शादी के सालगिरह की शुभकामनाएँ – Happy Wedding Marriage Anniversary Wishes in Hindi Shayari Message Status Quotes SMS.
शादी के सालगिरह की शुभकामनाएँ – Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi Shayari Message Status Quotes SMS
- आपके शादी की सालगिरह आपके रिश्ते को और मजबूत बनाये
आप दोनों हमेशा साथ रहें और उम्र भर यूँ हीं मुस्कुराएँ. - फूल और खुश्बू की तरह आप दोनों हमेशा एक-दूसरे के बने रहें
देखो कितनी प्यारी है यह जोड़ी, सारी दुनिया हमेशा यह बात कहे. - ईश्वर की कृपा से आप दोनों ने इतना प्यारा जीवनसाथी पाया है
आप दोनों को एक साथ करके, ईश्वर भी खुश हो मुस्कुराया है. - एक-दूसरे के साथ आप दोनों हसीन जिंदगी बिताइए
जैसे आपने अब तक प्यार निभाया है, यूँ हीं प्यार लुटाइए. - आप दोनों हमेशा एक-दूसरे के अजीज रहें
हर सुख-दुःख में एक-दूजे के करीब रहें.
shadi ki salgirah ki wishes
wedding anniversary wishes in hindi 140 Words - हर गुजरते दिन के साथ आप दोनों में प्यार बढ़े
आप दोनों तरक्की और खुशियों की रोज सीढ़ियाँ चढ़ें.
shadi ki salgirah ki badhai in hindi - मुस्कुराइए और हमेशा साथ रहिये
आप बने हैं एक-दूजे के लिए…..
सदा जमाने से यह बात कहिए.
marriage anniversary images in hindi Font
.
माता-पिता के लिए शादी के सालगिरह की शुभकामनाएँ
- आप दोनों की तकरार में भी प्यार होता है
आप दोनों से हीं पूरा घर गुलजार होता है.marriage anniversary wishes for mummy papa maa papa mom dad in Hindi - माँ और पिताजी आप दोनों की जोड़ी दिन-ब-दिन मजबूत होती जाये
ना फ़िक्र हो किसी की, ना कभी आँखों में आंसू आये, आप हमेशा मुस्कुराएँ. - आप दोनों को देखकर रिश्ते निभाना सीखा है हमने
आप दोनों को देखकर जीवन जीना सीखा है हमने. - आपकी सालगिरह का हमें हर साल इंतजार रहता है
क्योंकि आपकी ख़ुशी से हीं घर आबाद रहता है. - आप दोनों के लिए पूरे घर को सजाया है हमने
आप दोनों के लिए इस दिन को त्यौहार बनाया है हमने.
marriage anniversary wishes for mummy papa in hindi Parents - Wife के लिए सालगिरह की बधाई संदेश
- आपका जिंदगी में आना हमें खुशनसीब बना गया
पत्नी के बिना जिंदगी अधूरी है यह समझ आ गया. - आपके जैसा खूबसूरत जीवनसाथी पाकर मैं अब भी इतराता हूँ
क्योंकि सुख हो या दुःख आपको हमेशा साथ खड़ा जो पाता हूँ. - तुम्हारा जीवनसंगिनी बनना, मुझे एक खूबसूरत साथी दे गया
खुशियाँ ढेरों आई तुम्हारे साथ, वक्त तन्हाई को साथ ले गया. - पहली बार देखते हीं तुमसे प्यार हो गया था
शादी हुई तो प्यार का इजहार हो गया था. - जब तुम मेरी हुई मैं थोड़ा मगरूर हो गया
तुम्हारे इतने करीब आया, कि सबसे दूर हो गया.
marriage anniversary wishes to wife in hindi language
.
Anniversary Wishes for Husband in Hindi
- आपके साथ ने जीवन का खूबसूरत रूप दिखाया
खुदा का शुक्र है, जो उसने मुझे आपका साथी बनाया. - आपके प्यार ने मुझे निश्चिन्त और जीवंत बना दिया है
आपको मेरे साथ जोड़कर मेरा भाग्य भी मुस्कुरा दिया है. - लगता था डर कि कैसा पति मिलेगा मुझे
क्या केवल अपने मन की बात कहेगा…
या कभी वह सुनेगा कि क्या कहना है मुझे. - तुमसे मिलने के बाद मैंने जाना है कि पति सच्चा साथी होता है
चाहे खुशियों के पल हों, या गम का दौर वह हमेशा साथ होता है. - आपका साथ पाकर मैं सारी दुनिया को भूल गई
आपने ऐसा जादू चलाया, कि आपकी बाँहों में झूल गई.
anniversary wishes for husband in hindi - दीदी और जीजू आप दोनों हमेशा मुस्कुरातें रहें
हमारे पास आते रहें और हमें अपने पास बुलाते रहें. - मेरी बहन और जीजाजी की क्या खूब जोड़ी रब ने बनाई है
आज हीं आप दोनों एक हुए थे, इस अवसर की आपको बधाई है. - आप दोनों हमेशा खुश रहें, हमेशा हम पर प्यार लुटाएँ
और कुछ भले ना करें, हर साल हमसे मिलने जरुर आएँ. - आप दोनों को खुश देखकर दिल खुशियों से भर जाता है
सालगिरह का यह अवसर आपके रिश्ते को और मजबूत बनाता है. - आपकी खुशियाँ मुझे निश्चिन्त बनाती हैं
आपकी सालगिरह दिल खुश कर जाती हैं.
happy anniversary wishes for didi and jiju in hindi
.
