Quotes on Victory (जीत पर हिंदी में विचार) – इस दुनिया में प्रत्येक व्यक्ति हमेशा जीत हाँसिल करना चाहता है. कभी-कभी हमें जीत मिलती है, तो कभी हार का स्वाद चखना पड़ता है. जीत-हार दोनों जीवन में दिन-रात की तरह आते जाते हैं. हमें जीत को अपने दिमाग में नहीं चढ़ने देना चाहिए और ना हारकर हौसला खोना चाहिए.
Tags: learn to celebrate small victories quotes, be humble after victory, how to achieve victory, importance of team in victory, preparation is key of victory, winston churchill's quotes on victory, famous thoughts on victory, the cost of victory, importance of victory in life, quotes on great victory, ikeda's quotes on victory, roman sayings about victory, quotes by sun tzu on the greatest victory etc.
जीत कोट्स हिंदी में (Victory Quotes in Hindi)
- हर इन्सान इस दुनिया में हमेशा जीत हाँसिल करना चाहता है. और इसके लिए वह खुद को हमेशा अपडेट करने की कोशिश करता है.
- कुछ लोग इतने मक्कार होते हैं कि जीतने के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने से नहीं हिचकते हैं. ऐसे लोग हमेशा यह जानना चाहते हैं कि जीवन में दूसरों की योजना क्या है उनके दिमाग में क्या चल रहा है. हमें ऐसे मक्कार लोगों के सामने अपनी योजनाओं के बारे में कभी नहीं बतानी चाहिए.
- जीवन में कुछ लोग perfectness के चक्कर में जीत से हमेशा कुछ कदम दूर रह जाते हैं.
- द्वंद में फँसे रहने वाले लोग क्षमतावान होने के बाद भी जीत से दूर रह जाते हैं, क्योंकि वे सोचते ज्यादा हैं और करते कम हैं. वे यह निश्चय हीं नहीं कर पाते हैं कि वे इस रास्ते पर चलें या उस रास्ते पर.
- किसी की नकल करके जीत हाँसिल की जा सकती है, लेकिन मौलिक बने बिना जीत को बरकरार नहीं रखा जा सकता है.
- किसी भी व्यक्ति की कार्यशैली का उसके सफल या असफल होने में बड़ा योगदान होता है.
लेकिन कार्यशैली की कमियों को दूर करना ज्यादातर लोगों के लिए आसान नहीं होता है. - बड़ी सफलताओं में थोड़ा योगदान किस्मत का ज्ररूर होता है. क्योंकि कभी-कभी हमें भगवान के मदद और guideline की जरूरत होती है.
- केवल motivational videos सुनकर कोई व्यक्ति जीत नहीं सकता है. जीतने के लिए अपनी क्षमता के अनुरूप लक्ष्य तय करने होते हैं. सही दिशा में सही योजना के साथ सही समय पर परिश्रम करना पड़ता है.
जीत शायरी
- प्रतिकूल परिस्थितियों में भी जो आगे बढ़ता जाता है
जो गिरने के बाद फिर उठ आगे बढ़ जाता है
ऐसा हीं शख्स जीवन में शानदार जीत हाँसिल कर पाता है. - अपनी कमजोर कड़ियों को जो लोग मजबूती बनाते हैं
हारी हुई बाजी भी वे लोग आसानी से जीत जाते हैं. - जीतकर जो लोग मगरूर हो गए
हम भी उनसे कोसों दूर हो गए.
.