Finance Shayari – Money Quotes in Hindi – Earning Status in Hindi – इस दुनिया में पैसा सबकुछ नहीं है, लेकिन पैसे के बिना भी दुनिया में जी पाना सम्भव नहीं है. इसलिए हर किसी के पास आय का एक निश्चित साधन तो होना हीं चाहिए. यह बात भी हमें याद रखनी चाहिए कि गलत तरीके से कमाया हुआ धन थोड़ी तरक्की तो ला सकता है, लेकिन उस धन के साथ बद्दुआ भी साथ आती है. जो अंत में महंगी पड़ती है. अगर किसी के पास आय के कई साधन हों, तो यह एक सुखद स्थिति है.
Money Quotes in Hindi
- Flow of money – दुनिया पैसे के पीछे भाग रही है. धन जीवन की जरूरत है, लेकिन धन हीं जीवन में सबकुछ नहीं है.
धन के प्रवाह से हीं दुनिया की सारी गतिविधियाँ चल रही है. - Girlfriend without money – पैसों के बिना भी कोई लड़की आपकी गर्लफ्रेंड बनी रहे या आपसे शादी करने के लिए तैयार हो जाए.
तो यकीन मानिए वह लड़की आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती है. - Time is precious than money – समय तो पैसों से भी ज्यादा कीमती होता है, क्योंकि जो टाइम एक बार गया सो हमेशा के लिए गया. जबकि पैसा फिर से कमाया जा सकता है.
- Cash is still important – कैश का महत्व आज भी कम नहीं हुआ है, भले हीं ऑनलाइन पेमेंट्स के कई माध्यम बाजार में उपलब्ध हैं. छोटे लेन-देन के लिए कैश का हीं उपयोग करना चाहिए.
- Honesty – ईमानदारी से पैसा कमाना आसान नहीं होता है. लेकिन ईमानदारी से कमाए पैसों से जिंदगी में सुकून होता है.
- Don’t chase money – ऐसा कई बार होता है कि हम पैसे के पीछे जितना भागते हैं, पैसा हमसे उतना हीं दूर चला जाता है.
Learn to earn money quotes in Hindi – पैसे कमाना सीखिए, क्योंकि यह आपके जीवन को अच्छा और मजेदार बनाएगा.
Paisa Quotes
- Earn Money with money – दौलत से दौलत बनाना सबसे आसान होता है.
- Finance – थोड़ी-बहुत financial समझ सबको होनी चाहिए. क्योंकि आर्थिक लेन-देन हर कोई जिंदगी में करता हीं रहता है.
- Clean money – साफ-सुथरे तरीके से पैसा कमाना आसान नहीं होता है. लेकिन आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने का
यह सबसे अच्छा तरीका है. - Coins in pocket / purse – आज के जमाने में भी पर्स में सिक्के होने का अलग हीं मजा है.
क्योंकि पॉकेट में सिक्के आज भी अलग हीं अहसास दिलाते हैं. जो एहसास ऑनलाइन पेमेंट्स में नहीं है. - Don’t waste money – पैसों को बर्बाद मत कीजिए, लेकिन यह बात भी ध्यान में रखिए कि इस चक्कर में कंजूस मत बन जाइए.
- Currency – एक-देश की currency और दूसरे देश की currency में इतना अंतर क्यों होता है, यह आम लोगों के समझ से परे होता है.
No job no money – गरीब और मिडिल क्लास लोगों के लिए नौकरी किए बिना पैसे कमाना लगभग नामुमकिन होता है.
- Property – मेरी प्रॉपर्टी समाज में वापस जानी चाहिए. इतनी दौलत, जिसका अनुमान लगाना मुश्किल है,
वो किसी के बच्चों को नहीं जानी चाहिए. ये उनके लिए सही नहीं है. – बिल गेट्स. - Family, friends and wealth – दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसों का लेन-देन क्लियर रखना चाहिए.
ताकि रिश्तों में जहर ना घुले. - Earning through shortcut – शॉर्टकट से कमाया गया धन अक्सर बुरे नतीजे देता है.
- Fighting over money – छोटे-मोटे amount को लेकर अगर लड़ाई हो, तब तो कोई बात नहीं है.
- लेकिन अगर किसी से रूपये-पैसों को लेकर लगातार बहस हो तब आपको सतर्क हो जाना चाहिए.
- Hard earned money – कठिन परिश्रम करके कमाए गये धन का 1-1 रुपया व्यक्ति को प्रिय होता है.
I love money – शौक से कहिए कि मुझे पैसों से प्यार है, लेकिन पैसों के चक्कर में सही-गलत का अंतर कभी मत भूल जाइए.
Money status in Hindi – गुल्लक में जमा पैसे भी बच्चों के लिए फण्ड हीं होते हैं.
- Poor and Poverty – कई लोग अपने निकम्मेपन के कारण गरीब रहते हैं और ताउम्र गरीबी के कारण कष्ट सहते हैं.
- Having money – अपने पास कुछ पैसों का होना हमेशा हमारा आत्मविश्वास बढ़ाता है.
- Greed – पैसों की चाह होना तो अच्छी बात है, लेकिन लालची होना कभी भी अच्छी बात नहीं होती.
पैसों के प्रति लालची बिलकुल भी नहीं होना चाहिए. क्योंकि लालची लोग अंत में पछताते हैं. - Hunger for money – पैसों की भूख होना अच्छी बात है, लेकिन पैसों की भूख इतनी नहीं बढ़नी चाहिए कि आप गलत काम करने लगें.
- Need of money quotes in Hindi– कोशिश कीजिए कि आपको किसी को यह ना कहना पड़े कि मुझे पैसे चाहिए.
- I don’t need money – खैरात में मुझे पैसे नहीं चाहिए. क्योंकि मुझमें इतनी काबिलियत है कि मैं अपने बल पर पैसा कमा सकता हूँ.
Richness – वास्तविक अमीरी वह होती है, जब व्यक्ति के पास धन भी बहुत हो और उसका व्यवहार भी उत्तम हो.
Don’t borrow – पैसे उधार लेने की आदत सबसे बुरी आदत है.
- Husband runs after money – पत्नियों को तब भी समस्या होती है जब उसका हस्बैंड केवल अर्निंग के पीछे भागता रहता है.
और तब भी उन्हें समस्या होती है अगर उसका पति पैसों के पीछे बिलकुल नहीं भागता. - Father’s Money – पिता के पैसे पर तो सब इतराते हैं, मजे की बात तब है जब आपके पिता आपकी कमाई पर इतराएँ.
- Money is not everything quotes in Hindi – पैसा सबकुछ नहीं होता है, लेकिन पैसा बहुत कुछ जरुर होता है.
- Deposit – पैसा जमा करने की जिन्हें आदत होती है, भविष्य में जरूरत पड़ने पर किसी से मांगने की जरूरत नहीं होती है.
- Value of money – जिसने धन-दौलत के अभाव में जीवन जिया हो, उससे ज्यादा धन-दौलत का महत्व
कोई और नहीं समझ सकता है. - Donation – दान करना आसान नहीं होता और सही व्यक्ति को धन डोनेट करना तो बिलकुल भी आसान नहीं होता है.
Saving money – सिर्फ धन कमाना हीं नहीं बल्कि पैसा बचाना भी सीखिए. क्योंकि मनी सेव करने का मतलब होता है
अपने लिए थोड़े पैसे और बचाना.
Money shayari – अमीर होना हर कोई चाहता है, लेकिन बुद्धिमानी से मेहनत बहुत कम लोग करते हैं.
- Expenditure – हर व्यक्ति को अपने आय और व्यय दोनों का हिसाब रखना चाहिए.
- Hard work and money – कठिन परिश्रम के बाद जब पैसे हाथ में आते हैं, तो यह दुनिया का सबसे बड़ा सुख होता है.
- Chankya’s thought on wealth – जिस स्थान में धन कमाने के अवसर उपलब्ध ना हों, वहाँ नहीं बसना चाहिए.
क्योंकि जहाँ अर्निंग करना मुश्किल है, वहाँ हमेशा परेशानी से हीं सामना होता रहेगा. - Money minded people – कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ पैसों पर लगा होता है.
ऐसे लोगों के माइंड में सिर्फ मनी होती है. - Black money quotes in Hindi – जब तक ब्लैक मनी छुपाने के तरीके मौजूद रहेंगे, तब तक काला धन खत्म नहीं होने वाला.
- Health and wealth – ज्यादातर लोगों को यह समझने में उम्र बीत जाती है कि हेल्थ मनी से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.
Empty pocket – जब पास पैसे नहीं होते हैं, तब दुनिया का असली रंग हमें दिखता है.
- Love and money – प्यार और पैसे में से किसी एक को चुनना हो तो प्यार को चुनिए.
क्योंकि प्यार बार-बार नहीं मिलता जबकि पैसा तो कई तरीकों से कमाया जा सकता है. - Never beg for money – खूब मेहनत करके रुपए कमाइए, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी के आगे आपको हाथ नहीं फैलाना पड़े.
- Power of money – इस बात को नहीं नकारा जा सकता है कि पैसे में ताकत होती है. लेकिन मनी के पॉवर का ज्यादातर लोग सही यूज़ नहीं कर पाते हैं.
- Education and money – जब आप पैसा कमाने निकलेंगे तब आपको पढ़ाई का महत्व समझ में आएगा.
अगर आप किसी विषय या क्षेत्र के विशेषज्ञ नहीं हैं, तो आपके लिए पैसा कमाना मुश्किल हो जाएगा.
Money and relationship – पैसों का लेन-देन क्लियर नहीं रखना, किसी भी रिश्ते में कड़वाहट लाने के लिए काफी होता है.
Loss of money Quotes in Hindi – कभी-कभी धन गंवाकर हम बड़े महंगे सबक सीखते हैं.
- No money – कुछ मामलों में पैसों को बीच में नहीं आने देना चाहिए.
- Luxury – भोग-विलास से भरी जिंदगी जीने के लिए ढेर सारा पैसा चाहिए होता है.
- Other people’s money – दूसरों के धन के बारे में सोचिए हीं नहीं.
- Ways to earn – हर किसी के पास पैसे कमाने के एक से ज्यादा माध्यम होने चाहिए.
- Auction – किसी भी व्यक्ति के प्रिय चीज की नीलामी होना उसके लिए सबसे बड़े दुःख की बात होती है.
Cost of money – पैसों की कीमत स्वास्थ्य नहीं होनी चाहिए.
- Price – इस दुनिया में ज्यादातर चीजों और लोगों की कीमत होती है. लेकिन कुछ लोग और कुछ चीजें अनमोल होती हैं.
- Psychology of money – पैसों का मनोविज्ञान लोगों को कभी सुकून से नहीं रहने देता है.
- Used for money – पैसों के लिए कभी भी खुद का इस्तेमाल ना होने दें.
- Refund – Refund की सुविधा खरीददार के जीवन को आसान बना देती है.
- Age and earning – ज्यादा उम्र होने के बाद कमाना शुरू करना मुश्किल होता है.
Lack of money – जब हमारे पास पैसे का अभाव होता है, तो दुनिया का असली चेहरा हमारे सामने आ जाता है.
धन शायरी
- बेशक ढेर सारे पैसे कमाइए
लेकिन अपने भीतर गुरुर मत लाइए. - पैसे कमाने की भले रेस लगाइए
लेकिन स्वास्थ्य को कभी भूल मत जाइए. - जो धन भलाई के काम ना आए, वह धन बेकार है
जिसके धन से पाप फले-फूले, उस व्यक्ति को धिक्कार है.
पैसों के आगे हर चीज मत भूल जाओ
इन्सान बने रहो, फिर चाहे जितना कमाओ.