{ कारगर वास्तु टिप्स } Vastu Shastra Tips in Hindi for Home Shop Office Feng Shui

कारगर वास्तु टिप्स - Vastu Shastra Tips in Hindi for Home Shop Office Feng Shui

Vastu Shastra Tips in Hindi

Introduction ( Vastu Tips in Hindi ) : वास्तु शास्त्र वैज्ञानिक और तार्किक तथ्यों पर आधारित ऐसा विज्ञान है. जो हमें यह बताता है कि घर, ऑफिस, या दुकान में कमरों, सामान आदि के दिशा या रंग आदि क्या-क्या होने चाहिए. वास्तु के अनुसार बनाये हुए घर, ऑफिस या दुकान ज्यादा Comfortable और Impressive होते हैं. और सबसे बड़ी बात वास्तु के अनुसार बनाये हुए घर, ऑफिस या दुकान प्रकृति से घर को जोड़ देते हैं… जैसे अग्निकोण में रसोई का होना सुबह से दोपहर तक रसोई में सूरज की रौशनी के आने का माध्यम बनता है. वास्तु के अनुसार घर बनाने पर घर के मालिक का कमरा शौचालय और स्नानागार के बिल्कुल करीब होता है, इससे घर के मालिक को शौच या स्नान करने के लिए बहुत दूर नहीं जाना पड़ता है, जो घर के मालिक के लिए अच्छा होता है… क्योंकि ज्यादातर घरों के मालिक उम्रदराज होते हैं. इस Article में घर, Office, दुकान साथ हीं अन्य चीजों से जुड़े वास्तु टिप्स हम आपको देंगे. साथ हीं हम आपको कुछ Feng Shui Tips भी बतायेंगे.

इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे, Vastu Tips in Hindi, Vastu Shastra Tips in Hindi, Vastu Tips in Hindi for bed direction, Vastu Tips in Hindi for kitchen, Main gate ke liye vastu, Main gate colour vastu tips in Hindi, Bedroom ke liye vastu, Vastu Shastra Tips for Master Bedroom in Hindi, Wall Clock Direction As Per Vastu in Hindi, Wardrobe Direction as per Vastu in Hindi, Vastu Shastra Tips in Hindi for Money, vastu tips for dressing table in bedroom, Vastu Shastra Tips for Office in Hindi.


Bed का Direction वास्तु के अनुसार

  • Bed Direction According to Vastu in Hindi
    वास्तु के अनुसार Bed का Direction ऐसा होना चाहिए कि सोने वाले का सिर सोने पर उत्तर दिशा की ओर ना हो. उत्तर दिशा की ओर सोने से आयु कम होने की मान्यता है.
  • दक्षिण, पश्चिम और पूर्व की ओर सिर करके सोया जा सकता है. पूर्व और दक्षिण दिशा की ओर सोना पश्चिम दिशा की ओर सर करके सोने से बेहतर माना जाता है. इसलिए Bed का Direction ऐसा होना चाहिए कि सोने वाले व्यक्ति का सिर दक्षिण, पश्चिम या पूरब दिशा की ओर रहे.

रसोई के लिए वास्तु- Vastu tips for Kitchen in Hindi :

1.वास्तु शास्त्र के अनुसार Kitchen अग्निकोण ( north-east ) में होना चाहिए.
2. Kitchen से सटा हुआ या उसके आमने-सामने पूजा घर, शौचालय या बाथरूम वास्तु के अनुसार नहीं होना चाहिए.
3. Kitchen ऐसा बना होना चाहिए जिसमें पूरे दिन प्राकृतिक रौशनी आती रहे. रसोई में प्राकृतिक रौशनी का नहीं आना वास्तु के अनुसार रसोई में सकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होने देता है.
4. ध्यान रखें Kitchen में चूल्हा ऐसी जगह रखना चाहिए, कि भोजन बनाने वाले व्यक्ति का मुँह दक्षिण की ओर ना हो.
5. रसोई में चूल्हा और सिंक एक दूसरे से सटे हुए नहीं होने चाहिए.

Vastu tips for Kitchen in Hindi :
6. Kitchen में कूड़ादान नहीं रखना चाहिए. रसोई में कूड़ेदान रखना भारी वास्तु दोष उत्पन्न करता है.
7. Kitchen का दरवाजा दक्षिण दिशा की ओर नहीं होना चाहिए. इसे भी वास्तु के अनुसार शुभ नहीं माना जाता है.
8. टूटे बर्तन या सामानों का उपयोग Kitchen में नहीं करना चाहिए. रसोई में टूटे बर्तनों का उपयोग करना पूरे घर में नकारात्मक ऊर्जा भर देता है.
9. रात के खाने के जूठे बर्तनों को रात में हीं धो लेना चाहिए, रात में Kitchen में जूठे बर्तन रखना Kitchen में नकारात्मक ऊर्जा भर देता है.
10. vastu tips for kitchen colour – सफ़ेद ,पीला , silver, नारंगी , गुलाबी रंग रसोई घर के लिए सबसे अच्छा होता है.

मुख्य द्वार के लिए वास्तु

Main Gate Vastu Shastra Tips in Hindi : Home entrance
1. वास्तु के अनुसार घर का Main Gate घर के बाकि दरवाजों से ऊँचा और चौड़ा होना चाहिए.
2. पूरब और उत्तर दिशा को Main Gate लगाने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.
3. पश्चिम दिशा में Main Gate बनाना मजबूरी हो तो Main Gate पर स्वस्तिक या गणेश भगवान की आकृति होनी चाहिए.
4. दक्षिण दिशा में Main Gate बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए. दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी Main Gate नहीं होना चाहिए. इसे वास्तु दोष माना गया है.

5. Main Gate दो पल्लों वाला हो तो वास्तु के अनुसार ज्यादा अच्छा रहता है.
6. वास्तु कहता है कि Main Gate बहुत बड़ा या बहुत छोटा नहीं होना चाहिए.
7. यह भी ध्यान रखें कि Main Gate के पल्ले भीतर की ओर खुलें.
8. Main Gate को एकदम कोने में ना बनवाएँ.


मुख्य द्वार का रंग वास्तु के अनुसार – Main Gate Colour Vastu Tips in Hindi

1.पूर्व दिशा : आपके घर का मेन गेट पूर्व यानि ईस्ट दिशा की तरफ है तो वास्तु के हिसाब से इसका रंग सुनहरा या फिर नारंगी होना चाहिए.
2. दक्षिण दिशा : वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मेन गेट दक्षिण दिशा की तरफ नहीं होना चाहिए लेकिन अगर किसी कारण अगर घर का मुख्य मार्ग इस दिशा की तरफ है तो इस पर काला, ब्राउन या फिर डार्क बैंगनी कलर करवाना चाहिए.
3. उत्तर दिशा : उत्तर दिशा की तरफ घर का मुख्य द्वार है तो इसका रंग नीला या फिर आसमानी नीला होना चाहिए.
4. पश्चिम दिशा : मेन गेट अगर पश्चिम दिशा की तरफ है तो इस पर सफेद या फिर पीला रंग होना चाहिए.

Main Gate Colour Vastu Tips in Hindi :
5. उत्तर पूर्व दिशा : इस दिशा की तरफ मुख्य द्वार है तो इसका रंग सफेद या फिर ऑफ व्हाइट होना चाहिए.
6. उत्तर-पश्चिम दिशा : घर का दरवाजा अगर उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ है तो इसका रंग हल्का नीला होना चाहिए. इस दिशा की तरफ चटक रंग नहीं करवाना चाहिए.
7. दक्षिण-पश्चिम दिशा : दक्षिण-पश्चिम यानि साउथ वेस्ट दिशा की ओर दरवाजा खुलता है तो इस पर गुलाबी या फिर लाइट ब्राउन रंग ही करवाना चाहिए.
8. दक्षिण-पूर्वी दिशा : इस तरफ मेन गेट है तो रंग हमेशा पीला, केसरिया ही रखना चाहिए.


शयनकक्ष का वास्तु

Vastu tips for bedroom in Hindi :
1.घर के मुखिया ( Master Bedroom ) का Bedroom नैऋत्य कोण (दक्षिण- पश्चिम का कोना) में होना चाहिए.
2. Study room vastu tips in hindi : बच्चों का कमरा ( Bedroom ) उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. ये उनकी प्रगति  में किसी तरह का अवरोध उत्पन्न नहीं होने देता है.
3. children’s room – अविवाहित ( unmarried ) कन्याओं या लड़कों का बेडरूम उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए.
4. दम्पत्ति के लिए उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा हीं बेहतर होता है.
5. Bedroom में गुरु, पूर्वज या भगवान के चित्र नहीं होने चाहिए. और मन्दिर तो Bedroom में बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए.

6. जिस Bed का उपयोग Bedroom में सोने के लिए करें अगर वह लकड़ी का हो तो सबसे अच्छा है.
7. जब तक मजबूरी ना हो तबतक किसी भी Bedroom में Attached Toilet या Bathroom नहीं बनाना चाहिए.
8. Attached toilet bathroom की तुलना में उस Bedroom में ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा रहता है…. जहाँ attaché toilet bathroom ना बना हो.
9. और अगर अटैच्ड बाथरूम हो तो उसका दरवाजा हमेशा बंद रहना चाहिए.
10. Bedroom में बहते पानी या तनाव बढ़ाने वाले चित्र नहीं होने चाहिए.
11. खाना तभी Bedroom में खाएँ जब Hall या डाइनिंग की घर में व्यवस्था ना हो.


घर के मुखिया का कमरा – Vastu Shastra Tips for Master Bedroom in Hindi

1.Master Bedroom इतना बड़ा होना चाहिए कि वहाँ एक और Single Bed लग सके.
2. Master Bedroom में कबाड़ नहीं रखना चाहिए.
3. और यह भी याद रखें कि Master Bedroom का उपयोग Store Room की तरह नहीं करना चाहिए.
4. Master Bedroom में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.


दीवार घड़ी का वास्तु

Wall Clock Direction As Per Vastu in Hindi
1.वास्तु के अनुसार दीवार घड़ी को पूरब या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना सबसे अच्छा रहता है.
2. वास्तु के अनुसार घर में एक भी बंद पड़ी घड़ी नहीं होनी चाहिए. चाहे वो घड़ी Wall Clock हो या कोई और घड़ी.
3. अगर Wall Clock Sound वाला हो तो ध्यान रखें आवाज मधुर होनी चाहिए.


वास्तु के अनुसार अलमारी – Wardrobe Direction as per Vastu in Hindi

1.अलमारी दक्षिण दिशा में नहीं खुलना चाहिए.
2. अलमारी के लिए दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिशा को शुभ माना गया है.


पैसों के लिए वास्तु टिप्स

Vastu Shastra Tips in Hindi for Money
1.घर में कबाड़ ना रखें, इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है…. जिससे धन के आगमन में समस्या होती है.
2. घर के किसी नल से हमेशा पानी बहने पर भी धन सम्बन्धित समस्याएँ होती है.
3. अपने घर की छत पर या किसी भी हिस्से पर चिड़ियों के लिए एक बर्तन में पानी रखें और उन्हें खाने के लिए हर दिन कुछ अन्न दें. इससे भी धन आने की बाधाएँ दूर होती है.
4. घर में शंख की संख्या विषम में होनी चाहिए.

Vastu Shastra Tips in Hindi for Money
5. जीर्णशीर्ण हो चुके भगवान के चित्र या मूर्ति को घर में ना रखें. फूटे शंख को बदलें. घंट भी फूट गया हो तो उसे बदलें.
6. घर के मुख्य द्वार के पास और पूजा रूम के पास समान लम्बाई-चौड़ाई का स्वास्तिक बनाएँ. जैसे लम्बाई और चौड़ाई 9 इंच या 9 cm हो.
7. घर के किसी फर्श पर पानी नहीं जमना चाहिए, इससे धन के टिकने में दिक्कत होती है.
8. पूजा घर में शाम होते हीं एक बल्ब जलाएँ जो पूरी रात जले.
9. मुख्य द्वार दक्षिण-पश्चिम में हो, तो मुख्य द्वार पर एक ताम्बे का स्वस्तिक लगाएं.
10. ध्यान रखें आपकी तिजोरी या आय से सम्बन्धित कागजात का मुँह दक्षिण दिशा में ना खुले. उत्तर की ओर तिजोरी का खुलना सबसे अच्छा रहता है.


घर के लिए वास्तु – Vastu Shastra Tips For Home Health & Wealth in Hindi

1.बाहर के चप्पल जूते पहनकर घर में नहीं जाना चाहिए. उन्हें घर के बाहर हीं उतार देना चाहिए.
2. Toilet या बाथरूम में भी चप्पल पहनकर जाने की आदत नहीं डालनी चाहिए. टॉयलेट के चप्पल को पहनकर घर के दूसरे भागों में नहीं जाना चाहिए.
3. घर में पहनने के लिए अलग चप्पल होना चाहिए.
4. vastu tips for happy life – घर में भगवान की मूर्ति स्थापित नहीं करनी चाहिए क्योंकि प्राण प्रतिस्थित मूर्ति की पूजा और परहेज घर में सम्भव नहीं होता है. घर में चित्र और भगवान की बहुत छोटी मूर्तियाँ हीं रखनी चाहिए.
5. Bathroom under stairs – सीढ़ी के नीचे शौचालय, स्नानागार, रसोई या पूजा घर नहीं बनाना चाहिए. साथ हीं सीढ़ी के नीचे कबाड़ भी नहीं रखना चाहिए.

Vastu Shastra Tips For Home Health & Wealth in Hindi
6. वास्तु के अनुसार सीढ़ी के पायदानों की संख्या विषम होनी चाहिए.
7. घर के हर रैक में पल्ला लगा होना चाहिए.
8. सीढ़ी पश्चिम दिशा में होनी चाहिए.
9. ताजमहल एक मकबरा है, इसलिए न तो इसकी तस्वीर घर में लगानी चाहिए. और न हीं इसका कोई शो पीस घर में रखना चाहिए.
10. जंगली जानवरों के फोटो घर में नहीं रखने चाहिए.
11. पानी के फुहारे को घर में नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इससे धन नहीं ठहरता है.
12. नटराज की तस्वीर या मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इसमें शिवजी ने विकराल रूप लिया हुआ है.
13. महाभारत का कोई भी चित्र घर में नहीं रखना चाहिए. क्योंकि इससे कलह कभी खत्म नहीं होता है.


Hindi Vastu tips for mirror

  • आईने को हमेशा पूरब या उत्तर की दीवारों पर लगाना चाहिए ताकि आईना देखने वाले का मुँह Mirror देखते समय पूरब या उत्तर दिशा की ओर हो.
  • बेडरूम में Mirror नहीं रखना चाहिए. और अगर रखा हो तो एक पर्दे से उसे रात में ढक देना चाहिए.
  • अगर आईने में कोई दोष हो तो उसे बदल देना चाहिए.
  • vastu tips for dressing table in bedroom
  • बेडरुम में ड्रेसिंग टेबल और कांच जैसी चीजें रखने के लिए पूर्व या उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है।
  • vastu tips for keeping broom
  • झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखना चाहिए.
  • शाम होने के बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए.
  • घर में हर दिन झाड़ू जरुर लगाना चाहिए.

vastu tips for flooring

  • घर के सारे कमरों का फर्श एक समान होना चाहिए. ना कि ऊँचा नीचा.
  • vastu tips for success in exams in Hindi
  • कमरे में पर्याप्त रौशनी होनी चाहिए. चाहे वह प्राकृतिक हो या कृत्रिम.
  • पढ़ते समय मुँह पूरब या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
  • हर दिन शहद का सेवन करें.
  • Vastu tips for bathroom and toilet
  • वास्तु शास्त्र के अनुसार टॉयलेट और बाथरूम Attach नहीं होने चाहिए.
  • बाथरूम और टॉयलेट के लिए दक्षिण पश्चिम दिशा को सबसे अच्छा माना गया है.
  • टॉयलेट या बाथरूम पूजा घर या रसोई से सटा हुआ या उसके आसपास नहीं होना चाहिए.
  • Vastu tips for toilet seat – Toilet pan की दिशा ऐसी होनी चाहिए कि शौच करते समय व्यक्ति का मुँह दक्षिण दिशा की ओर हो.

Office के लिए वास्तु – Vastu Shastra Tips for Office in Hindi

1.वास्तु के अनुसार अगर आप घर में हीं Office खोलना चाहते हैं तो ध्यान रखें Office का कमरा Bedroom या किसी अन्य Room से अलग होना चाहिए.
2. Office की दीवारों का रंग भड़कीला नहीं होना चाहिए.
3. Office में बॉस की कुर्सी के पीछे खिड़की नहीं होनी चाहिए. ना हीं पीठ पीछे के भाग में. इससे Office के लिए वास्तु दोष माना गया है.
4. बैठकर काम करते समय मुँह पूरब या उत्तर दिशा में हो तो ज्यादा अच्छा रहता है.

Vastu Shastra Tips for Office in Hindi
5. गलियारे में बैठकर भी ऑफिस का काम नहीं करना चाहिए. ऐसा करना भयंकर वास्तु दोष है.
6. Office में घुसते हीं Boss का कमरा नहीं होना चाहिए. ऐसा वास्तु के अनुसार अच्छा नहीं माना जाता है.
7. अगर सम्भव हो तो कैशियर को उत्तर दिशा में बैठाएँ.
8. एक टेबल पर दो कर्मचारी नहीं बैठाने चाहिए. यह भी वास्तु दोष है.
9. ऑफिस में किसी भी कर्मचारी की पीठ मुख्य द्वार की तरफ नहीं होनी चाहिए.
10. बीम के नीचे किसी के बैठने की व्यवस्था ना हो. आप बीम के दाएँ या बाएँ बैठने की व्यवस्था कर सकते हैं.


दुकान के लिए वास्तु – Vastu tips for shop

1.दुकान के सामने कचरा ना डालें, ऐसा करना वास्तु के अनुसार Business में बाधा उत्पन्न करता है.
2. अपने दुकान में गणेश-लक्ष्मी की छोटी सी मूर्ति जरुर रखें, एक छोटा सा मन्दिर बनवाकर. इससे दुकान में सकारात्मक माहौल बनेगा.
3. अगर आपके दुकान के बाहर खम्भा या पेड़ हो तो दुकान के सामने छोटे-छोटे गमलों में सुंदर-सुंदर फूल लगाने चाहिए. फूल लगाने से वास्तु दोष नहीं हो पाता है.
4. दुकान के बाहर स्वास्तिक, ॐ आदि की आकृतियाँ बनानी चाहिए.
5. दीपावली में अपने दुकान के काउन्टर में एक छोटी सी थैली रखें…
जिसमें चांदी का सिक्का, कमलगट्टा, सरसों, 5 साबूत हल्दी, 5 कौड़ी रहे.
आप हमें जरुर बताएँ कि आपको ये “ कारगर वास्तु टिप्स for Home Shop Office Feng Shui in Hindi “ कैसे लगे.

.