Good quotes on Ravan in Hindi: रावण पर सकारात्मक विचार

यकीनन रावण एक बुरा व्यक्ति था, लेकिन हम उससे भी कुछ अच्छी बातें सीख सकते हैं. “Good quotes on Ravan in Hindi, Ravan Status, Ravan shayari in Hindi” के जरिए हम आप तक रावण से जुड़े कुछ ऐसे हीं विचार लाए हैं, जिन पर हमें विचार करने की आवश्यकता है. हम इस बात पर गौर कर सकते हैं कि हमारे समाज में रावण से भी बुरे व्यक्ति अतीत में आए, लेकिन समाज के एक तबके ने उनकी आलोचना करने के बजाए उन्हें महिमामंडित किया. हमें वैचारिक रूप से भी रावणों यानि कि बुराईयों से दूर रहने की आवश्यकता है. हमें याद रखने की आवश्यकता है कि रावण के मरते हीं दुनिया से बुराई नहीं चली गई. बस बुराई ने रूप बदल लिए, किसी और व्यक्ति, किसी दूसरे माध्यम से बुराई आज भी फ़ैल रही है. इसलिए रावण का अर्थ है बुराई. रावण = बुराई.

Good quotes on Ravan in Hindi, Ravan Shayari, Ravan Status in Hindi. रावण पर शायरी - Good quotes on Ravana in Hindi Shayari Status

Ravan shayari

  • दशहरे पर लंका के राजा रावण का सिर्फ पुतला मत जलाओ
    रावण से भी जो ज्यादा बुरे लोग हैं समाज में तुम उन्हें पहचानो.
  • बुद्धि, शक्ति और योग्यता बुरे लोगों में भी होती है, यह रावण बताता है
    ऐसे टैलेंटेड लोगों को कभी अपना आदर्श नहीं बनाया जाता है.
  • कहता है ये रावण तुम कभी भी मेरे जैसे मत बनना
    परनारी पर नजर डाल, खुद अपना विनाश मत करना.
  • एक रावण का पुतला जलाते हो, और दूसरे रावणों के आगे सिर झुकाते हो
    बुराई को मजबूत करके तुम बताओ, कैसे खुद को अच्छा व्यक्ति बताते हो.

Good Quotes Status on Ravana in Hindi

  • रावण की मृत्यु के बाद भी कई रावण (बुरे लोग) मानव समाज में आए, लेकिन उसमें से कम लोगों की बुराई की चर्चा होती है.
  • अच्छाई का रूप लेकर कई रावण आज भी हमारे आसपास घूम रहे हैं. लेकिन हम उन्हें पहचान हीं नहीं पाते हैं.
  • रावण ने समाज में भले तिरस्कार पाया हो, लेकिन रावण से भी ज्यादा बुरे लोग आज भी समाज में सम्मान पा रहे हैं. जो बहुत बुरी बात है.
  • रावण से भी ज्यादा बुरे लोग आज भी महिमामंडित किए जाते हैं, और यह षडयंत्र किसी को नजर भी नहीं आता है.
  • बुराई के पथ पर आगे बढ़ने वालों का विनाश होता है, रावण का जीवन यह बात समझाता है.

आज रावण जिंदा होता तो शायद यही बोलता

अगर आज रावण जिंदा होता तो शायद यही बोलता कि यकीनन मैं बुरा था. परस्त्री पर बुरी नजर डालकर मैंने अपराध किया था. लेकिन मेरे बाद ना जाने कितने लोग आए जिन्होंने कितनी परस्त्रियों का जीवन बर्बाद कर दिया. लेकिन आज भी मैं यानि की रावण हीं सबसे बुरा क्यों हूँ ? मुझसे बड़े व्यभिचारी आज भी समाज में मौजूद हैं, क्या तुमने उन्हें पहचानने की कोशिश की ? शौक से हर साल मेरे पुतले दुनियाभर में जलाओ, लेकिन अपने आसपास मौजूद बुरे लोगों और बुरे विचारों को पहचानो. वरना ये बुराई कब मानव समाज को किसी कलियुगी असुर या आसुरी शक्ति का बंधक बना देगी कह पाना सम्भव नहीं है.


Ravan’s thoughts for Laxman on ethics in Hindi

रावण ने मरने से पहले राम के बोलने पर और लक्ष्मण के आग्रह पर निति की कुछ बातें बताई जो बड़ी कीमती है:

  • अच्छे काम को करने में अनावश्यक देरी नहीं करनी चाहिए.
  • अपने शत्रु को कमजोर नहीं समझना चाहिए.
  • खुद से जुड़े रहस्यों को रहस्य हीं रहने देना चाहिए.

राम का लक्ष्मण को रावण से ज्ञानवर्धक बातें पूछने के लिए कहना यह दर्शाता है कि  हमें बुरे व्यक्ति से से भी अच्छी बातें सीख लेनी चाहिए. बस इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम किसी बुरे व्यक्ति की संगति में ना रहें और उससे कोई नकारात्मक प्रेरणा ना ले लें.


अगर आप अपनी मौलिक रचनाओं को Ravan Quotes Status Shayari in Hindi में शामिल करवाना चाहते हैं, तो अपनी रचना abhikesuvichar@gmail.com पर भेजें.