{ नैतिक विचार } Moral Quotes Status Shayari in Hindi

Moral Quotes Status Shayari in Hindi – ज्यादातर लोग खुद नैतिकता का पालन करना नहीं चाहते हैं, लेकिन वे यह चाहते हैं कि दूसरे लोग उनके साथ moral और loyal बने रहें. कुछ लोगों के पास पैसा और सामर्थ्य दोनों होते हैं, बस उनमें कोई moral responsibility नहीं होती है. और ऐसे लोग समाज के ऊपर बोझ होते हैं. दूसरों के सपनों को हासिल करने में उनकी मदद करें और ऐसा करके आप भी अपनी उपलब्धि की ओर मजबूती से कदम बढ़ा पाएंगे – Les Brown. जिस देश की Education और Daily Life से moral quotes गायब हो जाते हैं. उस समाज में अनेक बुराइयाँ आ जाती है.

Moral Value Quotes in Hindi Shayari Status

.

Best Moral Quotes in Hindi

  • सम्पन्नता और विनम्रता बहुत हीं कम लोगों के पास एक साथ रहती है.
  • एकतरफा नैतिकता नहीं टिक सकती है. हमें दूसरों की भावनाओं को भी समझना चाहिए.
  • बच्चे बड़ों को देख और सुनकर moral lessons ग्रहण करते हैं.
  • बड़े होने के बाद कभी-कभी कोई घटना हमें नैतिक बनाती है.
  • कर्तव्यपरायणता के बिना मनुष्य और जानवर में कोई अंतर नहीं होता है.
  • घमंड नहीं करना चाहिए. चाहे आप कितने भी सक्षम क्यों ना हो जायें.
  • दूसरों की नकल नहीं करनी चाहिए.
  • मैंने सफलता के कभी सपने नहीं देखे. बल्कि मैं इसके लिए काम किया. – Estée Lauder
  • अच्छे बने रहिये, लेकिन किसी और के हिस्से की नैतिकता का भार मत उठाइए.
  • कुछ लोग समान्यतः तो अच्छे बने रहते हैं, लेकिन जब अच्छे बने रहने की जरूरत होती है. तो बिल्कुल बदल जाते हैं.
  • अगर किसी को बचपन से नैतिकता ना सिखाई गई हो, बाद में उसे नैतिकता नहीं सिखाई जा सकती है.
  • मेंहनत से की गई कमाई का विकल्प गलत रास्ते से की गई कमाई कभी नहीं हो सकती है.
  • Moral Values की जरूरत आज भी है और कल भी रहेगी.
  • आज किताबों और व्यवहार दोनों से नैतिक शिक्षा गायब हो जा रही है.
  • केवल बोलने की नहीं, बल्कि सुनने की भी आदत रखनी चाहिए.
  • Morality की जरूरत समाज को आज भी है और हमेशा इसकी जरूरत रहेगी.
  • जो अच्छी बातें बचपन में सिखाई जाती है, उनका असर हम पर उम्र भर रहता है.
  • वे बातें कभी नैतिक नहीं हो सकती, जिससे किसी की जिंदगी बर्बाद होती हो.
  • Dare and Moral Quotes in Hindi – जो जीवन में जूझते हैं, हिम्मत उन्हीं के पास होती है.
  • Moral Quotes in Hindi -जीवन में आगे बढ़िये, लेकिन किसी को गिराकर नहीं.
  • Moral Quotes in Hindi on unity – एकता से बड़े-बड़े काम भी आसानी से हो जाते हैं.
  • Nelson Mandela Moral Quotes in Hindi मैं कभी नहीं हारता हूँ. या तो मैं जीतता हूँ या सीखता हूँ. – नेल्सन मंडेला.
  • Moral Quotes on behave in Hindi – दिखावे और बनावटी व्यवहार के दौर में नैतिक बातें दुर्लभ हो गई हैं.
  • Association moral quotes in Hindi – संगति के प्रभाव से कोई भी व्यक्ति नहीं बच सकता है, इसलिए अपनी संगती का चुनाव सावधानी से कीजिए.

.

Moral Status in Hindi

  • सभी को सम्मान दीजिए, यह एक अच्छी आदत है. यह छोटी सी आदत समाज को रहने लायक बनाती है.
  • किसी को नुकसान पहुंचाकर आगे बढ़ने की सोच कभी नहीं रखनी चाहिए.
  • दूसरों की परवाह करना सीखिए. क्योंकि जब सभी लोग एक-दूसरे की परवाह करते हैं. तो दुनिया अच्छी लगने लगती है.
  • जिसे जरूरत हो या जो व्यक्ति आपके करीब हो, उसकी मदद करने से कभी भी पीछे नहीं हटना चाहिए.
  • किसी के पीठ पीछे उसके खिलाफ साजिश नहीं करनी चाहिए.
  • अपने वादे निभाइए, क्योंकि वादे तोड़ना कभी भी अच्छा नहीं होता है.
  • छोटी-छोटी बातों पर आपा कभी मत खोइए, क्योंकि यह कभी भी अच्छा नहीं होता है.
  • अपनी हर भावना को हर वक्त व्यक्त नहीं करना चाहिए.
  • बुजुर्गों को कभी बोझ मत समझिए, उनके पास अनुभव का खजाना होता है और हमें उनके होने से हमेशा लाभ होता है.
  • हमें ऐसी आदतों को छोड़ देना चाहिए, जिससे दूसरों को परेशानी होती हो.
  • किसी और का गुस्सा किसी और पर निकालने की आदत कभी भी अच्छी नहीं होती है.
  • किसी को नैतिकता बड़े होने पर कभी भी नहीं सिखाई जा सकती है.
  • वाणी में मधुरता बात के प्रभाव को बढ़ा देती है, इसलिए कड़वी बातों को भी मीठे तरीके से बोलना चाहिए.
  • किसी को सही या गलत बताने से पहले, सच्चाई को अच्छे से जान लेना चाहिए.
  • Moral Caption in Hindi – लोगों के साथ उचित व्यवहार करना सीखिए.
  • True and false Moral Status in Hindi – गलत को सही बोलना किसी भी तरह से सही नहीं होता है.
  • Others Moral Status in Hindi – दूसरों की परेशानी और खुशियों को समझने की आदत डालिए.
  • Patience and Moral Status in Hindi – धैर्य को अपने स्वभाव का हिस्सा बनाइए.

.


नैतिकता शायरी

  • सफल हो जाइए लेकिन विनम्र बने रहिए
    लोगों से कोई भी बात कहिए, तो विनम्रता से कहिए.
  • बुरे वक्त में मिला Moral Support हमेशा याद रहता है
    मुश्किल में बढ़ाया गया हाथ हमेशा याद रहता है.
  • बचपन से बच्चों को नैतिकता का पाठ सिखाइए
    वरना फिर आप  उम्र भर पछताइए.
  • केवल बातें हीं नहीं व्यवहार भी अच्छा रखिए
    सकारात्मक रहकर जिंदगी का स्वाद चखिए.
  • Elegancy moral shayari in Hindi
    किसी के साथ अदब से पेश आना सीखिए
    दुनिया जीतने से पहले लोगों का दिल जीतिए.
  • Moral Shayari on the elderly in Hindi
    बुजुर्ग होते हैं अनमोल खजाना
    कभी इस बात को भूल मत जाना.
  • Too much goodness Moral Shayari in Hindi
    कुछ लोगों की शिष्टता बस दिखावा होती है
    ज्यादा अच्छाई अक्सर भुलावा होती है.

.