25th & 50th Marriage Anniversary Shayari in Hindi
- आसान नहीं होता है 25 सालों तक किसी का साथ निभाना
सात फेरों के बाद, शादी को जिंदादिली से ताउम्र निभाना. - आप दोनों ने इस तरह इस दूसरे का साथ निभाया है
हर मोड़, हर रास्ते पर आपने संग-संग कदम बढ़ाया है. - कभी झगड़े हुए तो कभी हुआ प्यार, ऐसे हीं चला यह शादी का त्यौहार
हमारी यही दुआ है आपकी शादी की सालगिरह आये बार-बार.
25 happy marriage anniversary message shayari in hindi
silver jubilee wishes in hindi
- खुशकिस्मत होते हैं वो पति पत्नी जो 50 साल साथ रह पाते हैं
ऐसे जोड़े हीं रिश्ता निभा, अटूट प्यार का महत्व समझाते हैं. - 5 दशकों का यह साथ सदा हंसता खिलखिलाता रहे
आप दोनों का साथ, यूँ हीं प्रेम करना सिखाता रहे.
50th anniversary wishes in hindi golden jubilee wishes in hindi - जब से तुम आई हो मेरी हमसफर बनकर
सच कहूँ, मेरा तो बदल हीं गया है मुकद्दर
first wedding anniversary wishes for wife in hindi - आप दोनों की जोड़ी दिन-ब-दिन मजबूत होती जाये
आप दोनों शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाएँ.
anniversary wishes for couple in hindi - thanks message for anniversary wishes in hindi
- चाचा-चाची आप दोनों धूमधाम से शादी की सालगिरह मनाइए
कहीं साथ घूमकर आइये और शाम को हमें घर पर बुलाइए.
happy anniversary wishes to uncle and aunty in hindi
.
Happy Anniversary SMS in Hindi
- तुम्हें और भाभी को शादी की सालगिरह मुबारक हो
दोनों के बीच बना रहे प्यार, दोनों हमेशा साथ रहो. - आप दोनों की जोड़ी हमेशा अटूट रहे
आपको देखकर दिल कहे, आप हमेशा आबाद रहें.
happy anniversary wishes for friends in hindi - आप दोनों को देखकर हमने प्यार के महत्व को समझा है
ऐसी जोड़ियाँ अब कहाँ बनती है, क्योंकि अब प्यार बड़ा महंगा है.
wedding anniversary wishes to mother and father in law in hindi - सच कहूँ तो, मेरे भैया और भाभी जैसी नहीं है किसी की जोड़ी
ऐसा लगता है हवाओं में मिल रही है आपके प्यार की खुशबु थोड़ी-थोड़ी
happy wedding anniversary bhaiya bhabhi in hindi - funny anniversary wishes in hindi
- हमारी सगाई को हो गये हैं पूरे एक साल
चलो जल्दी शादी करके हम करते हैं कुछ कमाल.
engagement anniversary status in hindi - माँ-पापा आप दोनों की सालगिरह में हम घर आने वाले हैं
पूरे उत्साह और धूमधाम से इस दिन को मनाने वाले हैं.
happy anniversary mom and dad from daughter in hindi - बेटी तुम और दामादजी दोनों हमेशा साथ और खुश रहो
गम और खुशियाँ साथ जियो और जीवन में आगे हीं आगे बढ़ो.
anniversary wishes for daughter in hindi - दादा-दादी आप दोनों की जोड़ी से बनी रहती है घर की रौनक
आप दोनों स्वस्थ्य रहें और हम पर बनाये रखें आशीर्वाद की चमक.
anniversary wishes for grandparents in hindi
.
Wedding Anniversary Quotes in Hindi
- आप दोनों की प्यारी जोड़ी यूँ हीं मजबूत होती जाये
ना फ़िक्र हो किसी बात की, आप हमेशा मुस्कुराएँ.
marriage anniversary message wishes for mama and mami in hindi Image - भैया और भाभी आप दोनों को खुश देखकर होती है हमें ख़ुशी
भैया के कड़कपन और भाभी की चहल-पहल से जिंदगी लगती है जिंदगी.
anniversary wishes for big brother and bhabhi in hindi
wedding anniversary wishes for brother and sister in law in hindi - तुमसे प्यार हुए एक और साल बीत गया
तुम जो मिली, तो लगा मैं सारा जहाँ जीत गया.
love anniversary shayari - आज के दिन हीं हमारी सगाई हुई थी
सबको छोड़कर तुम हमारी हुई थी
engagement anniversary wishes in hindi - सासु माँ और ससुरजी आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे
आप पर हमेशा खुदा की रहमत रहे.
happy wedding marriage anniversary wishes message to mother in law and father in law in hindi - बेबी प्रेम की एक और सालगिरह की तुमको बधाई
सच कहूँ तो तुम्हारा प्यार हीं है जिंदगी भर की कमाई.
happy anniversary message wishes for girlfriend in hindi Shayari - मेरी बेटी और दामाद की जोड़ी है बड़ी हीं प्यारी
आपके जीवन में हमेशा आबाद रहे खुशियों की क्यारी.
anniversary wishes for daughter and son in law in hindi images - नाना जी नानी जी आप सौ साल तक जियें
दोनों साथ खुश रहें, अपना आशीर्वाद बनाये रखें.
anniversary wishes for nana nani in hindi
.