{ ननद भाभी शायरी } Nanad Bhabhi Relationship Quotes in Hindi Shayari Status Caption Poem

{ ननद भाभी शायरी, कोट्स, स्टेटस }
{ ननद भाभी शायरी, कोट्स, स्टेटस } Nanad Bhabhi Relationship Quotes in Hindi Shayari Status Caption Poem

  • हँसी मजाक से भरा ननद-भाभी का रिश्ता बहुत कुछ बताता है
    यह हर अच्छे-बुरे दौर में एक-दूसरे के साथ खड़ा रहना सिखाता है.

प्यारी ननद के लिए शायरी – Pyari Nanad Ke Liye Shayari

  • ना ननद और ना भाभी के बिना घर में रौनक होती है
    जिस घर में दोनों को मान मिले, वहीं ख़ुशी की चमक होती है.
  • ननद और भाभी के रिश्ते को मत तनावपूर्ण बनाइए
    एक-दूसरे की खुशियों में आप साथ-साथ मुस्कुराइए.

.

ननद भाभी कोट्स – Nanad Bhabhi Relationship Quotes in Hindi

  • जिस घर में बेटी या बहू को नहीं मिलता है सम्मान
    उस घर में यकीन मानो, नहीं बसता है कोई इन्सान.
  • ना ननद और ना भाभी के लिए अच्छा होता है, रिश्ते में तनाव का घुलना
    मीठा रिश्ता चाहो, तो एक-दूसरे किसी शिकायत किसी और से ना करना.
  • ननद भाभी के रिश्ते को सभी खट्टा-मीठा हीं मानते हैं
    दोनों में अच्छी निभती है, ऐसा कम हीं जानते हैं.
  • एकतरफा अच्छाई या बुराई से कोई रिश्ता अच्छे से नहीं निभता
    ननद-भाभी सहेली बन जाएँ, तो उनके आगे कोई नहीं टिकता.

.

ननद भाभी स्टेटस

  • उम्र भर के ननद भाभी के रिश्ते को खूबसूरती से निभाइए
    एक-दूसरे की बुराईयों नहीं, खूबियों पर ध्यान लगाइए.
  • ना तो ननद और ना भाभी को एक-दूसरे की जिंदगी में नकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करनी चाहिए.
  • कई ननद और भाभी एक हीं गलती करती हैं, एक-दूसरे को महत्व नहीं देती हैं. बाकि सारे फालतू लोगों को महत्व देती हैं.
    Nanad Bhabhi Thoughts
  • उन ननद और भाभी के बीच का रिश्ता बहुत मीठा होता है. जो व्यवहारिक होकर अपने रिश्ते को निभाती हैं.
  • हर ननद-भाभी के रिश्ते को अलग होना चाहिए. किसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त हुए बिना.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *