{ नवजात शिशु के लिए शायरी } Sweet Cute New born Baby Shayari in Hindi Wishes Quotes Status Poem

नवजात शिशु के लिए शायरी - Sweet Cute New born Baby Shayari in Hindi Wishes Quotes Status Poem

Wishes in Hindi For Newborn Boy – Girl – Shayari For Newborn Baby in Hindi

.

  • बेटी होने पर बधाई शायरी – Congratulations Shayari for Newborn Baby Girl in Hindi

  • बधाई हो आपको, आपके घर प्यारी बिटिया आई है
    संग अपने मुस्कान और ढेरों शरारतें लाई है.
    congratulations on your new baby girl
  • बेटी होती है लक्ष्मी का रूप, बेटी से हीं है जग में छांव धूप
    नन्ही गुड़िया का आगमन आपके लिए खुशियाँ और मुस्कान लाए.
    congratulations its a girl
  • बेटी का जन्म माता-पिता के घर चहल पहल भर देता है
    घर की फुलवारी को रंग-बिरंगे फूलों-कलियों से भर देता है.
  • मिठाइयाँ बाँटिये और मनाइए त्यौहार
    घर आई बेटी को दीजिये ढेरों प्यार दुलार.
    congratulations for baby girl
  • बधाई हो आप दोनों को, आप दोनों माता पिता बन गये हैं
    बेटी के आने से, जिंदगी में एक नये मोड़ की ओर मुड़ गये हैं.
  • इंतजार खत्म हुआ नौ महीनों का, शुभ चरणों के साथ बेटी आई है
    खुश है पूरा परिवार उसके आने से, इस अवसर पर आपको दिल से बधाई है..

.

  • शिशु के लिए बधाई – Cute Baby Quotes in Hindi

  • बेटा बेटी होते हैं एक समान, तुम दोनों पर करो अभिमान
    बेटा होता है माँ-बाप का अभिमान, तो बेटी होती है परिवार के प्राण.
  • नन्हा मेहमान भले अपने साथ नई जिम्मेदारियाँ लाता है
    लेकिन अपने कदमों से यह हमारे रूह तक बदल जाता है.
  • अपनी किलकारियों से वह करेगा अब आपसे बात
    चाहे दिन हो या रात आपको अच्छा लगेगा उसका साथ.
  • माता-पिता के त्याग को अब आप नजदीकी से देख पाएंगे
    नन्हे मेहमान आपको देख मुस्कुराएंगे, कभी-कभी रातों में भी जगायेंगे.
  • जब भी आपको देख वह मुस्कुराएगा, आपके चेहरे पर भी मुस्कान ले आएगा
    आपके रूठने पर वह आपको मनायेगा, कभी शरारतों से आपको सताएगा.

.

  • पुत्र होने पर बधाई शायरी – New Born Baby Shayari in Hindi For Boy

  • आपका बेटा जग में ऊँचा आपका नाम करे
    आपके घर को ढेरों प्यारी शरारतों से भरे.
  • भगवान ने आपकी झोली खुशियों से भर दी है
    बेटा देकर उसने सौगातों की बारिश आप पर कर दी है.
  • अपने बेटे के साथ अब खुद बच्चे बन जाइये
    अच्छी परवरिश देकर, उसे ऊँचे मुकाम तक पहुंचाइए.
  • बधाई हो आपके घर नन्हा मुन्ना फरिश्ता आया है
    भाभी को माँ बनने का गौरव और आपको पिता बनने का अभिमान दिलाया है.
  • इशारों से करेगा वह आपसे बात, बचपने से कराएगा आपकी मुलाकात
    कभी पूरे दिन मस्ती करेगा, तो कभी जगायेगा सारी-सारी रात.
    congratulations its a boy
  • नन्हे मेहमान के आने की ख़ुशी में ढेरों पकवान बनाइए
    भूलकर सारी दुनिया को, कुछ देर के लिए बच्चे बन जाइए.
    congratulations for baby boy

.