सपनों पर शायरी – Dream Quotes in Hindi – Status on Dreams

{ सपने शायरी, कोट्स } Sapno Par Vichar, Dream Shayari Status Quotes in HindiDream quotes, status, & shayari in Hindi

सपने देखिए || Dream Quotes in Hindi

Dream quotes in Hindi: कभी कभी हम गुमराह होकर गलत सपने देख लेते हैं. ऐसी स्थिति में हमें अपनी गलती स्वीकार करके उस सपने से नाता तोड़ लेना चाहिए. दूसरों के बल पर सपने अक्सर सपने हीं रह जाते हैं. इसलिए सपनों को साकार करने के लिए कभी भी दूसरों पर पूरी तरह से निर्भर नहीं होना चाहिए.

  • Life without dreams quotes –
    सपनों के बिना जिंदगी में रस हीं नहीं रह जाएगा. विज्ञान के अविष्कार हो या मानव समाज की अन्य बड़ी उपलब्धियाँ सब कभी ना कभी सपने थे. कुछ सपने टूटते हैं, तो कुछ साकार होते हैं. फिर भी सपने अपना महत्व कभी भी नहीं खोते हैं.
  • Time and dreams status –
    आपको समय तो देना हीं होगा चाहे आप अपने सपने को पूरा करने के लिए समय दें या दूसरों के सपने को पूरा करने के लिए समय दें.
  • Preparation and dreams shayari –
    तैयारी किए बिना सपने कहाँ पूरे होते हैं
    कोरे ख्वाब हमेशा अधूरे के अधूरे होते हैं.
  • Efforts and dreams quotes –
    ज्यादातर लोग सपने तो देखते हैं, लेकिन उन्हें पूरी करने के लिए पूरी तरह कोशिश कभी नहीं करते हैं.
  • Two people and same drema status –
    दो लोगों का एक हीं सपना हो और वे दोनों साथ मिलकर सपने को पूरा करने के लिए जोर लगाएँ ऐसा कम हीं होता है.
  • टूटे सपने || Broken dream Shayari in Hindi
    कुछ सपनों का टूट जाना हीं अच्छा होता है
    क्योंकि कभी कभी असफलता के गर्भ में छुपा सृजन होता है.

.

  • गलत सपने की चाह में बर्बाद हो जाना सबसे बुरा होता है
    तुम हीं कहो प्रतिष्ठा में प्राण गंवाना किसके लिए सही होता है.
  • कुछ dreams के सच ना होने का मतलब यह नहीं होता है कि कोई व्यक्ति असफल है.
  • आप अपने जीवन में अपने सपनों से ज्यादा सफलता कभी भी नहीं प्राप्त कर सकते हैं.
  • लोगों को अपने सपने ना बताएँ, इससे आप पर अनावश्यक दबाव पड़ेगा….. जब-जब आप मुश्किल में होंगे.

बड़े सपने

  • क्यों ना big dream देखे जाएँ ?
  • आपको सपने देखने होंगे, तभी वे सच होंगे. – Apj abdul kalam.
  • असफलता के बाद फिर से सपने देखिए, सफल होने का यही सबसे सरल फार्मूला है.
  • नकारात्मक माहौल से जूझते हुए हीं बड़े सपने देखे और हाँसिल किए जाते हैं.
  • मेरे सपने कुछ लोगों की आँखों में शीशे की तरह चुभते हैं.
  • अधूरे सपने नए सपनों के लिए खाद और पानी का काम करते हैं.
  • सपने देखना कभी भी बुरी बात नहीं है.
  • भले आपकी कितनी भी क्यों उम्र क्यों ना हो जाए, आपको कभी भी सपने देखने बंद नहीं करने चाहिए.

.

सपने देखने की हिम्मत कीजिए

  • Dare to dream:
    सपने देखने की Dare करना जरूरी होता है.
  • मेरी दुआ है कि तुम्हारा हर सपना सच हो.
  • Love किसके सपने में नहीं होता है.
  • रात और दिन का अंतर मिटाए बिना कुछ सपने कभी पूरे नहीं हो सकते हैं.
  • सही समय पर सही निर्णय लीजिये, आपके ज्यादातर सपने सच हो जायेंगे.
  • सपनों जैसी शादी की चाह ज्यादातर लोगों के मन में होती हीं है.
  • सपने सच होते हैं, भले कुछ वक्त ज्यादा लग जाए.
  • दूसरों की देखादेखी किसी भी सपने को अपना मकसद नहीं बना लेना चाहिए.
  • अपने सपने लोगों को मत बताइए || Don’t share your dream with people status shayari quotes in Hindi
  • अपने सपने लोगों को मत बताइए, बल्कि उन्हें सचकर दिखाइए.
  • सपनों के बिना दुनिया में कुछ भी बड़ा या नया काम नहीं हो सकता है.
  • इस जिंदगी में हजारों सपनों का टूट जाना, एक साधारण सी बात है.
  • हर पल या तो आप अपने सपनों के करीब जा रहे होते हैं या तो दूर.
  • हर कोई अपने सपने achieve करे, यही मैं चाहता हूँ.
  • हौसले और तैयारी हीं सपने की उड़ान होते हैं.
  • हर किसी के Dream में कोई girl होती है.
  • Air hostess बनना मेरा सपना है, क्यूंकि मुझे हवा में उड़ना है.

सपनों का घर

  • सपनों का घर || Dream home quotes status shayari in Hindi
  • एक प्यारा सा home सबका सपना होता है.
  • कुछ लोग जिंदगी भर ढेर सारे सपने देखते हैं, लेकिन करते कुछ नहीं हैं. इसे हीं मुंगेरीलाल के हसीन सपने कहते हैं.
  • सपनों का पीछा कीजिए.
  • कुछ खुशनसीब लोग हीं ऐसे होते हैं, जो अपने सपनों को हकीकत में बदलता देख पाते हैं.
  • यह सच है कि उम्मीद के बिना सपने कभी भी नहीं देखे जा सकते हैं.
  • सपने ऐसे होने चाहिए, जिन्हें मुश्किल से हीं सही लेकिन हांसिल किया जा सके.
  • लाख मुश्किलें आएँ तब भी सपने देखना मत छोड़िये.

.

टूटे सपने चुभते हैं

  • बड़े सपने सुख-चैन खोए बिना अक्सर साकार नहीं होते हैं.
  • New life new dream के साथ शुरू कीजिये.
  • सबसे बड़ा अपराध होता है सपने पूरे करने की सच्चे दिल से कोशिश नहीं करना.
  • सपनों पर focus करने का अलग हीं मजा है.
  • खुद पर विश्वास किए बिना छोटे से छोटे सपने को भी सच नहीं किया जा सकता है.
  • आलसी और डरपोक दोनों तरह के लोग अपने सपनों को पूरा करने से कोसों दूर रह जाते हैं.
  • सपनों को सपने मत बने रहने दीजिए.
  • अपने सपने Complete करो, ताकि खुद पर गर्व हो.

दिन और रात सपने

  • रात और दिन के सपनों में बहुत ज्यादा अंतर होता है.
  • लड़कियों के भी Dream boy होते हैं. ऐसा नहीं कि सिर्फ लड़कों के Dream Girl हों.
  • मेरी दुआ है कि तुम्हारा सपना सच हो जाए.
  • एक गाइड करने वाला व्यक्ति मिल जाये तो हर सपना बड़ी आसानी से पूरा हो सकता है.
  • बड़े सपने होने चाहिए, लेकिन हकीकत में उतारा जाना जिसे सम्भव ना हो ऐसे असम्भव सपने बिलकुल नहीं होने चाहिए.
  • कोशिशों के बिना सपने सपने हीं रह जाते हैं
    कोशिश से हीं तो सफलता के फूल खिल पाते हैं.

.

सपनों के बिना जिंदगी || Life without dream

  • सपनों के बिना जिंदगी का कोई अर्थ नहीं होता
    कौन है इस दुनिया में जिसमें कोई सामर्थ्य नहीं होता.
  • जो हर दिन कुछ ना कुछ सीखता है
    सपना बस उसी का यहाँ टिकता है.
  • सपने अलग हों तो अकेले चलने का हौसला रखिए
    थोड़ा सब्र कीजिए फिर सफलता का स्वाद चखिए.
  • किसी अपने का साथ हो तो सपने हकीकत में बदल जाते हैं
    किसी बंजर जमीन पर भी सफलता के फूल खिल जाते हैं.

सपनों की रानी

  • Dream Quotes in Hindi:
  • सपनों की रानी अक्सर लोगों को नहीं मिल पाती है
    जिंदगी उसकी यादों के सहारे हीं गुजर जाती है.
  • ख्वाबों में मिलती हो तुम हर रोज अकेले में
    फिर खो जाते हैं हम तुम दिल के मेले में.
  • मेरे सपनों की रानी मुझमें जीतने की आग पैदा करती है
    वो लड़की सुहानी मन में अनुराग पैदा करती है.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *