Trust Status Shayari Quotes in Hindi – .आप विश्वास को महत्व दीजिये या नहीं. लेकिन सच्चाई यही है कि विश्वास के बिना दुनिया नहीं चल सकती है. लेकिन विश्वास करने के भी कुछ नियम होते हैं. किसी पर भी विश्वास करने से पहले उसे अच्छी तरह परखना जरूरी होता है. विश्वास करने का तरीका बच्चों को बचपन से हीं सिखाना चाहिए. किसी को परखने के लिए अनुभव और तीव्र बुद्धि दोनों की जरूरत होती है. जिम्मेदारी विश्वास का संकेत है. विश्वास करने लायक लोग कीमती होते हैं. पति-पत्नी का रिश्ता बोझ बन जाता है अगर एक-दूसरे पर भरोसा नहीं रहे. क्योंकि उन्हें साथ-साथ चलना होता है.
विश्वास पर शायरी
- अंधे विश्वास का अंजाम हमेशा बुरा होता है
बुद्धिमानी के बिना जीवन का हर कदम जोखिम भरा होता है. - हर किसी पर यूँ हीं यकीन कर लेने वाले लोग
बड़े भोले होते हैं सबको भला समझने वाले लोग. - सत्ता पर भरोसा करके जनता ने हमेशा धोखा पाया है
कोई ढग हमेशा नया रूप ले लोगों के बीच आया है. - जांचे-परखे बिना किसी पर भी यकीन कर लेने वाले लोग
आँखों को बंदकर चलते हैं ऐसे भोले भले लोग. - विश्वास अँधा हो तो एक दिन रुलाता है
इस दुनिया में हर शख्स भला कहाँ रह पाता है. - प्यार से जिसका विश्वास उठ जाता है
वह शख्स जीते जी कई बार मर जाता है. - हद पार करना कभी भी अच्छा नहीं होता
बिना सोचे विश्वास करने वाला क्या-क्या नहीं खोता. - हर रिश्ते में विश्वास से जुड़ी समस्याएँ कभी ना कभी आती हीं हैं.
लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल नहीं होता है कि व्यक्ति सबसे रिश्ते हीं तोड़ ले.
.
- किसी के साथ ना चल सको, तो प्यार करने का दावा मत करना
अकेले किसी को छोड़कर किसी और को अपना हमसफर मत करना. - लोगों पर यकीन करके मैंने हर बार चोट खाई है
गम ज्यादा मिले हैं, खुशियाँ कम हीं पाई है. - जिस पर यकीन ना कर सको उससे प्यार मत करना
भवनाओं में बहकर अपनी जिंदगी खुद बर्बाद मत करना. - खुद पर अगर यकीन नहीं है तुम्हें
तो बेकार है किसी और का तुम पर यकीन करना. - विश्वास रूपी धागा दिलों को जोड़े रखता है
तुम मेरी हो मैं तेरा हूँ विश्वास यही कहता है. - वो बेशक अब मुझसे प्यार नहीं करता है
लेकिन सुकून मिला यह जानकर….
कि वो अब भी मुझ पर यकीन करता है. - प्यार तो मैं अब भी तुमसे करता हूँ, लेकिन तुम पर यकीन नहीं रहा
तुमसे जो मुझे दर्द मिला, मैंने वो दर्द कभी किसी से भी नहीं कहा. - पूरी तरह विश्वास मैं अब भी बस कुछ लोगों पर कर सकता हूँ
यही दुनिया की रीत है, इस पर हीं चल सकता हूँ. - तुमने ऐसे मेरा यकीन तोड़ा था
टुकड़े-टुकड़े कर दिया था मुझे
और कहीं का भी नहीं छोड़ा था.
.
Trust Quotes in Hindi Language
- विश्वास अर्जित करना पड़ता है यह खुद-ब-खुद कभी भी नहीं मिलता है. और यकीन एक बार टूटने के बाद फिर पहले जैसा कभी भी दोबारा नहीं हो सकता है.
- जब आप किसी भी व्यक्ति पर भरोसा करना बंद कर देते हैं, तब आप इसका अर्थ होता है कि आप बहुत ज्यादा नकारात्मक हो चुके हैं. और ऐसे नजरिये के साथ जीवन नहीं जिया जा सकता है.
- प्यार के बिना भी किसी व्यक्ति पर विश्वास किया जा सकता है.
शायद बाकि रिश्ते बिना भरोसा के भी चलें. लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास
के बिना ज्यादा दिन नहीं टिक सकता है. - भगवान पर भोरोसा नहीं करने वाले लोगों को अक्सर खुद पर भी विश्वास नहीं होता है.
कहीं ना कहीं वे हीन भावना के शिकार होते हैं. - शर्तों के बिना विश्वास बिल्कुल नहीं होना चाहिए.
- Modern होने का मतलब अंध विश्वास करना बिल्कुल नहीं होता है.
- अगर कोई व्यक्ति भरोसा करके आपको अपने जीवन से जुड़ा कोई निजी राज
बताए तो आपको उस राज को राज हीं रहने देना चाहिए. - अगर आपको अपनी काबिलियत पर भरोसा कायम रखना है, नया सीखिए, और लगातार कोशिश करते रहिए.
- चोट या धोखा खाने के डर से विश्वास करना बंद कर देना सबसे बड़ी मूर्खता है.
- दिल अपना साफ रखिए, लेकिन मूर्ख बने मत रहिए.
.
- किसी लड़की पर भरोसा ना करना मेरे दोस्त, ना जाने कब दिल तोड़कर
किसी और की हो जाये. - मैं तुम पर विश्वास करता हूँ, क्योंकि तुमने आज तक मुझे नुकसान नहीं पहुंचाया है.
- विश्वास ना हो तो इस दुनिया का चल हीं पाना हीं असम्भव हो जायेगा.
- किसी पर भी आँख मूंदकर विश्वास कर लेना मूर्खता होती है.
- कुछ मामलों में अपरिचित व्यक्ति जानपहचान के किसी भी व्यक्ति से ज्यादा विश्वसनीय होता है.
- विश्वसनीयता बड़ी कीमती चीज होती है, जो हर किसी के पास नहीं होती है.
- भरोसा पूरी तरह से हम पर निर्भर करता है.
- शक विश्वास के आधार को हिला देता है.
- किसी का भरोसा पाना प्यार पाने से ज्यादा मुश्किल होता है.
- किसी पर भी बिल्कुल विश्वास नहीं करना एक बीमारी है.
- कभी-कभी अपनी आँखों पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए. क्योंकि कई बार सच्चाई कुछ और होती है.
जबकि कई बार सच्चाई को खूबसूरती से ढक दिया जाता है. - विश्वास बढ़ता है तो जिंदगी बेहतर लगने लगती है.
- जिस व्यक्ति पर भरोसा नहीं किया जा सकता है, उस व्यक्ति से भूलकर भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए.
- अजब है इस दुनिया की रीत किसी की बुराई सुनकर बिना जांचे परखे लोग भरोसा कर लेते हैं नकारात्मक बातों पर. लेकिन किसी के बारे में कोई अच्छी बात पता चले तो परखे बिना विश्वास नहीं करते हैं.
- Never trust anyone quotes in Hindi
यकीन किसी पर भी कर लेना, कभी भी अच्छा नहीं होता. - Blind trust quotes in Hindi
अंधविश्वास अच्छाई का रूप ले बैठा है वर्षों से समाज में
यह हर जगह है संविधान, मीडिया और सरकारी कामकाज में. - Trust on god quotes in Hindi
भगवान पर हर किसी को विश्वास होना चाहिए. - Trust me quotes in Hindi
मेरा यकीन करो, मैं अब भी तुमसे बहुत प्यार करता हूँ. तुम्हारे सिवा किसी के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता. - Relationship trust quotes in Hindi
भले आज मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं रहा, लेकिन यकीन आज भी उस पर कर सकता हूँ. - Broken trust in love quotes in Hindi
जब भी कोई रिश्ता खत्म होता है, तो उससे पहले उस रिश्ते में आपसी यकीन खत्म होता है. - Husband wife trust quotes in Hindi
जीवन साथी और भरोसा एक साथ चलते हैं, ये दोनों कभी भी एक-दूसरे से अलग हो हीं नहीं सकते.
.
Trust Status in Hindi
- अँधा विश्वास करने वाले लोग जिंदगी भर अपनी भूल के लिए पछताते हैं.
- जिस परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे पर भरोसा होता है, उस परिवार के लिए
प्रगति की राह बहुत आसान होती है. - भरोसा कमाना पड़ता है यह आसानी से और हर किसी को नहीं मिल पाता है.
- जो लोग यह सोचते हैं कि भरोसा करने से पहले किसी को परखने की जरुर नहीं होती है,
वे लोग सच में मूर्ख होते हैं. - खोने के बाद विश्वास को फिर से पाना लगभग नामुमकिन होता है.
- कई बार किसी व्यक्ति से विश्वासघात मिलने के बाद भी हम उसके बारे में
दुनिया में किसी को भी नहीं बता पाते हैं. - जो व्यक्ति खुद सबके विश्वास तोड़ता फिरता है, वह व्यक्ति भी यह चाहता है कि कोई भी उसके विश्वास को ना तोड़े.
- खुद पर विश्वास होना जीत की आधी तैयारी करवा देता है.
- जैसे जैसे तैयारी बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे खुद पर भरोसा भी बढ़ता जाता है.
- अगर आपका दुश्मन भी आप पर यकीन कर सकता है, तो आपकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है.
- Trust को फिर से repair नहीं किया जा सकता है.
- अपनी खुद की क्षमता को पहचानने और उसे पहचानने के बाद उस पर यकीन करने से कोई भी काम असम्भव नहीं रह जाता है.
- मीडिया चीजों को जैसा दिखाती है, उसे वैसा हीं हमेशा नहीं मान लेना चाहिए. यानि अँधा विश्वास मीडिया पर भी नहीं करना चाहिए.
- परिवार में सदस्यों के बीच विश्वास होना हीं चाहिए. और Family members
के बीच भरोसा बना रहे इसके लिए आपस में सम्वाद होते रहना चाहिए. - Couple trust status in Hindi
मैंने उस पर एक बार यकीन किया
और फिर उसने मुझे कभी निराश नहीं किया. - Trust in relationship status in Hindi
विश्वास के बिना प्यार जल्दी हीं मर जाता है. - Friendship trust status in Hindi
विश्वास केवल गिनेचुने लोगों पर हीं करना चाहिए.
.