{ ख़ामोशी शायरी } Silence Quotes in Hindi: चुप्पी को ताकत बनाइए कमजोरी नहीं

Silence quotes, status, shayari in Hindi

Silence quotes, status, shayari in Hindi – चुप्पी कभी ताकत बन जाती है, तो कभी कमजोरी. हर व्यक्ति को यह जानना चाहिए कि कब उसे बोलना है और कब खामोश रह जाना है. बोलने की इच्छा होने पर हीं मत बोलिए, बल्कि जरूरत पड़ने पर बोलना भी सीखिए. अन्याय के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाना, किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है.

Silence Quotes in Hindi

  • Power of silence:
  • कहाँ चुप रहना है और कहाँ बोलना है यह हर किसी को जानना चाहिए.
  • जैसे सही समय पर सही बात बोलना एक कला है, वैसे हीं कुछ मौकों पर चुप रह जाना भी एक कला है.
  • जहाँ आपके बोले बिना काम हो जाये वहां चुप रह जाना चाहिए.
  • कई बार जब बोलने से बात नहीं बनती है, तो ख़ामोशी से बात बनती है.

Silence Quotes

  • Silence in a relationship:
  • लम्बे समय की ख़ामोशी रिश्ते को पहले जैसा नहीं रहने देती.
  • खामोश अच्छी बात है, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं होता है कि आप लोगों से बात हीं ना करें.
  • बातचीत कीजिए आपस में ना कि बहस या शिकायतें.
  • रिश्तों के तन्दुरुस्त रहने के लिए बातचीत होते रहनी चाहिए.

Silence Status in Hindi

The meaning of My silence ( One liner silence quotes in Hindi )

  • जब भी ख़ामोशी भरे पल मिलें, तो खुद से बातें करने की आदत डालिए.
  • मेरी ख़ामोशी का मतलब तुम कभी नहीं समझ पाओगे.
  • मेरी ख़ामोशी को पढ़ने के लिए तुम्हें मेरे दिल को पढ़ना होगा.
  • जरूरत से ज्यादा खामोश रहना मेरी सबसे बड़ी कमजोरी बन गई थी.

Its better to keep silence ( Silence quotes in Hindi Language )

  • जहाँ बोलने से विवाद होने की सम्भावना हो, वहाँ चुप रह जाना हीं समझदारी है.
  • जब तक जरूरी ना हो, तब तक दो लोगों के बीच हो रहे बहस में कुछ नहीं बोलना चाहिए.
  • जब भी राज की बात किसी के सामने बाहर आना चाहे, तो आपको चुप्पी साध लेनी चाहिए.

.

चुप्पी पर विचार – Silence Caption in Hindi

  • खामोश रहना भी एक कला है.
  • कुछ लोगों के सामने मैं चुप रहना पसंद करता हूँ.
  • हमेशा बोलना या हमेशा चुप रहना दोनों अच्छा नहीं होता है.
  • ख़ामोशी ताकत बन सकती है, अगर इसका सही जगह पर उपयोग किया जाए.

  • Silence is best reply ( Silence status in Hindi )
  • मूर्खों और बुरे लोगों के लिए सबसे अच्छी जवाब होती है एक चुप्पी.
  • जो लोग आपको पसंद नहीं करते हैं, चुप्पी उनके लिए सबसे अच्छा उत्तर है.
  • दुनिया को ख़ामोशी के साथ काम करके सफल होकर दिखाना सबसे अच्छा जवाब होता है.

SIlence Caption

Lovers silence ( Silence quotes in Hindi )

  • ख़ामोशी हो तब भी प्रेमियों के बीच प्यार नहीं रुकना चाहिए.
  • असली मजा तब आता है, जब किसी से इतना तालमेल हो कि होंठ खामोश रहें. और आँखों से बात होती हो.
  • हद से ज्यादा चुप्पी या हद से ज्यादा बकबक करना दोनों, सब्र के बांध को एक दिन तोड़ देते हैं.
  • प्यार हो दिलों में तो ख़ामोशी भी रोमांटिक होती है.

.

ख़ामोशी पर शायरी – Silence Shayari in Hindi

  • बहुत कुछ कहती है ख़ामोशी ( Silent shayari in Hindi )
  • उसकी ख़ामोशी अब भी मुझे अखरती है
    ना जाने क्यों वो मुझसे दूर-दूर रहती है.
  • अब ना वो मेरे पास है, ना अब वो खास है
    अब है बस ख़ामोशी और दिल उदास है.
  • उसने कभी मेरी ख़ामोशी को नहीं समझा
    उसने कभी दिल से मुझे अपना नहीं समझा.
  • ख़ामोशी के दौर को चलो अब खत्म करते हैं
    चलो अब एक-दूसरे को हमदम करते हैं.

.