{ हिंदी लव लेटर } Love Letter in Hindi For Boyfriend Girlfriend Husband Wife

प्रेम पत्र - Love Letter in Hindi For Boyfriend Girlfriend Husband Wife

प्रेम पत्र – Love Letter in Hindi For Boyfriend Girlfriend Husband Wife

प्रेम पत्र – Love Letter in Hindi For Boyfriend Girlfriend Husband Wife

  • Hindi Love Letter From GF To BF

  • My Dear अंश,
    ​तुम्हारा नाम लेते ही मेरे चेहरे की लालिमा ,आँखों की कशिश और दिल की धड़कन बढ़ जाती है. कहीं भी रहूं, कुछ भी करूँ ख्यालों में बस तुम ही तुम रहते हो. यूँ तो कॉलेज में रोज ही मिलते हैं हम मगर फिर भी तुम्हारे सामने आज तक अपने दिल की बात बयान नहीं कर  सकी .इसीलिये आज मैंने अपने जज्बात कलम से उतारने की ठानी है. मैंने तुम्हारी निगाहों में अपने लिए प्रेम महसूस किया है .
    ​याद है न जब पहली बार हम तुम मिले थे . मेरा कॉलेज का पहला दिन था .कितनी घबराई हुई थी में क्योंकि एडमिशन लेने के कई दिनों बाद मैं कॉलेज गई थी. सभी सब्जेक्ट्स में कई चेप्टर हो गए थे ,तुमने मेरी असाइनमेंट बनाने में कितनी सहायता की थी .हमेशा एक अच्छे दोस्त की तरह मेरा ख्याल रखा .ऐसा लगने लगा है की अब तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी सी है .iइस साल हम तुम कॉलेज पास आउट कर लेंगे … डरती हूँ कहीं मेरे दिल की बात दिल में ही न रह जाए इस .नहीं जानती तुम्हारा जबाब क्या होगा मगर मेरा मन कहता है की तुम भी मुझसे उतना ही प्यार करते हो जितना की मैं तुमसे .अब तो यही तमन्ना है की जिंदगी हर लम्हा तुम्हारे प्रेम में ही गुजरे . सुबह और शाम तुम मेरी नजरों के सामने रहो. साथ-साथ हम दोनों जीवन गुजरें. सुख-दुःख दोनों साथ-साथ गुजरें. दिल तो बस यही दुआ करता है की हमारी मोहब्बत की खुशबु इन वादियों में यूँ ही सदियों तक महकती रहें .
  • जो महसूस किया दिल ने
    वो हसीं एहसास हो तुम
    दिल की आरजू लबों की
    अनककही प्यास हो तुम .
  • तुम्हारी और सिर्फ तुम्हारी …………..
    अनु

.

  • A simple & short Hindi Love Letter for classmate

  • My Heart beat, My Angel तान्या
    जब तुमसे पहली मुलाकात हुई थी, तो मुझसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि कभी मुझे तुमसे प्यार हो जायेगा. मुझे याद है कि हम दोनों में केवल सामान्य बात होती थी. तुम अपनी सहेलियों के साथ समय बिताती थी और मैं अपने दोस्तों के साथ. लेकिन अब लगता है कि मैं तुम्हारा दीवाना बन गया हूँ. तुम्हारी gossip मुझे अच्छी लगने लगी है. तुम सामने नहीं होती हो, फिर भी तुम्हारा चेहरा कई बार ख्यालों में आता-जाता है. ना जाने क्यों मैं चाहता हूँ कि तुम्हारे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे. तुम्हारे साथ जीवन जीने के सपने देखने लगा हूँ. तुम जैसे मेरी परवाह करती हो, लगता है कि मैं भी तुम्हारे लिए खास हूँ. शायद हम दोनों एक-दूसरे के लिए हीं बने हैं. मेरे इस Love Letter का जवाब जरुर देना.
    तुम्हारा, शिवम

.

  • Best Emotional Sorry Love letter in Hindi for wife
  • मेरी Lifeline,
    सबसे पहले Sorry तुमसे किये गये रूखे व्यवहार के लिए. कहते हैं ना कि बिना कोशिश किये कीमती चीज मिल जाये तो हम उसका महत्व नहीं समझ पाते हैं. और मुझे भी पहले तुम पाबंदी लगती थी. लगता था कि मैं कुंवारा हीं ठीक था. लेकिन जब एक दिन मैंने अपने दोस्त रमेश की पत्नी को उससे झगड़ते देखा. और वजह मालूम हुई कि झगड़ने जैसी कोई बात ना होते हुए भी वह रमेश से लड़ रही थी. तब मेरी नजरों के सामने आई तुम और तुम्हारा अच्छा व्यवहार. और मेरा खीझना अब अफ़सोस में बदल गया. मैं चाहता हूँ तुम मुझे माफ़ कर दो. और अब हम दोनों प्यार से एक-साथ रहें. मैं वादा करता हूँ, एक अच्छा पति बनकर मैं सिर्फ खुशियाँ दूंगा.
    तुम्हारा, Lifeline
  • प्रेम पत्र – Love Letter in Hindi For Boyfriend Girlfriend Husband Wife

.

One comment

  1. Divesh

    Wah bhai kamal kar diya kya likha hai aapne sach mai babut aacha likha hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *