{ मामा भांजा-भांजी शायरी } Mama Bhanja Shayari in Hindi Status Quotes Caption

मामा भांजा – मामा भांजी शायरी - Mama Bhanji Mama Bhanja Shayari in Hindi Status Quotes Captions

मामा भांजा-भांजी शायरी | Mama Bhanja Shayari in Hindi

Mama Bhanja Shayari in Hindi – 1

  • मेरे मामा जी जब भी आते हैं, संग अपने खुशियाँ लाते हैं
    माँ मिलती है मामा से, फिर हम सब मिल बैठकर मुस्कुराते हैं.
  • Shayari on Mama Ji – 2
    हर राखी में माँ को मामा जी का इंतजार रहता है
    भले दूर रहते हैं दोनों, लेकिन दिल में तो प्यार रहता है.
  • Shayari on Mama Ji – 3
    मामा जी का आना घर को खुशियों से भर देता है
    त्योहार हो या नहीं, उस दिन को त्योहार कर देता है.
  • Mama Ji Shayari – 4
    बड़ी सहजता से मामा जी आगे बढ़ने के कई गुर देते हैं
    बिना मांगे बच्चों की हर मुराद पूरी कर देते हैं.

.

  • Mama Bhanji Quotes – 1
    अपनी भांजी पर मामा माँ की तरह ममता लुटाते हैं
    भांजी कभी भी रूठ जाये, तो झट से उसे मनाते हैं.
  • Quotes on Mama Bhanji – 2
    एक-दूसरे को देखते हीं मामा-भांजी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
    भांजी की शरारतें कभी हंसाती है, तो कभी मामा को सताती है.
  • Quotes on Mama Bhanji – 3
    भांजियां मामा को इस तरह सताती हैं
    कभी ढेरों dishes बनाकर खिलाती हैं
    तो दूजे पल फरमाईशों की लम्बी लिस्ट थमाती हैं.
  • Mama Bhanji Quotes – 4
    भांजियों को मामा का पॉकेट खाली करना अच्छे से आता है
    मामा को परेशान करके उन्हें बड़ा मजा आता है.

.

  • Other Impressive Mama Bhanja Status in Hindi

  • मामा भांजा शायरी – Mama Bhanja Status – 1
    मामा भांजे का रिश्ता बढ़ती उम्र के साथ और सुनहरा हो जाता है
    मामा-भांजे को एक-दूजे की हर बात का बिना बोले पता चल जाता है.
  • Status on Mama Bhanja – 2
    माँ के बाद मामा हीं सबसे अजीज होते हैं
    पास ना होकर भी भांजे के हमेशा करीब होते हैं.
  • Status on Mama Bhanja – 3
    कभी दोस्त तो कभी सलाहकार होते हैं मामा
    मस्ती हो या सीरियस बात, हमेशा दमदार होते हैं मामा.
  • Mama Bhanja Status – 4
    बड़ी सीधी तरह से हर बात को समझाते हैं
    मामा भांजे हमेशा एक-दूजे को करीब पाते हैं.

.

  • Mama Banne Ki Shayari – 1
    आज मुझसे और एक रिश्ता जुड़ गया
    दुनिया वालों आज मैं मामा बन गया.
  • Mama Banne Ki Status – 2
    मामा बनना भी अलग हीं एहसास होता है
    पल-पल स्नेह का आभास होता है.
  • Mama Banne Ki Quotes – 3
    भांजा हो या भांजी, दोनों पर प्यार लुटाने का दिल करता है
    मासूम और निश्छल कोई बच्चों से अधिक नहीं मिल सकता है..

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *