Deactivate कर सकेंगे|
FB Account Deactivate करने का मतलब यह होता है कि फेसबुक पर आपका अकाउंट मौजूद तो रहता है लेकिन वो किसी को भी दिखेगा नहीं| आपकी FB ID फेसबुक पर कोई ढूढ़ नहीं पाएगा| ना ही आपकी ID से जुड़ी कोई जानकारी किसी को चाहने से भी दिखेगी| ना ही कोई व्यक्ति आपके पास msg भेज पायेगा| लेकिन आप बाद में अपने Facebook Account को बाद में फिर Live करके चला पाएंगे| इसके लिए आपको अपनी ईमेल ID और पासवर्ड फेसबुक में डालना होगा|
फेसबुक को आप तब डीएक्टिवेट कर सकते हैं, जब आपको कुछ दिन के लिए फेसबुक से हटना हो. तो आइये अब हम जानते है कि Facebook Account Kaise Deactivate Kare
Computer Ya laptop Se Facebook Account Deactivate Karne Ka Tarika
नीचे के स्टेप्स में हम आपको जो तरीका बता रहे हैं, उसका उपयोग करके आप कंप्यूटर और लैपटॉप पर हीं FB Account को Deactivate कर पाएंगे। इन स्टेप्स के बाद नीचे आप पढ़ पाएंगे कि Mobile Se Facebook Account Kaise Band Kare।
Step 1: Open Facebook
Google पर जाकर FB Login लिखें या https://en-gb.facebook.com/login/ इस लिंक पर क्लिक करें। और अपने फेसबुक अकाउंट पर लॉग इन करें। अब फेसबुक में Top Right Side पर आपको एक उलटे त्रिभुज जैसी आकृति दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें। उसके बाद “Settings” पर Click करें और उसके बाद “Your Facebook information” पर क्लिक करें।
Step 2: Deactivate Your Account
अब “Deactivate And Deletation” पर क्लिक कीजिये।
Step 3: Deactivating or deleting your Facebook account
अब आपके सामने दो Option आयेंगे.
पहला Option Deactivate account दिखेगा. अगर आप अपनी FB ID Deactivate करना चाहते हैं, तो Continue to Account Deactivation पर क्लिक करना होगा.
दूसरा Option Permanently Delete Account दिखेगा.
अगर आप अपनी FB ID Permanently Delete करना चाहते हैं, तो Continue to Account Deletion पर क्लिक करना होगा.
Step 4: Type Your Password
अब आपके सामने Password डालने का option आएगा. Box पर क्लिक कीजिये और अपना
फेसबुक पासवर्ड डालिए. अब आपका फेसबुक अकाउंट Deactivate या Delete हो हो जाएगा… जैसा कि आपने पहले चुना होगा. अगर आपने अपना FB Account Deactivate किया होगा, तो आप कभी भी अपनी email id या mobile number के साथ password डालकर अपना अकाउंट फिर शुरू कर सकते हैं.
लेकिन अगर आपने Facebook Account Delete करने का Option चुना होगा, तो आपको 14 दिनों के भीतर अपनी email id या mobile number के साथ password डालकर अपना अकाउंट शुरू करना होगा. वरना कभी भी फिर आप अपना FB Account वापस नहीं पा सकेंगे, क्योंकि वह हमेशा के लिए Delete हो जाएगा..
Mobile Se Facebook Account Deactivate Ya Delete Karne Ka Tarika
मोबाइल में जाकर फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट करना थोड़ा अलग होता है. इसलिए नीचे बताये गये स्टेप्स से आप मोबाइल से अपना फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट कर पाएंगे.
Step 1: Go to top right of fb account
अपने मोबाइल पर Facebook पर Login करें. और उसके top right side में 3 लकीर दिखेंगे, उस पर क्लिक कीजिये.
Step 2: Scroll Down And Tap Settings
अब आपके फेसबुक में नीचे की ओर जाइये ( Scroll कीजिये). वहाँ आपको Settings लिखा हुआ दिखेगा… उस पर क्लिक कीजिये.
Step 3: Click on Account Ownership And Control
अब आपको Account Ownership And Control दिखेगा, उस पर क्लिक कीजिये.
Step 4: Click on Deactivation and deletion
अब आपको Deativation and Deletion दिखेगा, उस पर क्लिक कीजिये.
Step 5: Deactivate Account or Delete Account
अब आपके सामने Deactivate Account और Delete Account के दो अलग-अलग आप्शन नजर आयेंगे. अगर आप अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते हैं, तो Deactivate Account पर Click कीजिये. और अगर आप अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो Delete Account पर Click कीजिये.
इसके बाद आपसे आपका फेसबुक पासवर्ड माँगा जायेगा और आपका अकाउंट डीएक्टिवेट या डिलीट हो जायेगा.
Note: आप अपने मोबाइल नं. और पासवर्ड से दोबारा इस अकाउंट को खोल सकते है.
Facebook Account Kaise Delete Hota Hai
Important Notes:
1. Facebook Account Deactivate करने का मतलब होता है, कि आपके पास बाद में Facebook Account को Activate यानि शुरू कर सकते हैं. और ऐसा करने के लिए दिन की कोई सीमा नहीं होती है.
2. Facebook Account Permanently Delete करने का मतलब होता है, अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए Delete कर देना. फिर आप कभी इसे दोबारा शुरू नहीं कर पाएंगे.
आप Facebook Account Delete करने के 14 दिन के भीतर email id और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट फिर वापस पा सकते हैं.
3. Facebook Account Permanentely Band Karne Ya Delete करने का Option आपको तब चुनना चाहिए जब आप अपने Facebook Account के सारे msgs, सारे फोटो, सारे चैट को हमेशा के लिए मिटाना चाहते हों. और फिर कोई नहीं फेसबुक आईडी बनाना चाहते हों या फेसबुक से हमेशा के लिए दूर हो जाना चाहते हों.
Summary / Conclusion:
हमें विश्वास है कि आप इस आर्टिकल के जरिये Facebook Account Delete Kaise Karte Hai और Facebook Account Kaise Delete Kare In Hindi जान गये होंगे. ऐसे हीं ज्ञानवर्धक Articles या शायरी या विचार आदि के लिए हमारी वेबसाइट Abhi Ke Suvichar .Com के साथ जुड़े रहें.
आपको हमारा आर्टिकल Facebook Account Kaise Block Kare पसंद आया हो तो कृपया इस CTRL और D को एक साथ दबाकर हमारी वेबसाइट को Bookmark करना ना भूलें.