{ Crush के लिए कविता, शायरी } Crush Quotes, Poems, Status in Hindi

In this post you will read Crush Quotes in Hindi, Crush Shayari in Hindi, Crush status in Hindi, Letter in Hindi for Crush, Poem on Crush in Hindi.

Crush Quotes, Poems, Status in Hindi

Crush meaning in Hindi ( love ) ? प्यार में Crush का मतलब क्या होता है ?
Crush का मतलब होता है किसी व्यक्ति के प्रति आकर्षण की मजबूत भावना. किसी के प्रति अकल्पनीय प्रेम की भावना. Crush के साथ प्रेम की भावना अक्सर one sided होती है. और अक्सर Crush के साथ जुड़ी भावनाएँ किसी मंजिल तक नहीं पहुंच पाती है.
Introduction : अपने Crush को कौन भूल सकता है. Crush का मतलब होता है, एक ऐसा व्यक्ति जो दिलोदिमाग में छाया हुआ रहता हो. इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं… Crush Quotes in Hindi, Crush Shayari, Crush status in Hindi, Letter in Hindi for Crush, Poem on Crush in Hindi, जिन्हें पढ़कर आपको अपने Crush की याद आएगी. और आप इन रचनाओं को अपने crush को भी भेज सकते हैं.

Letter in Hindi language for Crush

  • Hello my crush,
    जानती हो आजकल सिर्फ और सिर्फ तुम छाई रहती हो, मेरे दिलो-दिमाग में. सारी दुनिया खूबसूरत लगती है. किसी से कोई शिकायत हीं नहीं है आजकल. जीवन में तुम्हारे आ जाने से सब कुछ बदल गया है, सब कुछ अच्छा हो गया है. मैं सोच रहा था कि तुमसे प्यार का इजहार कैसे करूं, तो सोचा तुम्हें चिट्ठी लिखूं. तुम्हें देखता हूँ, तो दिल करता है कि बस तुम्हें निहारता रहूँ. बस तुम्हारी परवाह है, बाकि सारी दुनिया की फ़िक्र हीं नहीं बची. मुझे नहीं पता था कि किसी की दीवानगी में हाल ऐसा हो जाता है. बहुत सारे सपने देखने हैं तुम्हारे साथ मिलकर, बहुत कुछ करना है तुम्हारे साथ मिलकर. मुझे इंतजार रहेगा, तुम्हारे इंतजार का.
    तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा……..

Crush Ke Liye Shayari Hindi Mein

  • तुम मुझे हर पल दीवाना बनाती हो
    तुम दिन-रात ख्यालों में आ जाती हो.
  • तुमसे मिलने से पहले जिंदगी बस जिंदगी थी
    तुम्हारे मिलने से जिंदगी में जिंदादिली घुल गई.
  • जिन्हें हाँसिल हो जाती है उनकी Crush, खुशनसीब होते हैं वो लोग
    ना जाने ईश्वर से कैसे इतनी अच्छे किस्मत लिखा लाते है वो लोग.
  • तुम जो बोलो मैं शौक से कर जाऊंगा
    तुम्हें तुमसे ज्यादा उम्र भर चाहूँगा.
  • दिल पहली हीं नजर में किसी पर आ जाए, ये जरूरी नहीं
    कोई आकर सीधे गले हीं लगाए, ये जरूरी नहीं.
  • तू हमेशा दूर रहकर भी हमेशा पास रहता है
    उम्र गुजर गई फिर भी दिल में तेरा एहसास रहता है.

Sher-O-Shayari on Crush

  • तुम मेरी Crush हो इसलिए दिल कभी तुम्हें भूल नहीं पाया
    लोग तो कई आये जिंदगी में, लेकिन फिर कोई तुम सा नहीं आया.
  • तुम्हें खुश देखकर मैं भी खुश हो लेता हूँ
    आज भी तुम्हें देख सुधबुध खोता हूँ.
  • भले कभी नहीं मिला तुमसे, लेकिन तुमसे कभी दूर नहीं हुआ
    मानो या ना मानो तेरे जैसे कभी किसी ने दिल को नहीं छुआ.
  • Crush से दूरी हीं जरूरी होती है
    यह ख्वाहिश जब तक अधूरी रहती है
    यह ख्वाहिश तभी तक पूरी रहती है.
  • जैसे तेरे आगे दिल सजदा करता है
    इस बात से खफा खुदा रहता है.
  • और सब कुछ भूल जाता है दिल
    बस अपने Crush को नहीं भूलता.

Crush Quotes in Hindi Font

  • हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई Crush होता है.
  • Crush की याद हमेशा दिल में रहती है.
  • अपने Crush को ज्यादातर लोग सकारात्मक रूप से हीं याद रखते हैं.
  • Crush का मतलब होता है ऐसा व्यक्ति जिसके प्रति मन में कोमल भावनाएँ हो. लेकिन साथ हीं उस व्यक्ति से हमेशा दूरी रही हो.
  • हर व्यक्ति को अपने crush को अपनी ताकत बना लेनी चाहिए.
  • अपने crush के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी हम जुटा हीं लेते हैं.

Quotes on Crush

  • एक व्यक्ति जिसका crush oहोता होता है उससे ज्यादा महत्व उसे दुनिया में कोई नहीं देता है.
  • हर व्यक्ति का अपने Crush के साथ ऐसा रिश्ता होता है, जो आत्मा से जुड़ा होता है.
  • सबसे अच्छी बात यह होती है कि Crush वाले रिश्ते में धोखा खाने की सम्भावना नहीं होती है.
  • सच्चे इबादत की कोई उम्र नहीं होती. जब तक सांसें चलती है, तब तक पल-पल इबादत होती है.
  • अपनों की भीड़ में कोई बिरला हीं अपना होता है
    दुनिया में दिल से दिल का रिश्ता अक्सर सपना होता है।
  • जहाँ श्रद्धा हो वहाँ हम खुद-ब-खुद झुक जाते हैं
    जहाँ हो अश्रद्धा वहीं तर्क-कुतर्क दिए जाते है.

Crush Status in Hindi Text

  • बीत जाती है उम्र लोगों से मिलते-मिलते
    लेकिन दिल में उतरे ऐसा शख्स नहीं मिलता.
  • दिल का एक कोना हमेशा crush के लिए reserve होता है.
  • अपना ना होकर भी वो अपना सा लगता है
  • मैं तुम्हें खोने से डरता हूँ जबकि मैं जानता हूँ तुम अब भी मेरे नहीं हो.
  • उसके सामने आते हीं ना जाने अब भी मैं क्यों नर्वस हो जाता हूँ.
  • तुम्हें सपनों में जितनी बार देखा है, उतना हकीकत में भी नहीं देखा.

Poem For Crush in Hindi

  • एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    दो आंखें जिनमें सिर्फ स्नेह भरे हों, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    जिन होंठों पर हो सिर्फ दुआ, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    जहां ना हो कोई चाह, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    एक-दूसरे की खुशी हो तसल्ली का आधार, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    नजदीकी या दूरी का ना पड़ता हो असर, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    दुनियादारी की ना हो जहाँ कोई बात, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    जो सिर्फ ताकत हीं रहे.. ना बने कभी कमजोरी, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    जहाँ आदर हो, और हो अपनापन, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    जहाँ ना हो शिकायत, सिर्फ हो कृतज्ञता, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    जहाँ अपनापन हो हकीकत में, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    जैसे होता है भक्त और भगवान का रिश्ता, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    जब कोई साथ ना हो तब हो साथ, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    जहाँ मदद भी हो तो उसका ना हो दिखावा, एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    दुनिया की बुराईयों से जो रहे दूर, दुनिया की अच्छाईयों से ज्यादा हो जो अच्छा
    एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए……. एक रिश्ता ऐसा होना चाहिए
    – Abhi

Crush Par Kavita

  • याद है मुझे
    तुम्हारा तब भी साथ होना, जब मैं भी नहीं था साथ मेरे…. याद है मुझे
    ख्वाब से निकल कर हर पल साथ चलना मेरे….. याद है मुझे
    कभी नहीं हुई थी बात तुमसे, लेकिन हर पल होती थी बात….. याद है मुझे
    कभी नहीं मिला तुमसे रूबरू, लेकिन अनगिनत बार मिला तुमसे…. याद है मुझे
    कभी कुछ नहीं चाहा, लेकिन तुमने दिया सबकुछ बिना दिए…. याद है मुझे
    ना कोई कामना, ना कोई चाह, फिर भी सब कुछ पा जाना….. याद है मुझे
    असफलता से अकेले मुझे सफलता की ओर मोड़ देना….. याद है मुझे
    मेरे हर बार गिरने पर तुम्हारा सहारा देकर उठा देना…. याद है मुझे
    मेरी ताकत, मेरी प्रेरणा बनकर, तुम्हारा जीत और सिर्फ जीत बनना…. याद है मुझे
    पास ना होकर भी दिन-रात हर पल, तेरा साथ रहना याद है मुझे…. याद है मुझे

Crush ke Liye Kavita

  • तुम साथ हो जो मेरे
    तुम साथ हो जो मेरे, नामुमकिन को मुमकिन बना लूँगा
    तुम साथ हो जो मेरे, पत्थरों पर भी फूल खिला लूँगा
    तुम साथ हो जो मेरे, सपनों को हकीकत में बदल दूंगा
    तुम साथ हो जो मेरे, सबसे आगे निकलकर दुनिया को दिखा दूंगा
    तुम साथ हो जो मेरे, जिंदगी को हर पल उत्साह से भर लूँगा
    तुम साथ हो जो मेरे, कमजोरियों को भी ताकत बना लूँगा
    तुम साथ हो जो मेरे, सारी दुनिया को अकेले हरा दूंगा
    तुम साथ हो जो मेरे, तेरी-मेरी जिंदगी को गर्व से भर दूंगा.

Poetry on Crush in Hindi

  • प्रेम की पहली पाती
    प्रेम की पहली पाती तेरे नाम लिख रहा हूँ
    ना जाने क्यों सब भूल तेरी ओर झुक रहा हूँ
    एक पल के लिए हीं, मेरे दिल की बात सुन लेना
    लगूँ प्यार के काबिल, तो अपना साथी चुन लेना
    थोड़ा समय मेरे साथ बिताना शुरू करो
    किसी बहाने से मेरे घर आना-जाना शुरू करो
    जितने नखरे करोगी, वो सब शौक से उठाऊंगा
    मैं तो बस तुम पर दिन-रात प्यार लुटाऊंगा
    एहसान होगा तुम्हारा, अगर ताउम्र मेरा साथ दोगी
    एहसान होगा तुम्हारा, अगर तुम मेरी ताकत बनोगी

Poem for Crush

  • अच्छा लगा
    पूरी दुनिया छोड़कर तेरा मेरा बन जाना अच्छा लगा।।।।
    बीच सड़क में तेरा मेरे हाथों को थाम लेना अच्छा लगा।।।
    मंदिर में जाकर तेरा मेरे लिए प्रार्थना करना मुझे अच्छा लगा।।।।।
    दूर से मुझे देखते हीं तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा।।।
    तेरा खुद चलकर मेरे इतने पास आना अच्छा लगा।।।
    मेरे लिए तेरा अपने दिल को बिछाना अच्छा लगा।।।।
    भरी महफिल में आंखों के इशारों से मुझसे तेरा बात करना अच्छा लगा।।।
    मेरे लिए तेरा खुली किताब बन जाना मुझे अच्छा लगा।

Crush पर कविता

  • जिस रास्ते से तुम
    जिस रास्ते से तुम रोज गुजरती थी, अब भी तुम्हें महसूस करता हूँ वहाँ
    तेरे बगल से गुजर जाने जैसा सुख अब हाँसिल होता है कहाँ
    मुझे याद हो तुम अब भी वैसे हीं, जब थी तुम बिल्कुल परी सी
    दिल भूल नहीं पाता उस पल को, जब तुम हंसती थी फुलझड़ी सी
    कभी हकीकत तो कभी कल्पना में अब भी तुम पास आ जाती हो
    कभी मेरी उलझनें सुलझाती हो, तो कभी मुझे सताती हो
    तुम्हारा साथ यकीन दिलाता है कि नामुमकिन कुछ भी नहीं है
    खुद पर भरोसा हो तो, हर मुश्किल के आगे कोई राह नई है
    तुम कसक नहीं, मेरी ना खत्म होने वाली ताकत बन गई हो
    दिल झुक जाता है खुद-ब-खुद जिसके आगे, ऐसी मूरत बन गई हो.

Lines for crush in Hindi

  • याद है अब भी
    उसके बालों का उसके कंधे को छूना, याद है अब भी
    उस फूल सी नाजुक लड़की का हंसना, याद है अब भी
    हौले-हौले से उसका चलना, याद है अब भी
    उसकी बोली सुन मेरा ख्वाब से जगना, याद है अब भी
    उसका बड़े सलीके से दुपट्टे को लेना, याद है अब भी
    सहेलियों के साथ उसका मचलना, याद है अब भी
    भीड़ से बचकर उसका निकलना, याद है अब भी
    उसका बोलना और मेरा चुपचाप सुनना, याद है अब भी
    उसके पास जाने का कोई ना कोई बहाना ढूढना, याद है अब भी
    उसके सामने आ जाने पर मेरा झिझकना, याद है अब भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *